छत्तीसगढ़
सीएम विष्णु देव साय ने एक कार्यक्रम में महिला उद्यमियों को किया सम्मानित
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को एक कार्यक्रम में महिला उद्यमियों को सम्मानित किया। नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के नगरीय निकाय क्षेत्र से बड़ी संख्या में माताएं-बहनें आईं, जिन्होंने स्ट्रीट वेंडर्स के रूप में काम कर समाज में अच्छा योगदान दिया है।
कार्यक्रम के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह कार्यक्रम एक बहुत ही महत्वपूर्ण अवसर है, जिसमें उन सभी महिलाओं को सम्मानित कर रहे हैं जिन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अपना योगदान दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अभिनव योजना के तहत, बिना ब्याज और बिना गारंटी के लोन की सुविधा प्रदान की जाती है। इस योजना में सरकार खुद गारंटी देती है और जो महिलाएं अच्छा काम करती हैं, उन्हें और बड़ा लोन मिलता है।
उन्होंने बताया कि यह योजना छत्तीसगढ़ में एक आर्थिक क्रांति का रूप ले चुकी है और प्रदेश की महिलाएं इसके माध्यम से न केवल अपनी स्थिति मजबूत कर रही हैं, बल्कि समाज में भी एक नया उदाहरण पेश कर रही हैं। केंद्रीय कैबिनेट से ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को मंजूरी मिलने पर उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही अच्छा कदम है, जो देश के विकास के लिए लाभकारी साबित होगा। इससे समय की बचत होगी और पैसे की भी बचत होगी। यदि यह योजना लागू होती है तो इससे देश का कल्याण होगा।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 17 नक्सलियों को किया ढेर
बीजापुर। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने बीजापुर में जारी एक मुठभेड़ में 17 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ सुबह करीब नौ बजे दक्षिण बीजापुर के जंगल में हुई। शाम तक रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।
यह मुठभेड़ बीजापुर के पुजारी कांकेर, मारुरबाका और तेलंगाना सीमा से सटे इलाकों में हुई। जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब नौ बजे डीआरजी बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा की संयुक्त टीम, कोबरा बटालियन और सीआरपीएफ की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी।
सुरक्षाबलों ने माओवादियों के बड़े कैडरों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद डीआरजी बीजापुर, डीआरजी सुकमा, डीआरजी दंतेवाड़ा, कोबरा 204, 205, 206, 208, 210 और केरिपु 229 बटालियन की संयुक्त टीम के साथ यह ऑपरेशन शुरू किया था।
बीजापुर जिले में गुरुवार को ही नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट में सीआरपीएफ की कोबरा इकाई के दो कमांडो घायल हो गए। यह घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र में तड़के उस समय हुई जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम क्षेत्र में एक अभियान पर निकली थी।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल1 day ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
खेल-कूद2 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान