मुख्य समाचार
सफल टीकाकरण अभियान में यूपी ने निभाई अहम भूमिका, प्रदेश में टीकाकरण 23 करोड़ पार
लखनऊ। देश में निशुल्क टीकाकरण अभियान का एक साल रविवार को पूरा हुआ। सर्वाधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश ने इस एक साल के सफल टीकाकरण अभियान में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए रविवार को देश के दूसरे प्रदेशों के मुकाबले 23 करोड़ सर्वाधिक टीकाकरण कर एक नया कीर्तिमान बनाया है। प्रदेश में 23 करोड़ 06 लाख से अधिक टीकाकरण किया गया जिसमें 14 करोड़ 34 लाख से अधिक व्यस्क आबादी को पहली डोज और 08 करोड़ 68 लाख से अधिक व्यस्कों को टीके की दूसरी डोज दी जा चुकी है। जो दूसरे प्रदेशों के मुकाबले कहीं अधिक है।
केजीएमयू के निरीक्षण पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना टीकाकरण महाभियान का एक साल हुआ पूरा होने पर कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में यह टीकाकरण आत्मनिर्भर भारत का सामर्थ्य है। उन्होंने कहा कि देश में सर्वाधिक टेस्ट व टीकाकरण करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। विशेषज्ञों ने भी माना है कि कोरोना से लड़ने में भारतीय वैक्सीन प्रभावी है। उन्होंने कहा कि विशेषकर लखनऊ को मैं धन्यवाद दूंगा कि यहां सौ फीसदी व्यस्क पात्र आबादी ने पहली डोज ले ली है। 72 फीसदी से अधिक पात्र लोगों ने दोनों डोज प्राप्त कर ली हैं। ऐसे ही पांच जिलों में सौ फीसदी व्यस्क पात्र लोगों को टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि आज मैंने केजीएमयू के इस कोविड डेडिकेटेड सेंटर का निरीक्षण किया है। इस हॉस्पिटल में 350 बेड्स हैं, जिसमें 150 बेड्स पर वेंटिलेटर्स की सुविधा है। शेष पर ऑक्सीजन की भी सुविधा उपलब्ध है।
तीसरी लहर में सतर्कता, सावधानी बहुत जरूरी-योगी
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। ऐसे में सतर्कता और सावधानी बहुत जरूरी है। ओमिक्रॉन के रूप में नए वैरिएंट में संक्रमण तीव्र है। सतर्कता व सावधानी बरतने की आवश्यकता है। प्रदेश में 10 जनवरी से सभी कोरोना वॉरियर्स, हेल्थकेयर व फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ ही 60 वर्ष से ऊपर की आयु के को-मॉर्बीडिटी वाले नागरिकों को प्री-कॉशन डोज दी जा रही है। अब तक 04 लाख 05 हजार से अधिक प्री-कॉशन डोज दी प्रदेश में दी जा चुकी है। वहीं 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण भी राज्य में 3 जनवरी को एक बड़े स्तर पर शुरू हुआ। जिसमें अब तक 5,137,027 से अधिक किशोरों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।
यूपी के ये जिले टीकाकरण में अव्वल
प्रदेश के 06 जिलों में सौ फीसदी व्यस्क पात्र आबादी को टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। इन छह जिलों में लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, मैनपुरी, गाजीपुर, इटावा और शाहजहांपुर हैं इन जिलों में सौ फीसदी व्यस्क पात्र आबादी को टीके की पहली डोज दी जा चुकी है। यूपी के 30 जिलों में 95 फीसदी व्यस्क पात्र आबादी को टीके की दूसरी डोज दी जा चुकी है। प्रदेश के जिन जिलों में 90 फीसद से नीचे व्यस्क पात्र आबादी को टीके की पहली डोज दी गई है उन जिलों में प्रदेश सरकार मास्टर प्लान के तहत टीकाकरण को रफ्तार देगी।
8,802 लोगों ने संक्रमण को दी मात
एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग, त्वरित ट्रीटमेंट और तेज टीकाकरण की नीति से प्रदेश में कोविड की स्थिति नियंत्रण में है। एक्टिव केस की कुल संख्या वर्तमान में 01 लाख 03 हजार 474 है। इनमें मात्र 1096 लोग ही अस्पताल में हैं। बीते 24 घंटों में 02 लाख 57 हजार 694 किए गए कोरोना टेस्ट में 17,185 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इस बीच यूपी में 8,802 लोगों ने संक्रमण को मात दी।
ऐसे बनता गया रिकॉर्ड
02 करोड़- 06 जून
03 करोड़- 26 जून
04 करोड़ – 17 जुलाई
05 करोड़- 03 अगस्त
