Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्य राज्य

महाराष्ट्र: MVA गठबंधन में चल रहा उठापटक, संजय राउत अजीत पवार के बीच शीत युद्ध

Published

on

cold war between Sanjay Raut and Ajit Pawar

Loading

मुंबई। महाराष्ट्र में महाविकास आघाडी (MVA) गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजीत पवार के बीच शीत युद्ध देखने को मिल रहा है।

संजय राउत से आज गुरुवार को जब अजीत पवार को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि एनसीपी में क्या हो रहा है। उन्होंने कहा, “मैं शरद पवार से मिला था। हमारी एमवीए की बैठकें होती रहती हैं, शरद पवार एक वरिष्ठ नेता हैं, कोई आश्चर्य की बात नहीं। पता नहीं एनसीपी के साथ क्या हो रहा है और यह उनका आंतरिक मामला है। लोग मिलते रहते हैं, इसमें कोई नई बात नहीं।”

केंद्र सरकार पर निशाना

संजय राउत ने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। राउत ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष को दबाना चाहती है। हमारे जवान शहीद हो रहे हैं और सरकार राजनीति कर रही है। जम्मू-कश्मीर का नया पुलवामा मुद्दा सामने आया है।

अजीत पवार पर पलटवार

संजय राउत ने बुधवार को अजीत पवार के एक बयान पर पलटवार भी किया था। राउत ने कहा कि वह केवल एनसीपी प्रमुख शरद पवार को सुनते हैं। राउत ने कहा कि अगर कड़वा सच किसी को भी चोट पहुंचाता है, तो वह क्या कर सकते हैं।

दरअसल, संजय राउत ने ‘सामना’ में साप्ताहिक कॉलम में दावा किया कि शरद पवार ने हाल ही में उद्धव ठाकरे से कहा था कि उनकी पार्टी कभी बीजेपी के साथ नहीं जाएगी, भले ही कोई ऐसा करने का व्यक्तिगत निर्णय लेता है।

अजीत पवार ने बोला हमला

वही, अजीत पवार ने इसके जवाब में कहा कि अन्य दलों के नेता एनसीपी के प्रवक्ताओं की तरह व्यवहार कर रहे हैं। अजीत ने नसीहत देते हुए कहा कि बेहतर होगा कि वह सिर्फ अपना काम करें। अजीत ने ये भी कहा कि वह इस बात को एमवीए की मीटिंग में भी उठाएंगे।

अन्य राज्य

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई पावन डुबकी

Published

on

Loading

महाकुम्भनगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार देर रात महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे। सुबह बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम घाट पर पावन डुबकी लगाने के बाद मां गंगे की पूजा अर्चना, भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री ने मां गंगे की आरती की और बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने महाकुम्भ के महाआयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें इस आयोजन के कुशल संचालन के लिए बधाई दी।

इससे पहले, मुख्यमंत्री शर्मा का शनिवार देर रात प्रयागराज एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में बने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की।

Continue Reading

Trending