Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

संभल में कोल्ड स्टोरेज की इमारत ढही, 30 लोग दबे; राहत व बचाव कार्य जारी

Published

on

Cold storage building collapses in Sambhal

Loading

संभल। उप्र के संभल जिले से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। यहां एक कोल्ड स्टोरेज की इमारत के गिरने से करीब 20 से 30 लोग मलबे में दब गए हैं। हादसा चंदौसी स्थित मवई गांव के कोल्ड स्टोरेज में हुआ है। फैजगंज पुलिस के साथ राहत और बचाव कार्य के लिए टीम मौके पर पहुंच रही है।

जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर अलर्ट हो गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल अधिकारियों को पहुंचने के निर्देश दिए। हादसे के बाद सूचना मिलते ही गांव समेत अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने मिलकर बचाव अभियान भी शुरू किया। साथ ही जेसीबी की मदद से मलबा हटाने का प्रयास भी शुरू किया। हादसे से बचे परिवार को अन्य लोग अपनों को मलबे में तलाशने की कोशिश में जुटे दिखे।

बंद की गई अमोनिया गैस

बताया जा रहा है कि इमारत ढहने के बाद वहां अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा। दमकल विभाग की टीम किसी तरह मास्क पहनकर अंदर पहुंची और गैस का रिसाव बंद किया। इसके बाद खतरा टला।

साथ ही जानकारी मिल रही है कि अभी तक एक मजदूर को मलबे से निकाला गया है। वहीं करीब 7 से 8 जेसीबी मशीन मलबे को हटाने के काम में जुटी हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। ताकि निकाले जाने वालों को फौरन उपचार दिया जा सके।

मुख्यमंत्री हादसे का लिया संज्ञान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल अधिकारियों को पहुंचने के निर्देश दिए। सीएम ने निर्देश दिए कि दुर्घटना में घायलों का समुचित उपचार कराया जाए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। सीएम के निर्देश पर मौके पर एनडीआरएफ़ और एसडीआरएफ की टीमें पहुंची हैं।

 

उत्तर प्रदेश

बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने पकड़े दो तस्कर, 37 लाख की अफीम बरामद

Published

on

Loading

बरेली। बरेली की इज्जतनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 किलो 500 ग्राम अफीम और एक स्कूटी जब्त की है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान गनपत और सुमित वर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 37 लाख 50 हजार रुपये है।

 

 

पुलिस के अनुसार, अभियुक्त अफीम को झारखंड से लाकर बरेली में बेचते थे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों ने अफीम को नेपाल का सिम कार्ड पर व्हाट्सएप एक्टिवेट कर आपस में बातचीत कर इस अवैध कार्य को करते थे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि फरार अभियुक्त की तलाश की जा रही है।

Continue Reading

Trending