Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्य राज्य

PM के कार्यक्रम से हटाया गया CM गहलोत का भाषण? आरोपों पर PMO ने दिया जवाब

Published

on

CM Gehlot speech removed from PM program

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुरुवार को राजस्थान में कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया, लेकिन इससे पहले ही राज्य के सीएम अशोक गहलोत ने इस पर सियासत शुरू कर दी। दरअसल, पीएम मोदी आज सीकर में एक कार्यक्रम में शामिल हुए, पहले इस कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत को भी शामिल होना था, लेकिन किसी कारण से वह इसमें शामिल नहीं हो पाए। इस पर अब राजनीति तेज हो गई है।

सीएम गहलोत ने पीएम पर कसा तंज

इसे लेकर सीएम ने पहले ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा था, जिसपर अब प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) का बयान सामने आया है। सीएम ने कहा था, आपने (PMO) मेरा तीन मिनट का कार्यक्रम हटा दिया, जिस वजह से मैं कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाऊंगा।

PMO ने सीएम को दिया जवाब

इस पर PMO ने जवाब देते हुए कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार, आपको विधिवत आमंत्रित किया गया है और आपका भाषण भी निर्धारित किया गया था, लेकिन आपके कार्यालय ने कहा कि आप शामिल नहीं हो पाएंगे। पीएम की पिछली यात्राओं के दौरान भी आपको हमेशा आमंत्रित किया गया है। और आपने अपनी उपस्थिति से उन कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाई है। आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपका स्वागत है। विकास कार्यों के शिलापट्ट पर भी आपका नाम है।

सीएम ने पीएमओ पर लगाया था आरोप

इससे पहले, सीएम गहलोत ने ट्वीट किया माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, आज आप राजस्थान पधार रहे हैं। आपके कार्यालय पीएमओ ने मेरा पूर्व निर्धारित तीन मिनट का संबोधन कार्यक्रम से हटा दिया है, इसलिए मैं आपका भाषण के माध्यम से स्वागत नहीं कर सकूंगा। अतः मैं इस ट्वीट के माध्यम से आपका राजस्थान में तहेदिल से स्वागत करता हूं।

PMO के ट्वीट का गहलोत ने दिया जवाब

वहीं, PMO के जवाब पर सीएम गहलोत ने फिर ट्वीट किया और लिखा कि PMO द्वारा मेरे ट्वीट पर संज्ञान लिया, लेकिन शायद उन्हें भी तथ्यों से अवगत नहीं करवाया गया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से भेजे गए प्रस्तावित मिनट टू मिनट कार्यक्रम में मेरा संबोधन रखा गया था। कल रात को मुझे पुन: अवगत करवाया गया कि मेरा संबोधन नहीं होगा।

सीएम गहलोत ने कहा मेरे कार्यालय ने भारत सरकार को अवगत करवाया था कि डॉक्टर्स की राय के अनुसार पैर में लगी चोट के कारण मैं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम में शामिल रहूंगा एवं मेरे मंत्रीगण कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।

राजस्थान में पीएम मोदी का कार्यक्रम

बता दें कि पीएम मोदी ने आज राजस्थान में कई विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने आज किसानों के खाते में पैसे ट्रांसफर किया। पीएम मोदी का पिछले नौ महीने में ये राजस्थान का आठवां दौरा है।

Continue Reading

अन्य राज्य

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई पावन डुबकी

Published

on

Loading

महाकुम्भनगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार देर रात महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे। सुबह बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम घाट पर पावन डुबकी लगाने के बाद मां गंगे की पूजा अर्चना, भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री ने मां गंगे की आरती की और बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने महाकुम्भ के महाआयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें इस आयोजन के कुशल संचालन के लिए बधाई दी।

इससे पहले, मुख्यमंत्री शर्मा का शनिवार देर रात प्रयागराज एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में बने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की।

Continue Reading

Trending