नेशनल
कांग्रेस नेता जयराम रमेश का दावा- पहले चरण की वोटिंग के बाद बीजेपी दक्षिण में साफ, उत्तर में हाफ
नई दिल्ली। पहले चरण की वोटिंग के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि बीजेपी का ग्राफ दक्षिण में साफ, उत्तर में हाफ है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग हुई। ग्राउंड रिपोर्ट से साफ हो रहा है कि INDIA गठबंधन बीजेपी से कहीं आगे है.हमने तमिलनाडु और महाराष्ट्र में स्वीप किया है बिहार, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हमारा प्रदर्शन शानदार रहा है।
जयराम ने कहा कि कई महत्वपूर्ण राज्यों में भाजपा का प्रदर्शन विशेष रूप से खराब रहा है. इन ट्रेंड्स के कारण कल से ही भाजपा के नेता घबराहट में हैं. पीएम का ट्वीट इसी घबराहट का एक संकेत है। भाजपा उम्मीदवारों को इस बार कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि कोई मोदी हवा नहीं है.कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव अभियान के दौरान प्रधानमंत्री अपने भाषणों और इंटरव्यूज में बिल्कुल निष्प्रभावी नजर आ रहे हैं। INDIA पर उसके हमले थके हुए से लग रहे हैं और बेतुकेपन से भरे हैं। वह कुछ भी बोल रहे हैं।
प्रधानमंत्री चुनाव का एजेंडा तय करने में पूरी तरह से असफल रहे हैं। ‘400 पार’ और संविधान बदलने को लेकर की गई बयानबाजी का जमीनी स्तर पर उलटा असर हुआ है। जयराम रमेश ने कहा कि गारंटीयों को लागू करने के मामले में हमारी राज्य सरकारों के शानदार ट्रैक रिकॉर्ड हैं इससे कांग्रेस की गारंटियां देश भर में लोकप्रिय हो रही है और चर्चा का विषय बनी हुई हैं। बता दें कि पहले चरण के मतदान के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया था कि पहले फेज की वोटिंग में NDA के समर्थन में जबरदस्त वोटिंग हुई है। पूरे देश से अच्छा फीडबैक मिला है।
नेशनल
दिल्ली में हुई हल्की बारिश, हवाओं में होगा सुधर
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए सोमवार की सुबह अच्छी खबर लेकर आई। दिल्ली में हुई हल्की बारिश के बाद लोगों को खराब हवा से छुटकारा मिलने के आसार हैं। शांत हवाओं और सर्द मौसम के कारण देश की राजधानी दिल्ली लगातार गैस चेंबर में तब्दील होती जा रही है। ऐसे में बारिश होने पर हवा का स्तर सुधरेगा। सोमवार को दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं। बारिश होने पर दिल्ली का एक्यूआई तेजी से कम हो सकता है।
दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को और खराब हो गई और 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 409 पर पहुंच गया जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
शनिवार को 400 से कम था एक्यूआई
शनिवार को एक्यूआई 370 दर्ज किया गया था, जो ‘बहुत खराब” आता है। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है। रविवार को राजधानी में पीएम 2.5 का स्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया और 39 निगरानी केन्द्रों में से 37 ने वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ में श्रेणी में बताया। कुछ क्षेत्रों में एक्यूआई का स्तर 474 तक दर्ज किया गया। दिल्ली अब भी ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) का चौथे चरण लागू है जिसमें कड़े प्रदूषण-रोधी उपाय शामिल हैं।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक3 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
प्रादेशिक3 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल3 days ago
जयपुर में सीएनजी ट्रक में ब्लास्ट, 10 जिंदा जले, 40 झुलसे
-
खेल-कूद3 days ago
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे रिंकू सिंह