मुख्य समाचार
सपा करती है तमंचे की खेती, चलता रहेगा बुलडोजर: सीएम योगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की लाल टोपी मुजफ्फरनगर दंगों में मारे गए हिंदुओं और अयोध्या में रामभक्तों के खून से रंगी हुई है। सपा गठबंधन को वोट देने का मतलब मुजफ्फरनगर दंगों में मारे गए बेगुनाहों का अपमान है। यह लोग न बेटियों को सुरक्षा दे सकते हैं न किसान को मान। शनिवार को बागपत में जनता से सीधा संवाद करते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा के राज में विकास के नाम पर केवल कब्रिस्तानों की चहारदीवारें ही बनीं। एयरपोर्ट, हाइवे, मेडिकल कॉलेज और गरीबों के घर बनाना अभी इनका एजेंडा रहा ही नहीं। माफियाओं, आतंकियों को शरण देना, उनसे गरीबों का पैसा लुटवाना, यूपी में दंगे करवाना सपा का काम रहा है। इस बार भी इन लोगों ने गुंडों-अपराधियों और तालिबानी मानसिकता वालों को अपना प्रत्याशी बनाया है। इनका कैराना का प्रत्याशी तो धमकी देता है, लगता है इनकी गर्मी अभी गई नहीं है।
बड़ौत में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसमर्थन की अपील करते हुए योगी ने कहा कि 2012 से 2017 के काल में समाजवादियों ने जो किया, उसे कोई स्वाभिमानी भूल नहीं सकता है और भूलना भी नहीं चाहिए। यह उत्तर प्रदेश के लिए अंधकार का समय था। बागपत में आयोजित दो अलग-अलग प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रमों में सीएम योगी ने सपा, बसपा और कांग्रेस की पिछली सरकारों को उत्तर प्रदेश की बदहाली का जिम्मेदार बताया तो वर्तमान भाजपा सरकार के काम भी गिनाए। लोगों से सीधा संवाद करते हुए उन्होंने कहा ‘कौन भूल सकता है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की स्थिति क्या थी। लोग घरों से पलायन कर रहे थे, बहन बेटियों की सुरक्षा खतरे में थी, वो स्कूल नहीं जा पाती थीं और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव कहते हैं कि “लड़कों से गलती हो जाती है”। यह इनका सुरक्षा का मॉडल है। आज किसी की मजाल है कि कोई बहन-बेटियों को नजर उठा कर भी देख ले।
“तब कांवड़ यात्रा पर होते थे हमले, अब तो कहना ही क्या!”
छपरौली में जनता से संवाद करते हुए सीएम ने कहा कि समाजवादी पार्टी तमंचों की फैक्ट्री लगवाती थी, हम प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर बनवा रहे हैं। अब यहां की बनी तोप पाकिस्तान की छाती पर मूंग दलेगी। स्थानीय पूरा महादेव के पवित्र धाम को नमन करते हुए योगी ने कांवड़ यात्रा का भी जिक्र किया। कहा कि सपा का राज था तो कांवरियों पर हमले होते थे, भाजपा सरकार आई तो कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मन रही है और कावड़ यात्रा के पर तो हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा होती है। सपा के मुफ्त बिजली जैसे चुनावी घोषणाओं पर कटाक्ष करते हुए योगी ने कहा कि इनके राज में बिजली ही नहीं आती थी, मुफ्त क्या देंगे। हमने तो 24 घंटे बिजली भी दी और अब तो किसानों का बिजली रेट आधा कर दिया है। आज किसी की हिम्मत नहीं कि कोई किसानों के पम्प सेट तक को चोरी कर ले। आज विकास की बात करने वाले यह लोग तब कहां चले गए थे जब लोग मारे जा रहे थे, पलायन पर मजबूर किया जा रहा था।
चिमटा से पकड़कर जैसे कोयला हटाते हैं वैसे ही दूर रहें सपा बसपा से: योगी
अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को टिकट देने पर सपा, बसपा को आड़े हाथों लेते हुए योगी ने कहा कि आज हाल यह है कि बुआ और भतीजे में इस बात की प्रतिस्पर्धा चल रही है कि कौन कितने बड़े अपराधी को टिकट देता है। यह लोग अपराधियों और माफियाओं के सहारे सत्ता में आना चाहते हैं ताकि वो फिर से तमंचे की खेती कर सकें। लेकिन तमंचे की खेती करने वालों पर बुलडोजर चलता रहेगा। सीएम ने भाजपा सरकार के डबल इंजन की सरकार के जनहितैषी कामों का उल्लेख करते हुए कहा कि काम करने के लिए दम चाहिए, जो लोग माफियाओं और अपराधियों के सामने घिघियाते थे, ऐसे लोग सत्ता संचालन नहीं कर सकते, सिर्फ परिवार का ही ख्याल रख सकते है। जैसे चिमटे से पकड़कर कोयले को दूर किया जाता है, ऐसे ही इन्हें भी करना होगा। क्योंकि कोयला गरम रहा तो हाथ जलाएगा और ठंडा रहा तो हाथ मे कालिख लगाएगा। पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया की चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि जब प्रदेश में कभी कोई सरकारी भर्ती निकलती थी तो सैफई खानदान पैसे लेकर भर्ती कराता था। तब प्रदेश का नौजवान भर्ती नहीं हो पाता था। आज बिना भेदभाव और बिना पैसों के नौकरी मिल रही है। उन्होंने कहा कि पांच साल पहले तक पहले पश्चिम यूपी से व्यापारियों और नौजवानों का पलायन होता था, आज युवाओं को रोजगार मिल रहा है, व्यापारी सुरक्षित हैं और घर वापसी कर रहे हैं।
बड़ौत में बोले योगी, गरीबों के पेंशन को समाजवादी नाम दिया, भला पेंशन सपाई या कांग्रेसी कैसे?
बड़ौत की सभा में पूर्ववर्ती सपा सरकार की नीति और नीयत पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि 2017 से पहले जब सपा की सरकार ने सबसे पहला फैसला अयोध्या में रामजन्म भूमि पर आतंकी हमले के आरोपी आतंकियों के मुकदमे वापस लिए थे। हमने सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया। सवालिया अंदाज में कटाक्ष करते हुए उन्होंने जनता से पूछा कि सपा सरकार ने तो गरीबों, असहायों के पेंशन का नाम भी समाजवादी कर दिया। भला पेंशन भी सपाई या कांग्रेसी हो सकती है क्या? वहीं वर्तमान भाजपा सरकार ने न केवल वृद्धावस्था निराश्रित महिलाओं के पेंशन को दोगुना करने का काम किया। सीएम ने कहा कि अब समझ आ रहा है कि पहले विकास का पैसा कहा चला जाता था। उनके इत्र वाले मित्र के घर जब जेसीबी से दीवार तोड़ी गई तो वही पैसा वहां से निकला। योगी ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस की संवेदना अपराधियों-माफियाओं के प्रति है, जबकि बीजेपी सरकार की संवेदना किसान, जवान और बेटियों की उन्नति के लिए है। यूपी के लिए बेहतर कौन है, जनता तय कर चुकी है। जनता को तुष्टिकरण की राजनीति से सावधान रहने के लिए जागरूक करते हुए सीएम योगी ने कहा अगर चाहते हैं कि प्रदेश में अराजकता न हो, थाने माफिया-अपराधियों के शिकंजे में रहे, तुष्टिकरण की राजनीति बंद हो। बिना भेदभाव हर तबके का विकास हो सके तो आपको फिर से वही सरकार बनानी है।
उत्तर प्रदेश
दूसरे दिन के सर्वे के लिए ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम लगातार दूसरे दिन भी सर्वे करने पहुंची। ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंच गई है। अब यहां पर ASI की टीम सर्वे का काम कर रही है। ASI की टीम के साथ प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं। आज सर्वे का काम कृष्ण कूप में किया जाना है, जो कल्कि मंदिर के मेन गेट के पास है। बताया जा रहा है कि ये कृष्ण कूप संभल के जामा मस्जिद के पास से महज 500 मीटर की दूरी पर है। कृष्ण कूप चारों तरफ दीवारों से घिरा हुआ है। इसके चारों तरफ 5 फीट ऊंची दीवार बनी हुई है। इसके साथ ही कूप के अंदर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई है।
संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि आर्कियोलॉजी की टीम आई थी। यहां पर एक प्राचीन कृष्ण कूप है। जिसका काल निर्धारण होना है। वह कितना पुराना है। उसी का निरीक्षण किया है। टीम ने कल्की मंदिर के भी दर्शन किए हैं। यह टीम लगभग 15 मिनट यहां पर रुकी है।
कल्कि मंदिर के पुजारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां पर एक टीम आई थी। उन्होंने एक कुआं देखा। वह कोने पर है। टीम परिसर में घूमी और मंदिर के अंदर की फोटो ली। मैंने उनसे कहा कि इस कार्य को मैं पुनर्जीवित करवाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि यह बहुत पुराना मंदिर है। एक हजार वर्ष का नक्शा, उसमें यह मंदिर दिखाया गया है। जो हरि मंदिर है उसके अन्दर यह मंदिर बना है।
ज्ञात हो कि जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने संभल के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए एएसआई निदेशक को पत्र भेजकर सर्वे कराने की मांग की थी। इसके बाद एएसआई की टीम ने संभल में प्राचीन धार्मिक स्थलों और कुओं का सर्वे शुरू किया। डीएम ने कहा था कि संभल का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। 19 कूप और पांच तीर्थों का एएसआई की टीम ने सर्वे किया है। यह सर्वे करीब 9 घंटे तक चला है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक3 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता