छत्तीसगढ़
CM भूपेश बघेल ने पेश किया छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट, चुनावी साल में खोला पिटारा
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के आज पांचवें दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पेश कर दिया है। भूपेश बघेल ने अपने वर्तमान कार्यकाल का पांचवां बजट पेश किया है। बघेल ने साल 2023-24 के बजट में जनता के लिए पिटारा खोला है। इस बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए हर महीने 10 हजार रुपये के एलान की घोषणा की गई है। इसके साथ ही नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा का प्रस्ताव को बजट में रखा है।
भूपेश बघेल ने खोला जनता के लिए पिटारा
नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा का प्रस्ताव।
नए आत्मानंद स्कूल खोलने का प्रस्ताव।
ग्राम पटेलों का मानदेय अब 3000 रुपये किया गया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हर महीने 10 हजार रुपये।
बेरोजगारी भत्ते के लिए 250 करोड़ रुपये का प्रावधान।
होमगार्ड का भी मानदेय बढ़ाया गया।
निराश्रित पेंशन की राशि 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये किया गया।
स्कूलों में रसोइयों का मानदेय 1500 रुपये से बढ़ाकर अब 1800 रुपये किया गया।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 25000 रुपये सहायता राशि बढ़ाकर अब 50000 रुपये का प्रावधान किया गया है।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक पार्क की तर्ज पर शहरों में भी औद्योगिक पार्क बनाए जाएंगे।
23 नवीन महाविद्यालयों की स्थापना का प्रावधान।
राज्य रिसर्च फैलोशिप योजना प्रारंभ की जाएगी।
नवा रायपुर एयरपोर्ट के पास, एयरोसिटी के लिए 2 करोड़ का प्रावधान।
36 शासकीय ITI संस्थानों के लिए 100 करोड़ का प्रावधान।
मुख्यमंत्री धरोहर दर्शन योजना शुरू की जाएगी। योजना अंतर्गत विद्यार्थियों को राज्य संरक्षित धरोहरों का दर्शन कराया जाएगा।
इसके अलावा रायपुर एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी बनाया जाएगा।
प्राथमिक एवं उच्चतर शिक्षा के विकास के लिए 400 करोड़ का प्रावधान।
सड़कों के लिए 500 करोड़ का प्रावधान। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी परख सम्मान योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान।
भूपेश बघेल ने चुनावी साल में खोला पिटारा
बता दें कि भूपेश बघेल सरकार का यह पांचवा बजट है। चुनावी साल होने के चलते भूपेश बघेल ने इस बार जनता के लिए सरकारी खजाना खोल दिया है। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट भाषण के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया था। उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ मटडल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली, प्रदेश कि प्रगति हमारा संकल्प है।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ सरकार सभी समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है: विष्णु देव साय
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय बीते दिन कोरबा के सतनामी कल्याण समिति की तरफ से आयोजित 3 दिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए। यहां सीएम विष्णुदेव साय ने करीब 90 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने सतनामी समाज को रियायती दर पर जमीन अलॉट करने की ऐलान किया है।
समारोह को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि बाबा गुरुघासीदास जी एक महान संत थे। उनके मनखे-मनखे एक समान का संदेश आज भी मनुष्य को एक दूसरे से जोड़ने का काम कर रहा है। उन्होंने यह भी उनकी सरकार सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाएगी।
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास के आशीर्वाद के साथ हमारी सरकार सभी के सहयोग से छत्तीसगढ़ को विकसित प्रदेश बनाएंगे। इस दौरान सीएम साय ने समाज को एजुकेशन सेक्टर में आगे बढ़ने, एकजुट रहने और छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए विकास की रास्ते पर चलने के लिए कहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि आज वह बाबा गुरुघासी दास की जयंती पर राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना का मौका मिल रहा है। सीएम साय ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबको साथ लेकर आगे चलते हैं। छत्तीसगढ़ की सरकार भी सभी समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक3 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता