Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

डेल्टा प्लस वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, महाराष्ट्र में मिले सबसे ज्यादा मामले

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देशभर में अभी कोरोना के मामले कम होना शुरू ही हुए थे कि दूसरी ओर कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट ने सभी लोगों के चिंता बढ़ा कर रख दी है। महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट के सबसे ज्यादा मामले देखने को मिल रहे हैं। वहीं मध्यप्रदेश और पंजाब भी इसकी चपेट में आ चुके हैं।

डेल्टा प्लस वैरिएंट को केंद्र सरकार ने चिंताजनक स्वरूप (विओसी) के रूप में टैग किया है। अगर महाराष्ट्र में ज्यादा डेल्टा प्लस के मामले मिलते हैं तो लॉकडाउन भी लगाया जा सकता है। महाराष्ट्र के 7 जिलों में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 9 केस मिले हैं।

वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में एक व्यक्ति की इस नए वैरिएंट से मौत हो गई है और 7 अन्य केस मिले हैं। पंजाब में भी डेल्टा प्लस वैरिएंट का 1 केस सामने आया है। कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिेएंट के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राज्य सरकारें अलर्ट पर हैं और जल्द से जल्द जीनोम सीक्वेंसिंग के माध्यम से इसकी जांच करने में जुटी हुई हैं।

नेशनल

सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की हुई रेकी, सीसीटीवी फुटेज जारी किया

Published

on

Loading

बिहार। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई। ऐसा पप्पू यादव का कहना है। उन्होंने इसे लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है। पप्पू यादव का कहना है कि उनको जान से मारने की धमकी मिल रही है। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पप्पू यादव ने कहा कि उनके मधेपुरा वाले घर की रेकी की गई है और उनके परिवार को भी धमकी दी जा रही है।

पप्पू यादव ने दी खुली चुनौती

पप्पू यादव ने कहा कि ”मैं रोज गरीबों के बीच रहता हूं. आए और मुझे मार दे. आपलोगों को मेरी चिंता क्यों होती है कि हम डर गए. तो हां हम डर गए. मुझे डर लगता है. अब आप खुश रहिए. पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस की ओर से मुझे चुनाव में जिम्मेवारी मिली है. मैं झारखंड जा रहा हूं और दो दिन महाराष्ट्र में भी रहूंगा. आपको जहां आना है आ जाइए. मुझे चैलेंज किजिए और आकर मारिए

इसके बाद पप्पू यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि उनके मधेपुरा स्थित आवास की रेकी की गई है। उन्होंने एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया है, जिसमें कुछ लोग उनके घर के बाहर दिख रहे हैं, जो बाद में कार से चले जाते हैं। वहीं पप्पू यादव ने कहा है कि मुझे 14 तारीख से लगातार धमकी दी जा रही है।

Continue Reading

Trending