Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

उत्तर-पूर्व के तीन राज्यों में मतगणना जारी, त्रिपुरा और नगालैंड में भाजपा को बढ़त

Published

on

Counting of votes in three north-eastern states

Loading

नई दिल्ली। उत्तर-पूर्व के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है। तीनों राज्यों में 60 सदस्यीय विधानसभा हैं। त्रिपुरा में 16 फरवरी को 60 सीटों के लिए चुनाव कराए गए थे, जबकि मेघालय और नगालैंड में 59-59 सीटों के लिए 27 फरवरी को चुनाव हुए थे।

त्रिपुरा और नगालैंड में बीजेपी की सरकार बनती नजर आ रही है। वहीं मेघालय में एनपीपी पहले और टीएमसी दूसरे नंबर पर है। त्रिपुरा में भी भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है। यहां भाजपा करीब 40 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा लेफ्ट के खातें में 10 सीटें जाती दिख रही हैं। त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा टाउन बोरडोवली सीट से आगे चल रहे हैं।

भाजपा को स्पष्ट बहुमत के आसार

एनडीपीपी-बीजेपी गठबंधन ने ‘विपक्ष-विहीन’ नागालैंड में प्रतिद्वंद्वियों को किनारे कर दिया। नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और बीजेपी ने चुनाव पूर्व गठबंधन किया था और 40:20 सीटों के बंटवारे के आधार पर चुनाव लड़ा था।

यहां भाजपा गठबंधन 60 में से 50 सीटों पर आगे चल रही है। एनपीएफ को यहां 6 सीटें मिल रही हैं तो कांग्रेस एक पर आगे है। तीन पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने बढ़त बनाई हुई है।

मेघालय में फंसा मुकाबला

मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजों में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस चौंका रही है। मेघालय में मामला फंसता दिख रहा है। यहां एनपीपी और टीएमसी के बीच कांटे की टक्कर है। यहां, एनपीपी 20 तो टीएमसी 16 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी 8 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे है।

Continue Reading

नेशनल

महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ा ट्रेन हादसा, आग लगने की अफवाह फैलने पर कई यात्री ट्रेन से कूदे, 11 की मौत, 40 से अधिक घायल

Published

on

Loading

जलगांव। महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली जिससे कई यात्री ट्रेन से कूद गए, दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन से कटकर कई लोगों की मौत हो गई है। रेलवे के अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चेन खींचने के बाद पटरी पर उतरे दूसरी ट्रेन के यात्रियों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई, जिससे कई यात्रियों की मौत हो गई। आधिकारिक बयान के मुताबिक अबतक 11 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है और 40 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं।

ये ट्रेन रुकी हुई थी लोग बाहर थे। आग लगने की अफवाह के बीच यात्री ट्रेन से कूद गए और इस दौरान दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से 8 यात्रियों की मौत हो गई। रेलवे के बड़े अधिकारी जलगांव रवाना हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन लखनऊ छोटी लाईन से मुंबई जाती है।

Continue Reading

Trending