नेशनल
प्रियंका पर भड़के सीएम योगी, कहा- वे फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रहीं, हम यूपी वालों को इजराइल भेज रहे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बिना नाम लिए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की एक सांसद फिलिस्तीन का थैला लेकर घूम रही हैं। जबकि हम यूपी के नौजवानों को इजराइल रोजगार के लिए भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी के अब तक लगभग 5600 से अधिक युवा इजराइल में निर्माण कार्य के लिए गए हैं। जहां उन्हें रहने-खाने की फ़्री व्यवस्था और डेढ़ लाख महीने की तनख्वाह मिल रही है।
प्रियंका गांधी पर सीएम ने साधा निशाना
सदन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कल कांग्रेस की नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रहीं थी और हम यूपी के युवाओं को नौकरी के लिए इजराइल भेज रहे हैं। सीएम ने कहा कि इजराइल के राजदूत से उनकी मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा कि हम यूपी के युवाओं को और इजराइल लेना चाहते हैं। क्योंकि वे लोग अच्छा काम कर रहे हैं। हमें ऐसे युवाओं का अभिनंदन करना चाहिए। क्योंकि वह प्रदेश के विकास में भी योगदान दे रहा है।
प्रियंका गांधी के हैंडबैग पर क्या लिखा था
बता दें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को फिलिस्तीन के लोगों के प्रति एकजुटता प्रकट करते हुए एक ऐसा हैंडबैग लेकर संसद पहुंचीं जिस पर ‘फिलस्तीन’ लिखा हुआ था। उन्होंने जो हैंडबैग लिया हुआ था उस पर अंग्रेजी में ‘पेलेस्टाइन’ (फिलस्तीन) लिखे होने के साथ फिलस्तीन से जुड़े कई प्रतीक भी बने हुए थे। इस बैग पर बीजेपी लगातार प्रियंका गांधी और कांग्रेस पर निशाना साध रही है।
बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन
वहीं, प्रियंका गांधी और पार्टी के कई अन्य सांसदों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय और दूसरे अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया और सरकार से उनके लिए न्याय की मांग की। उन्होंने अपने हाथ में थैला भी ले रखा था जिस पर “बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों” लिखा हुआ था। प्रियंका गांधी और कई अन्य सांसद संसद भवन में ‘मकर द्वार’ के निकट एकत्र हुए और केंद्र सरकार जवाब दो और वी वांट जस्टिस के नारे लगाए।
नेशनल
लोकसभा में पेश हुआ ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ बिल, समर्थन में 269, विरोध में 198 वोट पड़े
नई दिल्ली। लोकसभा में वन नेशन- वन इलेक्शन बिल को पेश कर दिया गया है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बिल पेश किया। कांग्रेस-समाजवादी पार्टी समेत कई विपक्षी पार्टियां इस बिल के विरोध में उतर आई हैं। विधेयक को ‘संविधान (129वां संशोधन) विधेयक 2024’ नाम दिया गया है। बिल पेश होते ही विपक्ष ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। विपक्षी सांसदों के विरोध के बाद इस बिल को स्वीकार करने के लिए वोटिंग कराई गई। बिल के समर्थन में 269 और विरोध में 198 वोट पड़े हैं।
कौन समर्थन में, कौन विरोध में?
लोकसभा में पेश होने से पहले बिल को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिली थीं। संसद के पटल पर बिल रखने से पहले से ही इसपर खूब चर्चाएं हो रही हैं। कई पार्टियों ने बिल को लेकर अपना स्टैंड क्लियर कर दिया था। कई पार्टियों ने इस बिल का समर्थन करने की बात कही। इसमें NDA का हिस्सा नीतीश कुमार की JDU और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी शामिल हैं, जो बिल के समर्थन में हैं। इसके अलावा YSR कांग्रेस ने भी वन नेशन वन इलेक्शन को सपोर्ट किया है। मायावती भी वन नेशन-वन इलेक्शन बिल के समर्थन में हैं।
हालांकि कांग्रेस-सपा के अलावा कई विपक्षी पार्टियां पहले ही साफ कर चुकी हैं कि वह इस बिल के विरोध में है। इसमें TMC, आरजेडी, पीडीपी समेत कई दल भी शामिल हैं।
-
नेशनल3 days ago
संसद के शीतकालीन सत्र के बीच राज्यसभा इलेवन बनाम लोकसभा इलेवन में खेला गया मैच, अनुराग ठाकुर ने ठोंका शतक
-
नेशनल3 days ago
अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया, हुए गिरफ्तार
-
नेशनल3 days ago
अगर मैं संसद की खुदाई करूं और कुछ मिल जाए, तो क्या वह मेरी हो जाएगी: असदुद्दीन ओवैसी
-
मनोरंजन2 days ago
मशहूर कॉमेडियन समय रैना का शो एक बार फिर विवादों में, सोशल मीडिया पर मच रहा बवाल
-
नेशनल3 days ago
अतुल सुभाष सुसाइड केस: पत्नी निकिता, सास और साला गिरफ्तार
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
ईरान की महिला गायिका परस्तू अहमदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिना हिजाब पहने कर रही थी इवेंट
-
मनोरंजन3 days ago
राज कपूर की 100वीं जयंती पर , सितारों का जमावड़ा
-
प्रादेशिक3 days ago
हरियाणा में सड़क हादसे में घायल लोगों को अब मिलेगा डेढ़ लाख रु तक का मुफ्त इलाज