Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

फिल्म हम दो हमारे बारह पर कॉन्ट्रोवर्सी, खास समुदाय को टारगेट करने का आरोप

Published

on

Loading

मुंबई। जनसंख्या विस्फोट पर बनी फिल्म हम दो हमारे बारह के सब्जेक्ट और पोस्टर पर कई लोग विरोध जता रहे हैं। पोस्टर में मुस्लिम परिवार दिख रहा है। जिसे लेकर एक समुदाय विशेष आपत्ति जता रहा है। फिल्म के लीड ऐक्टर अन्नू कपूर हैं। उनके इर्द-गिर्द लड़कियां बच्चे, वकील ओर एक प्रेग्नेंट लेडी दिख रही है। कॉन्ट्रोवर्सी के बाद फिल्म के डायरेक्टर कमल चंद्रा ने सफाई दी है। उनका कहना है कि किसी खास समुदाय को टारगेट नहीं किया गया है। लोग यह फिल्म देखकर खुश होंगे।

सेंसर बोर्ड पर सवाल
जर्नलिस्ट राना अय्युब ने फिल्म के पोस्टर के साथ ट्वीट किया था, सेंसर बोर्ड ऐसी फिल्म की अनुमति कैसे दे सकता है जिसमें जनसंख्या विस्फोट की वजह मुस्लिम दिखाई दे रहे हैं और समुदाय पर अटैक को लगातार बढ़ावा दे रहे हैं। मुस्लिम परिवार की इमेज लगाकर इसे हम दो हमारे बारह लिखना पूरी तरह से इस्लामोफोबिया है।

डायरेक्टर बोले, पहले फिल्म देखिए
फिल्म के पोस्टर में कैप्शन दिया गया है, जल्दी ही चीन को पीछे छोड़ देंगे। सोशल मीडिया पर फिल्म के पोस्टर और इसके सब्जेक्ट को लेकर कई लोग ट्वीट कर रहे हैं। इस पर डायरेक्टर कमल चंद्रा  का कहना है कि उन्होंने किसी की भावना को चोट नहीं पहुंचाई।

कमल चंद्रा ने कहा हमारी फिल्म का पोस्टर जरा भी आपत्तिजनक नहीं है। इसे सही परिपेक्ष्य में देखने की जरूरत है। भरोसा रखिए हम अपनी फिल्म से किसी खास समुदाय को टारगेट नहीं कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि जब लोग फिल्म देखेंगे तो उन्हें खुशी होगी कि इतना रिलीवेंट मुद्दा बिना किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाए उठाया गया है। फिल्म जनसंख्या विस्फोट पर है और हम बिना किसी खास समुदाय को ठेस पहुंचाकर इसे बना रहे हैं।

Continue Reading

मनोरंजन

पुष्पा 2: द रूल का जलवा बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर मचा रही अभी भी धमाल

Published

on

Loading

मुंबई। सुकुमार की ओर से निर्देशित और अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर साबित हुई. एक्शन थ्रिलर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. इसने सिर्फ हिंदी बेल्ट में 600 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म अपने तीसरे हफ्ते में भी जबरदस्त कमाई कर रही है.

पुष्पा 2 ने 18वें दिन कमाए इतने करोड़

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पुष्पा 2 ने अपने तीसरे रविवार को 18.05 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 1047.7 करोड़ हो गया. हालांकि आंकड़े अभी बढ़ेंगे, जैसे ही शाम और रात के शोज की डिटेल्स सामने आएगी. 164.25 करोड़ की ओपनिंग के साथ एक्शन थ्रिलर ने पहले वीक में 725.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे वीक में इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट आई और ये 264.8 करोड़ तक पहुंच गई.

पुष्पा 2 के बारे में

पैन-इंडिया फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचा दी है. सुकुमार की ओर से निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स की ओर से निर्मित, पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अल्लू अर्जुन ने सीक्वल में पुष्पा राज के रूप में अपनी भूमिका दोहराई, वहीं रश्मिका मंदाना ने श्रीवल्ली और फहद फासिल ने एसपी भंवर सिंह शेखावत के रूप में भूमिका निभाई. मूवी तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और हिंदी सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई.

Continue Reading

Trending