Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

कोर्ट ने संजय सिंह की ईडी कस्टडी 13 अक्टूबर तक बढ़ाई

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह की ईडी कस्टडी 13 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है। ईडी ने इस आधार पर आगे की हिरासत की मांग की थी कि वह सहयोग नहीं कर रहे हैं। उनके करीबी सर्वेश मिश्रा भी सहयोग नहीं कर रहे हैं। एजेंसी ने यह भी कहा कि एकत्र की गई सामग्री से पता चलता है कि शराब लाइसेंस को मंजूरी देने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी।

इससे पहले कोर्ट में पेशी के दौरान संजय सिंह आरोप लगाया कि ईडी रात में साढ़े 10 बजे बिना कोर्ट को बताए उन्हें बाहर ले जा रही थी।
दिल्ली में राउज एवेन्यू कोर्ट ने संजय सिंह की कस्टडी को 3 और दिन बढ़ाने का आदेश दिया। ईडी ने आप नेता की 5 दिनों की कस्टडी मांगी थी।

ईडी ने कहा कि जो सबूत एकत्र किए गए हैं, उसमें साफ पता चलता है कि शराब के लाइसेंस के लिए घूस की मांग की गई थी। इससे पहले दिल्ली शराब घोटाला मामले में अदालत ने संजय सिंह को पेशी के दौरान मीडिया को इंटरव्यू नहीं देने का निर्देश दिया। कोर्ट ने मीडिया से उनसे सवाल न पूछने को कहा।

Continue Reading

नेशनल

महाराष्ट्र के पुणे में भयानक सड़क हादसा, नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला

Published

on

Loading

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में रविवार की आधी रात एक भयानक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि पुणे में फुटपाथ पर सो रहे नौ लोगों को नशे में धुत एक ड्राइवर अपने ट्रक से कुचल दिया, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। नौ लोगों में से तीन की तो मौत हो गई है, छह लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें ससून जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।

कहा जा रहा है कि ये हादसा रविवार की रात करीब 12.30 बजे वाघोली के केसनंद फाटा इलाके में हुई जहां एक ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया था। हादसे के मृतकों की पहचान वैभवी पवार (1), वैभव पवार (2) और विशाल पवार (22) के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसे में मारे गए और घायल हुए सभी मजदूर परिवार थे जो अमरावती से यहां आये थे। जब ये सभी सड़क किनारे फुटपाथ पर गहरी नींद में सोए हुए थे तभी नशे में धुत एक डंपर ड्राइवर ने इन सो रहे लोगों को कुचल दिया। घायलों में तीन की हालत गंभीर है।

Continue Reading

Trending