Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

दिल्ली में शराब पर डिस्काउंट ख़त्म, पुरानी आबकारी नीति के तहत होगी बिक्री

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली में आज गुरुवार से पुरानी आबकारी नीति के तहत शराब की बिक्री होगी। विभाग का दावा है कि पहले दिन से तीन सौ से अधिक दुकानें खुलेंगी। उधर, बुधवार को नई आबकारी नीति के तहत खोली गई निजी दुकानों की लाइसेंस अवधि खत्म होने के चलते ऑफर के आखिरी दिन दुकानों पर खासी भीड़ उमड़ी।

कुछ ने सुबह ही स्टॉक खत्म कर दिया था वहीं जहां स्टॉक बचे थे वहां लोगों को बंपर ऑफर दिया गया। इस दौरान प्रीमियम ब्रांड दुकानों पर नहीं मिले।

पहले चरण में खुलेंगी 300 से अधिक सरकारी दुकानें

आबकारी विभाग का कहना है कि पहले चरण में जिन तीन सौ से अधिक दुकानों को खोला जा रहा है। उनमें दिल्ली के सभी प्रमुख इलाके कवर हो रहे हैं। कनॉट प्लेस, गांधी नगर, सरोजिनी नगर, महिपालपुर, रोहिणी, मयूर विहार, सरिता विहार, लक्ष्मी नगर समेत अन्य इलाकों में दुकानें खुलेंगी।

सितंबर अंत तक 500 होगी संख्या

  1. 30 सितंबर तक दिल्ली में 200 अतिरिक्त दुकानें खुलेंगी, जिसके बाद कुल संख्या 500 हो जाएगी।
  2. 31 दिसंबर तक फिर 200 अतिरिक्त दुकानें खोली जाएंगी।
  3. तब कुल दुकानों की संख्या 700 हो जाएगी।
  4. अक्तूबर में प्रीमियम श्रेणी की 12 दुकानें खोली जाएंगी।

MRP पर बिकेगी

दिल्ली में गुरुवार से निर्धारित कीमतों पर शराब की बिक्री होगी, जो ब्रांड के हिसाब से पूरी दिल्ली में एक समान होगी। करीब 380 शराब के ब्रांड आबकारी विभाग में पंजीकृत हैं जिसमें 230 से अधिक विदेशी शराब के ब्रांड हैं।

शराब नीति और खपत

  1. नई नीति 17 नवंबर 2021 से 31 अगस्त 2022 तक लागू रही
  2. प्रति वर्ष शराब की खपत 9 करोड़ लीटर
  3. प्रति दिन खपत करीब 246575 लीटर

दावे के हिसाब से कम रही कमाई

नई पॉलिसी को लेकर सरकार ने दावा किया था कि सालाना राजस्व करीब 9.50 हजार करोड़ रुपये मिलेगा, जो पहले करीब छह हजार करोड़ रुपये मिलता था।

अब सरकार का कहना है कि तत्कालीन एलजी की ओर से गैरस्वीकृति क्षेत्र में शराब की दुकान न खोले जाने का नियम जोड़े जाने से राजस्व की लक्ष्य के अनुसार प्राप्ति नहीं हुई। क्योंकि 32 जोन में 849 दुकानें खुलनी थी, जिनमें से 468 दुकान ही खुल पाईं।

सूत्रों के मुताबिक आबकारी विभाग ने दिसंबर 2021 व मार्च 2022 के बीच 600.63 करोड़, अप्रैल व मई में 528.29 करोड़, जून में 442.40 करोड़ और जुलाई में 421.82 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाया।

Continue Reading

प्रादेशिक

सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज

Published

on

Loading

नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Continue Reading

Trending