प्रादेशिक
कोरोना पर जीत की ओर बढ़ रहा यूपी, योगी सरकार की 3टी नीति से लगातार कम हो रहे हैं केस
लखनऊ। कोरोना पर जीत की ओर बढ़ रहा उत्तर प्रदेश रोज नए मुकाम हासिल कर रहा है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में केवल 96 नए केस ही सामने आए हैं। 25 करोड़ की आबादी वाले राज्य में यूपी मॉडल से कोरोना समाप्ति की ओर पहुंच चुका है। यहां नए केसों की संख्या 100 से भी कम हो गई है, जबकि दूसरे राज्यों और कई देशों में रोज यूपी से कई गुना ज्यादा नए केस आ रहे हैं। यूपी से आधी या फिर एक तिहाई आबादी वाले राज्यों में हजारों की संख्या में रोज नए केस मिल रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में केरल में 12,220, महाराष्ट्र में 8,535, तमिलनाडु में 2775, आंध्र प्रदेश में 2665 और ओडिशा में 2282 नए केस आए हैं।
सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य होने के बाद भी कोरोना की दूसरी लहर पर तेजी से नियंत्रण करने में यूपी ने बड़ी सफलता पाई है। करीब सवा 02 माह से रोज केस घट रहे हैं। यूपी में कुल एक्टिव केस घटकर 1576 तक पहुंच चुके हैं। बेहतर कोविड प्रबंधन की वजह से यूपी में पिछले 24 घंटे में 2,28,866 नमूनों की जांच की गई है और और 112 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। यूपी में रिकवरी रेट 98.6 फीसदी और कुल पॉजिटिविटी दर 2.81 फीसदी हो गई है।
यूपी की एक तिहाई जनसंख्या वाले कई राज्य टीकाकरण में भी पीछे
यूपी में सर्वाधिक 3 करोड़ से अधिक लोगों को पहला डोज लग चुका है जबकि केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाड़, आंध्र प्रदेश और ओडिसा में टीकाकरण में भी काफी पीछे हैं। इन सभी राज्यों की जनसंख्या उत्तर प्रदेश से एक तिहाई होने के बावजूद भी यहां कोविड पर नियंत्रण की गति काफी धीमी है। गौरतलब है कि यूपी ने 11 जुलाई तक सर्वाधिक नमूनों 6,08,45,909 की जांच की और लोगों को रिकॉर्ड कुल 3,71,82,293 डोज टीके के लगाए गये। 18 साल से अधिक के लोगों को 1,30,23,133 और 45 साल से अधिक के लोगों को 2,08,47,931 डोज टीके के लगे हैं।
बेहतर कोविड प्रबंधन से यूपी रोज पा रहा नई सफलता
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट के साथ आंशिक कोरोना कर्फ्यू और टीकाकरण का नतीजा है कि आबादी के हिसाब से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद यूपी कुल सक्रिय मामलों में देश में 21 वें नंबर पर पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश में केस न्यूनतम होने के बावजूद जांच बढ़ रही है और सर्वाधिक टीका भी लगाया जा रहा है। सर्वाधिक जांच और टीका लगाने वाले उत्तर प्रदेश में कासगंज, अलीगढ़ और श्रावस्ती कोरोना मुक्त हो चुके हैं और 42 जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है। 31 जिलों में एक और दो जिले में दो अंकों में नए केस ही सामने आए हैं। जबकि दूसरे राज्यों में यूपी से कई गुना ज्यादा केस सामने आ रहे हैं।
उत्तराखंड
सीएम धामी ने देहरादून में कुल 188.07 करोड़ रुपए की 74 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को चार जगहों पर इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन, दो ‘ऑटोमेटेड पार्किंग’ और एक भूतल पार्किंग सहित देहरादून में कुल 188.07 करोड़ रुपए की 74 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने इससे संबंधित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देहरादून शहर में भीड़-भाड़ वाले स्थानों के लिए लगभग 11 करोड़ रुपए की लागत से दो ‘ऑटोमेटेड पार्किंग’ और एक भूतल पार्किंग बनने से लोगों को यातायात जाम से राहत मिलेगी व समय और संसाधन की भी बचत होगी।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के तहत देश के पांच सबसे अच्छे शहरों में देहरादून को शामिल किए जाने का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून को वायु प्रदूषण से मुक्त बनाए रखने के संकल्प के साथ शहर में चार ‘इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन’ का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने बताया कि सात अन्य स्थानों पर भी ‘इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन’ स्थापित करने की प्रक्रिया जारी है। धामी ने कहा, ‘इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन’ के माध्यम से एक ओर जहां शहरवासियों को अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा मिलेगी, वहीं पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को भी बल मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रविवार से चलाए गए तीन बचाव एवं पुनर्वास वाहन शहर में भीख मांगने वाले बच्चों के पुनर्वास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और सहयोग से राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए लगातार कार्य किये जा रहे हैं।
इस संबंध में उन्होंने देहरादून स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत ‘स्मार्ट टॉयलेट्स’ और ‘स्मार्ट वाटर मैनेजमेंट’ की शुरुआत का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट स्कूलों की स्थापना करने के साथ ही शहर में लैंसडाउन चौक पर 650 पाठकों की क्षमता वाली अत्याधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण किया गया है जबकि शहर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक3 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में सीएनजी ट्रक में ब्लास्ट, 10 जिंदा जले, 40 झुलसे
-
खेल-कूद3 days ago
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह