Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सीएम नीतीश कुमार ने वैभव सूर्यवंशी को किया सम्मानित, भविष्य के लिए दीं शुभकामनाएं

Published

on

Loading

पटना़। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर अंडर 19 में शानदार प्रदर्शन करने वाले और आईपीएल में सबसे कम उम्र के करोड़पति बने 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की। सीएम नीतीश कुमार ने उन्हों शॉल देकर सम्मानित किया। इस दौरान सूर्यवंशी के पिता संजीव के अलावा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा मौजूद रहे। सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ में खरीदा है।

मुख्यमंत्री ने वैभव को शाबाशी देते हुए भविष्य में ऐसे ही बेहतर प्रदर्शन करते रहने की शुभकामनाएं दीं। नीतीश कुमार ने इस मौके पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को भी शॉल देकर सम्मानित किया। उन्होंने अध्यक्ष को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीसीए ने ऐसे टैलेंट को सामने ला कर बिहार को गौरवान्वित किया है. बीसीए ऐसे ही निरंतर प्रयासरत रहे हमारी शुभकामनाएं साथ है। सरकार सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों के भविष्य के लिए हमेशा बेहतर प्रयास करती रहेगी।

वैभव सूर्यवंशी ने पूरी दुनिया में अपना डंका बजा दिया है। महज 13 साल की उम्र में वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 एशिया कप में भारत के लिए बैक टू बैक दो फिफ्टी जड़ते हुए सबका दिल जीत लिया। इससे पहले वैभव ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ यूथ टेस्ट मैच में 13 साल 188 दिन की कम उम्र में ही सबसे युवा इंटरनेशनल शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आइपीएल के मेगा एक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को एक करोड़ 10 लाख में खरीदा है।

Continue Reading

प्रादेशिक

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा बिहार का मोकामा, बाहुबली नेता अनंत सिंह पर FIR दर्ज

Published

on

Loading

मोकामा। बिहार का मोकामा का नौरंगा-जलालपुर गांव बुधवार को अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। इलाके में दो समूहों के बीच गोलीबारी हुई जिसमें बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह बाल-बाल बच गए। इस गोलीबारी में अनंत सिंह को कोई चोट नहीं आई है लेकिन पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद नौरंगा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस द्वारा अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। हालांकि, पुलिस ने गैंगवार की संभावना से इनकार किया है। अब इस पूरी घटना को लेकर पुलिस की ओर से FIR दर्ज कर ली गई है।

अनंत सिंह पर भी FIR

मोकामा में अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के द्वारा की गई फायरिंग के मामले में पुलिस द्वारा एक्शन लिया गया है। पुलिस ने कुल तीन एफआईआर दर्ज की गई है। एक एफआईआर में मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर भी मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने क्या बताया?

पूर्व विधायक अनंत सिंह पर फायरिंग के मामले में पुलिस का बयान भी सामने आया है। पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया- “पुलिस को जानकारी मिली कि मोकामाके पचमला क्षेत्र के नौरंगा गांव में दो गिरोहों के बीच गोलीबारी की घटना हुई है। पुलिस की एक टीम शाम को तुरंत मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक गिरोह वहां से फरार हो गया था। इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। एफएसएल टीम मौके पर मौजूद है और जांच कर रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया है कि करीब पंद्रह राउंड गोली चली, लेकिन घटनास्थल का निरीक्षण करने पर केवल तीन राउंड कारतूस मिले हैं। आगे की जांच जारी है।”

अनंत सिंह क्या बोले?

पूरी घटना को लेकर अनंत सिंह ने भी बयान दिया है। अनंत सिंह ने कहा कि गांव के कुछ गरीब लोग उनसे मिले थे और उन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ प्रभावशाली लोगों ने उन्हें उनके घरों से बाहर निकाल दिया तथा उनके घरों पर ताला भी लगा दिया है। अनंत सिंह ने कहा- “मैं शाम को गांव गया और अपने समर्थकों से ताले खोलने को कहा। मैंने अपने लोगों से उन लोगों को बुलाने को भी कहा जिन्होंने गरीब लोगों के घरों में जबरन ताले लगा दिए थे। जब मेरे लोग सोनू-मोनू (ग्रामीण) के घर पहुंचे तो उन पर हमला कर दिया गया। सोनू-मोनू के समर्थकों ने गोलीबारी शुरू कर दी। मेरे लोगों ने भी जवाबी कार्रवाई की।” अनंत सिंह ने दावा किया है कि उनके एक समर्थक को गोली लगी है और वह अस्पताल में भर्ती है।

Continue Reading

Trending