Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

मऊ दंगों में असलहा लहराने वाले आज व्हील चेयर पर जान की भीख मांग रहे: सीएम योगी

Published

on

CM Yogi in ghosi by election

Loading

मऊ। उप्र घोसी विधानसभा उपचुनाव के रण में सीएम योगी आदित्यनाथ उतरे। उन्होंने पार्टी उम्मीदवार और पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान के लिए वोट मांगा। घोसी की जनता से उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया के जाल में न फंसने की अपील की। उन्होंने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. को छलावा करार दिया।

सीएम योगी कहा कि परिवार को बचाने के लिए लोग एकजुट हुए हैं। ऐसे गठबंधन से देश और राज्य को कोई फायदा नहीं होगा। घोसी की जनता से उन्होंने पार्टी उम्मीदवार को जीत दिलाने की अपील की। घोसी उप चुनाव के मैदान में उतरे सीएम योगी ने मुख्तार अंसारी को भी निशाने पर लिया।

मऊ दंगों का किया जिक्र, मुख्तार पर निशाना

चुनाव के महत्व को समझाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि घोसी का उप चुनाव महत्वपूर्ण है। इसका महत्व वही समझ पाएंगे जिन्होंने 2005 में हुए मऊ के दंगों को नजदीक से महसूस किया होगा। उन्होंने कहा तत्कालीन सपा सरकार में दंगाई खुलेआम असलहे लहराते हुए निर्दोषों की हत्या कर रहे थे। उस वक्त न तो केंद्र की कांग्रेस सरकार कुछ बोली, न ही राज्य की सपा सरकार कुछ कर पाई थी।

सीएम योगी ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि मऊ में हुए 2005 के दंगों के वक्त मैं गोरखपुर से सांसद था, तब दंगाबाजों के खिलाफ लड़ने के लिए मैं ही गोरखपुर से चला था। माफिया मुख्तार अंसारी का नाम लिए बिना हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद असलहा लहराने वाले, एके-47 लेकर चलने वाले माफिया आज व्हील चेयर पर अपनी जान की भीख मांगते हुए दिखाई देते हैं।

जमीन पर कब्जा किया तो बुलडोजर तैयार

सीएम योगी ने कानून व्यवस्था को लेकर भी बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज किसी गरीब की जमीन कोई कब्जा नहीं कर सकता। अगर अवैध कब्जा कर लिया तो बुलडोजर भी तैयार है। प्रदेश में आज कानून का राज है। कोई भी कानून के ऊपर नहीं जा सकता है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पीएम नरेंद्र मोदी के सबका विकास के नारे के साथ चल रही है। हमने प्रदेश में 55 लाख आवासों का निर्माण कराया है। गैस सिलेंडर में 200 रुपए की सब्सिडी दी गई है। उन्होंने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि दंगाई आज पीएम मोदी को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी इस रणनीति को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री का किया जिक्र

उप चुनाव के मैदान में उतरे सीएम योगी ने कहा कि पूरी दुनिया आज केवल एक ही नेता की ओर देखती है। दुनिया के किसी भी कोने में संकट आने पर लोग आज केवल प्रधानमंत्री मोदी की तरफ आशा भरी निगाहों से देखते हैं। मोदी जी की पहल पर ही हर समस्या का समाधान निकलता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने वैश्विक पटल पर भारत का सिर ऊंचा किया है।

विपक्षी गठबंधन पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि चाचा-भतीजा की सरकार के लोग परिवार के हित के लिए एकजुट हो रहे हैं। उनकी मंशा को हमें समझना होगा। सीएम योगी ने कहा कि रामभक्तों पर गोली चलवाने आज किस प्रकार की बात कर रहे हैं, देख रहे हैं। उन्होंने इसके पीछे वोट बैंक की पॉलिटिक्स को जिम्मेदार बताया।

उन्होंने कहा कि आज जब दुनिया आगे बढ़ रही है तो अल्पसंख्यकों को पीछे धकेलने का प्रयास किया जा रहा है। हमारी सरकार ने सभी वर्ग का उत्थान बिना भेदभाव के किया है। हर योजना का लाभ सभी वर्गों को मिला है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

लखनऊ बैंक लूट का आरोपी एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार, 42 लॉकर तोड़कर बैंक में की थी चोरी

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनकाउंटर के बाद लखनऊ बैंक लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। आरोपी ने एक दिन पहले 42 लॉकर तोड़कर बैंक में चोरी की थी। चोरी की घटना के बाद पुलिस ने बताया था कि लगभग चार लोग दीवार काटकर बैंक के अंदर घुसे थे और चोरी को अंजाम दिया। हालांकि, फिलहाल एक ही आरोपी पकड़ा गया है, लेकिन पूछताछ में अन्य चोरों के बारे में जानकारी मिल सकती है।

मामला लखनऊ के चिनहट का है। यहां मटियारी क्षेत्र के ओवरसीज बैंक में शनिवार रात सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया गया। अपराधियों ने बगल के खाली प्लॉट से दीवार काटकर बैंक में घुसने का रास्ता बनाया। पुलिस के मुताबिक, करीब चार लोग बैंक की दीवार काटकर उसमें दाखिल हुए। अपराधियों ने बैंक के भीतर जाकर लॉकर तोड़े और उसमें रखा सामान साथ ले गए। कुल 90 में से 42 लॉकर टूटे मिले। सोना-चांदी कितना गया, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। हालांकि, बैंक में रखा हुआ 12 लाख रुपये का कैश सुरक्षित है।

बैंक का अलार्म सिस्टम खराब था

घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि बैंक का अलार्म सिस्टम खराब था, जो घटना के समय काम नहीं कर रहा था। इसके अलावा बैंक में सुरक्षा गार्ड भी तैनात नहीं था, जिससे अपराधियों को आसानी से अपनी वारदात को अंजाम देने का मौका मिल गया। बैंक के सुरक्षा इंतजामों की इस खामी पर सवाल उठ रहे हैं और इसे लेकर अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि चोरों को पहले से ही सिक्योरिटी गार्ड न होने और अलार्म सिस्टम खराब होने की जानकारी थी। इसी वजह से उन्होंने आसानी से इस घटना को अंजाम दिया।

पुलिस टीमें और क्राइम टीम तैनात

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे। इसके अलावा डॉग स्क्वायड भी घटना स्थल पर जांच के लिए भेजा गया। पुलिस ने बैंक के आस-पास के इलाके में अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है और कई सुराग जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने खुलासे के लिए 6 टीमें और एक क्राइम टीम को मौके पर तैनात किया है।

 

 

 

Continue Reading

Trending