06 करोड़- 17 अगस्त
07 करोड़- 29 अगस्त
08 करोड़- 07 सितंबर
09 करोड़- 15 सितंबर
10 करोड़- 25 सितंबर
11 करोड़- 04 अक्टूबर
12 करोड़- 18 अक्टूबर
13 करोड़- 29 अक्टूबर
14 करोड़- 14 नवंबर
15 करोड़- 22 नवंबर
16 करोड़- 29 नवंबर
17 करोड़- 07 दिसंबर
18 करोड़- 14 दिसंबर
19 करोड़- 22 दिसंबर
20 करोड़- 30 दिसंबर
21 करोड़- 07 जनवरी
22 करोड़- 12 जनवरी
23 करोड़ – 16 जनवरी
सर्वाधिक टीकाकरण वाले शीर्ष 05 राज्य
राज्य-टीकाकरण
1- उत्तर प्रदेश – 23.04 करोड़
2- महाराष्ट्र – 14.31 करोड़
3- पश्चिम बंगाल- 11.39 करोड़
4- मध्य प्रदेश- 10.74 करोड़
5- बिहार – 10.70 करोड़
नेशनल
संसद में धक्का-मुक्की के दौरान घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसद हुए अस्पताल से डिस्चार्ज
नई दिल्ली। संसद परिसर में 19 दिसंबर को हुई धक्का-मुक्की की घटना में घायल हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल से चार दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। बता दें कि 19 दिसंबर को संसद परिसर में विपक्ष और एनडीए के सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई थी। इस धक्का-मुक्की के दौरान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए थे। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। उसके बाद उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें सिर में चोट आई थी और ब्लड प्रेशर की भी समस्या हो गई थी।
संसद परिसर में धक्का-मुक्की के बाद घायल हुए बीजेपी के दोनों सांसदों को अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उसके दो दिन बाद यानी 21 दिसंबर को उन्हें एक वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि, “दोनों सांसदों की हालत अब काफी बेहतर है और उन्हें छुट्टी दे दी गई है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल के डॉ. शुक्ला एमएस ने पहले कहा था कि, ‘एमआरआई और सीटी स्कैन में चोट के संबंध में कुछ भी महत्वपूर्ण बात सामने नहीं आई है।
बता दें, कांग्रेस के राहुल गांधी पर ये आरोप लगाया गया कि उन्होंने भाजपा के सांसदों को धक्का मारा जिस वजह से वे घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में तुरंत भर्ती करवाया गया।जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन पर घायल सांसदों से बात की थी। इसके अलावा, उन्होंने सांसद मुकेश राजपूत से कहा, “पूरी देखभाल करना, जल्दबाजी नहीं करना और पूरा इलाज कराना।”
घटना को लेकर बीजेपी ने विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर आरोप लगाया था कि उन्होंने धक्का देकर बीजेपी सांसदों को घायल कर दिया। बीजेपी ने इस घटना को लेकर राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया। वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए पलटवार भी किया है जिसमें बीजेपी पर ये आरोप लगाया कि उनके सांसदों ने धक्का-मुक्की की थी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चोटिल होते-होते बचे। फिलहाल घायल सांसद डॉक्टरों की निगरानी में हैं और पूरी तरह से स्वस्थ होने तक आराम करेंगे।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
खेल-कूद3 days ago
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह
-
नेशनल2 days ago
शराब घोटाला: केजरीवाल के खिलाफ चलेगा केस, एलजी ने ईडी को दी मंजूरी
-
नेशनल2 days ago
जयपुर हादसे में अब तक 14 की मौत, बुरी तरह जले शवों का होगा DNA टेस्ट
-
मनोरंजन2 days ago
UPAA अवॉर्ड्स-2024: बॉलीवुड समेत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली हस्तियों को किया गया सम्मानित
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
दो दिवसीय दौरे पर कुवैत रवाना हुए पीएम मोदी, 43 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा
-
मुख्य समाचार2 days ago
महाकुम्भ-2025 : फाइबर रेजिन द्वारा निर्मित 30 भव्य कलाकृतियों से दमक उठेगा महाकुम्भ मेला क्षेत्र