Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

मध्य प्रदेश में 29 सीटों पर सीएम योगी ने किया था प्रचार, 22 पर खिला कमल

Published

on

Loading

लखनऊ| चार राज्यों में से भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान) में कमाल कर दिया। मध्य प्रदेश में जहां फिर से भाजपा की सरकार बनी, वहीं राजस्थान व छत्तीसगढ़ में जनता ने हाथ का साथ जोड़ दिया। यहां भी कमल ने कमाल कर दिया। वहीं इन राज्यों में कमल खिलाने की अपील करने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे। उन्होंने इन राज्यों में 57 रैलियां व रोड शो किया।

मध्य प्रदेश में भी योगी आदित्यनाथ ने की अपील

मध्य प्रदेश में विकास की बदौलत भाजपा सरकार की वापसी हुई। यहां यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चार दिन में 16 रैली की और 29 प्रत्याशियों के लिए कमल खिलाने का अनुरोध किया था। रविवार को जब चुनाव परिणाम आया तो 22 सीटों पर कमल खिला।
शुजालपुर-इंद्र सिंह परमार- जीत
कालापीपल- घनश्याम चंद्रवंशी- जीत
खातेगांव-आशीष गोविंद शर्मा- जीत
सोनकच्छ- राजेश सोनकर- जीत
बागली- मुरली भवरा- जीत
नरसिंहपुर-प्रहलाद सिंह पटेल- जीत
गाडरवाला-राव उदय प्रताप सिंह- जीत
तेंदुखेड़ा-विश्वनाथ सिंह पटेल- जीत
गोटेगांव-महेंद्र नागेश- जीत
पन्ना- बृजेंद्र प्रताप सिंह- जीत
उदयपुरा- नरेंद्र शिवाजी पटेल- जीत
भोजपुरा- सुरेंद्र पटवा- जीत
सांची-डॉ. प्रभुराम चौधरी- जीत
राजनगर- अरविंद पटेरिया- जीत
चंदला- दिलीप अहिरवार- जीत
भिंड- नरेंद्र सिंह कुशवाहा- जीत
ग्वालियर साउथ-नारायण सिंह कुशवाहा- जीत
ग्वालियर-प्रद्युम्न सिंह तोमर- जीत
पवई-प्रहलाद लोधी- जीत
मुंगावली- बृजेंद्र सिंह यादव- जीत
चंदेरी-जगन्नाथ सिंह रघुवंशी- जीत
बैरसिया-विष्णु खत्री- जीत

कार्यकताओं की बदौलत राजस्थान में भाजपा की सत्ता वापसी

राजस्थान में अशोक गहलोत को हराने और भाजपा सरकार की सत्ता वापसी के लिए कार्यकर्ताओं ने काफी पसीना बहाया। यहां कार्यकर्ता के रूप में योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे। जिन सीटों पर यूपी के मुख्यमंत्री पहुंचे, वहां का रिजल्ट…

केकड़ी-शत्रुघ्न गौतम- जीत
पुष्कर-सुरेश सिंह रावत-जीत
सांगोद- हीरालाल नागर- जीत
आहोर- छगन सिंह राजपुरोहित- जीत
सिवाना- हमीर सिंह भायल– जीत
कठुमर-रमेश खिंची- जीत
लालासोट-रामबिलास मीना- जीत
वल्लभ नगर-उदयलाल डांगी- जीत
शाहपुरा- लालाराम बैरवा- जीत
सहाड़ा- लादूलाल पितलिया- जीत
मांडल- उदयलाल भड़ाना- जीत
जोधपुर शहर-अतुल भंसाली- जीत
सूरसागर-देवेंद्र जोशी- जीत
तिजारा-बालकनाथ- जीत
झोटवाड़ा-कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़- जीत

छत्तीसगढ़ में भी दो दिन की थी रैली
छत्तीसगढ़ में भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो दिन रैली की थी। चुनावों में जिन सीटों पर उन्होंने प्रचार किया, उसमें पंडरिया से भावना बोहरा, कवर्धा से विजय शर्मा व राजनांदगांव से डॉ. रमन सिंह ने चुनाव में जीत दर्ज कर ली। वहीं साजा से ईश्वर साहू भी विधानसभा पहुंचने में सफल रहे।
———————
तेलंगाना में भाजपा की सीटें बढ़ीं और दिल भी जीता
तेलंगाना में इस बार भाजपा ने अभूतपूर्व प्रदर्शन किया।
पिछली बार तेलंगाना में भाजपा ने एक सीट जीती थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यहां भाजपा की सीटें भी इस चुनाव में बढ़ीं। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस सीट से चुनाव प्रचार का आगाज किया, उस सीरपुर से डॉ. पलवई हरीश बाबू जीते। इसके अलावा घोषा महाल से टी. राजा सिंह ने भी जीत हासिल की।

Continue Reading

नेशनल

महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा, आग लगने की अफवाह फैलने पर कई यात्री ट्रेन से कूदे, 11 की मौत, 40 से अधिक घायल

Published

on

Loading

जलगांव। महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली जिससे कई यात्री ट्रेन से कूद गए, दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन से कटकर कई लोगों की मौत हो गई है। रेलवे के अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चेन खींचने के बाद पटरी पर उतरे दूसरी ट्रेन के यात्रियों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई, जिससे कई यात्रियों की मौत हो गई। आधिकारिक बयान के मुताबिक अबतक 11 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है और 40 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

ये ट्रेन रुकी हुई थी लोग बाहर थे। आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूद गए और इस दौरान दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से 8 यात्रियों की मौत हो गई। रेलवे के बड़े अधिकारी जलगांव रवाना हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन लखनऊ छोटी लाईन से मुंबई जाती है।

Continue Reading

Trending