बिजनेस
दिल्ली में शराब पर डिस्काउंट ख़त्म, पुरानी आबकारी नीति के तहत होगी बिक्री
नई दिल्ली। दिल्ली में आज गुरुवार से पुरानी आबकारी नीति के तहत शराब की बिक्री होगी। विभाग का दावा है कि पहले दिन से तीन सौ से अधिक दुकानें खुलेंगी। उधर, बुधवार को नई आबकारी नीति के तहत खोली गई निजी दुकानों की लाइसेंस अवधि खत्म होने के चलते ऑफर के आखिरी दिन दुकानों पर खासी भीड़ उमड़ी।
कुछ ने सुबह ही स्टॉक खत्म कर दिया था वहीं जहां स्टॉक बचे थे वहां लोगों को बंपर ऑफर दिया गया। इस दौरान प्रीमियम ब्रांड दुकानों पर नहीं मिले।
पहले चरण में खुलेंगी 300 से अधिक सरकारी दुकानें
आबकारी विभाग का कहना है कि पहले चरण में जिन तीन सौ से अधिक दुकानों को खोला जा रहा है। उनमें दिल्ली के सभी प्रमुख इलाके कवर हो रहे हैं। कनॉट प्लेस, गांधी नगर, सरोजिनी नगर, महिपालपुर, रोहिणी, मयूर विहार, सरिता विहार, लक्ष्मी नगर समेत अन्य इलाकों में दुकानें खुलेंगी।
सितंबर अंत तक 500 होगी संख्या
- 30 सितंबर तक दिल्ली में 200 अतिरिक्त दुकानें खुलेंगी, जिसके बाद कुल संख्या 500 हो जाएगी।
- 31 दिसंबर तक फिर 200 अतिरिक्त दुकानें खोली जाएंगी।
- तब कुल दुकानों की संख्या 700 हो जाएगी।
- अक्तूबर में प्रीमियम श्रेणी की 12 दुकानें खोली जाएंगी।
MRP पर बिकेगी
दिल्ली में गुरुवार से निर्धारित कीमतों पर शराब की बिक्री होगी, जो ब्रांड के हिसाब से पूरी दिल्ली में एक समान होगी। करीब 380 शराब के ब्रांड आबकारी विभाग में पंजीकृत हैं जिसमें 230 से अधिक विदेशी शराब के ब्रांड हैं।
शराब नीति और खपत
- नई नीति 17 नवंबर 2021 से 31 अगस्त 2022 तक लागू रही
- प्रति वर्ष शराब की खपत 9 करोड़ लीटर
- प्रति दिन खपत करीब 246575 लीटर
दावे के हिसाब से कम रही कमाई
नई पॉलिसी को लेकर सरकार ने दावा किया था कि सालाना राजस्व करीब 9.50 हजार करोड़ रुपये मिलेगा, जो पहले करीब छह हजार करोड़ रुपये मिलता था।
अब सरकार का कहना है कि तत्कालीन एलजी की ओर से गैरस्वीकृति क्षेत्र में शराब की दुकान न खोले जाने का नियम जोड़े जाने से राजस्व की लक्ष्य के अनुसार प्राप्ति नहीं हुई। क्योंकि 32 जोन में 849 दुकानें खुलनी थी, जिनमें से 468 दुकान ही खुल पाईं।
सूत्रों के मुताबिक आबकारी विभाग ने दिसंबर 2021 व मार्च 2022 के बीच 600.63 करोड़, अप्रैल व मई में 528.29 करोड़, जून में 442.40 करोड़ और जुलाई में 421.82 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाया।
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुंभ 2025 विशेष : महाकुंभ में संगम की कलकल के साथ ही मन मोह लेगी 90 से ज्यादा प्रजातियों के पक्षियों की कलरव
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
एनडीए सरकार बनने पर घुसपैठियों को लात मारकर निकालेंगेः योगी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन के लिए 07 हजार बसों के अलावा 550 शटल बसें संचालित करेगा परिवहन निगम