छत्तीसगढ़
CM भूपेश बघेल ने पेश किया छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट, चुनावी साल में खोला पिटारा
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के आज पांचवें दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट पेश कर दिया है। भूपेश बघेल ने अपने वर्तमान कार्यकाल का पांचवां बजट पेश किया है। बघेल ने साल 2023-24 के बजट में जनता के लिए पिटारा खोला है। इस बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए हर महीने 10 हजार रुपये के एलान की घोषणा की गई है। इसके साथ ही नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा का प्रस्ताव को बजट में रखा है।
भूपेश बघेल ने खोला जनता के लिए पिटारा
नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो सेवा का प्रस्ताव।
नए आत्मानंद स्कूल खोलने का प्रस्ताव।
ग्राम पटेलों का मानदेय अब 3000 रुपये किया गया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हर महीने 10 हजार रुपये।
बेरोजगारी भत्ते के लिए 250 करोड़ रुपये का प्रावधान।
होमगार्ड का भी मानदेय बढ़ाया गया।
निराश्रित पेंशन की राशि 300 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये किया गया।
स्कूलों में रसोइयों का मानदेय 1500 रुपये से बढ़ाकर अब 1800 रुपये किया गया।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 25000 रुपये सहायता राशि बढ़ाकर अब 50000 रुपये का प्रावधान किया गया है।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिक पार्क की तर्ज पर शहरों में भी औद्योगिक पार्क बनाए जाएंगे।
23 नवीन महाविद्यालयों की स्थापना का प्रावधान।
राज्य रिसर्च फैलोशिप योजना प्रारंभ की जाएगी।
नवा रायपुर एयरपोर्ट के पास, एयरोसिटी के लिए 2 करोड़ का प्रावधान।
36 शासकीय ITI संस्थानों के लिए 100 करोड़ का प्रावधान।
मुख्यमंत्री धरोहर दर्शन योजना शुरू की जाएगी। योजना अंतर्गत विद्यार्थियों को राज्य संरक्षित धरोहरों का दर्शन कराया जाएगा।
इसके अलावा रायपुर एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी बनाया जाएगा।
प्राथमिक एवं उच्चतर शिक्षा के विकास के लिए 400 करोड़ का प्रावधान।
सड़कों के लिए 500 करोड़ का प्रावधान। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी परख सम्मान योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान।
भूपेश बघेल ने चुनावी साल में खोला पिटारा
बता दें कि भूपेश बघेल सरकार का यह पांचवा बजट है। चुनावी साल होने के चलते भूपेश बघेल ने इस बार जनता के लिए सरकारी खजाना खोल दिया है। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट भाषण के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया था। उन्होंने कहा था कि छत्तीसगढ़ मटडल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली, प्रदेश कि प्रगति हमारा संकल्प है।
छत्तीसगढ़
बस्तर में हम नक्सलवाद को वर्ष 2026 तक समूल नष्ट करने का लिया संकल्प – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को बस्तर दौरे पर थे। बस्तर दौरे के बाद सीएम रात में अचानक जवानों से मुलाकात करने के लिए सीआरपीएफ के कैंप में पहुंचे। सीएम ने जवानों के साथ एक रात कैंप में बताई। सीएम ने सीआरपीएफ के जवानों से कहा कि पिछले 11 महीनों के दौरान आप लोगों ने जिस तरह नक्सली आतंक को खत्म करने की दिशा में ऐतिहासिक सफलताएं हासिल की हैं, उसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। आप लोग परिवार से दूर रहकर और सुख-सुविधाओं को त्याग कर बस्तर के विकास में जो योगदान दे रहे हैं, उससे आप लोगों ने यहां के जनजातीय समुदायों के हृदय में अपने लिए हमेशा हमेशा के लिए जगह बना ली है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के अचानक सीआरपीएफ कैंप पहुंचने पर आश्चर्यमिश्रित खुशी के साथ ही जवानों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने सुरक्षा बलों के जवानों से आत्मीयतापूर्वक संवाद करते हुए कहा कि जब मैं बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में चित्रकोट आया था, तो मेरी बड़ी इच्छा थी कि मैं आप सब जवानों से मिलूं। पिछले 11 महीनों में छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर जो सफलता मिली है, उसमें आप सभी का अत्यधिक महत्वपूर्ण योगदान है। मैं आप सभी के साहस को नमन करता हूं। नक्सल अभियान में आप सभी को जो सफलता मिल रही है, उसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जब भी मेरी मुलाकात होती है तो वे नक्सल अभियान में छत्तीसगढ़ को मिल रही सफलता का जिक्र जरूर करते हैं। गृह मंत्री अमित शाह का नक्सल ऑपरेशन में सतत मार्गदर्शन और सहयोग मिलते रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बस्तर में हमने नक्सलवाद को वर्ष 2026 तक समूल नष्ट करने का संकल्प लिया है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का भी यही संदेश है।
-
नेशनल2 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
खेल-कूद3 days ago
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
प्रादेशिक2 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन2 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो2 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड1 day ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