Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

IRCTC ने काशी की भव्यता को दिखाने के लिए “दिव्य काशी यात्रा” ट्रेन का पैकेज टूर किया लॉन्च

Published

on

Loading

वाराणसी। काशी का पौराणिक महत्व पर्यटकों को हमेशा से अपनी ओर आकर्षित करता रहा  है। 2017 के बाद से काशी अपने नए रूप में दिखने लगी है। श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नव्य और भव्य स्वरूप को लोग देखना चाहते है। काशी के कायाकल्प के बाद हर कोई काशी के विकास से रूबरू होना चाहता है। वाराणसी में सुविधाओं का विस्तार हुआ है। काशी के विकास मॉडल को देखकर और सैलानियों  की मांग पर इंडियन रेलवे केटरिंग एवं टूरिज़्म कॉर्पोरशन लिमिटेड “दिव्य काशी यात्रा “नाम से  ट्रेन चलाने जा रही है। शुक्रवार को गुजरात सोमनाथ में नए सर्किट हाउस के उद्घाटन के अवसर पर प्रधानमंत्री  ने बताया कि एक स्पेशल ट्रेन कल से दिव्य काशी यात्रा के लिए भी दिल्ली से शुरू होने जा रही है।

2014 से वाराणसी में विकास की बयार बहने लगी थी। 2017 में जब उत्तर प्रदेश में भाजपा  की सरकार बनी तो डबल इंजन की सरकार में  विकास की रफ़्तार और तेज पकड़ी। दशकों से पिछड़े पूर्वांचल में पिछले सात सालों में मूल भूत सुविधाएँ समेत अन्य विकास के काम हुए। इंदौर की रानी अहिल्याबाई होल्कर के सदियों बाद वाराणसी के सांसद और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सनातनियों के आस्था के केंद्र काशी  विश्वनाथ मंदिर को विस्तार देकर सौंदर्यीकरण और पुनरुद्धार कराया है। जिसका भव्य लोकार्पण पूरी दुनिया ने देखा। यही नहीं हर क्षेत्र में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का कायाकल्प हुआ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच सालों में विकास की नई  गाथा लिख डाली। पर्यटन ,व्यापार ,रोजगार ,एग्रीकल्चर,अस्पताल ,यातायात बिजली,पानी सुरक्षा समेत अन्य कई क्षेत्र में काशी ने विकास के नए-नए कीर्तिमान गढ़े। लोगों के जीवन स्तर में सुधार हुआ। बनारस की इसी विकास की गाथा को सुनकर ,देखकर काशी के विकास के मॉडल को देखने के लिए पर्यटक वाराणसी की ओर आकर्षित हो रहे है।

आईआरसीटीसी के पीआरओ आनंद झा ने बताया कि प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को इस ट्रेन के चलाए जाने के बारे में घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि काशी देखने वाले सैलानियों की मांग पर “दिव्य काशी यात्रा” ट्रेन चलाई जा रही है। जिसका कमर्शियल संचालन दिल्ली से काशी के लिए 22 मार्च से होगा। प्रथम और द्रितीय वातानुकूलित श्रेणी  में कूल 156 सीटे है। 4 रात और 5 दिन का यात्रा पैकेज़ होगा। जिसमें खाना, रहना और वाराणसी के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर घूमना शामिल है। प्रथम श्रेणी कम्फर्ट कैटेगरी  प्रति व्यक्ति 29950 और द्वितीय  श्रेणी  कम्फर्ट कैटेगरी में 24500 किराया होगा।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

दूसरे दिन के सर्वे के लिए ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंची, कृष्ण कूप का किया निरीक्षण

Published

on

Loading

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम लगातार दूसरे दिन भी सर्वे करने पहुंची। ASI की टीम संभल के कल्कि विष्णु मंदिर पहुंच गई है। अब यहां पर ASI की टीम सर्वे का काम कर रही है। ASI की टीम के साथ प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद हैं। आज सर्वे का काम कृष्ण कूप में किया जाना है, जो कल्कि मंदिर के मेन गेट के पास है। बताया जा रहा है कि ये कृष्ण कूप संभल के जामा मस्जिद के पास से महज 500 मीटर की दूरी पर है। कृष्ण कूप चारों तरफ दीवारों से घिरा हुआ है। इसके चारों तरफ 5 फीट ऊंची दीवार बनी हुई है। इसके साथ ही कूप के अंदर झाड़ियां और गंदगी फैली हुई है।

संभल की एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि आर्कियोलॉजी की टीम आई थी। यहां पर एक प्राचीन कृष्ण कूप है। जिसका काल निर्धारण होना है। वह कितना पुराना है। उसी का निरीक्षण किया है। टीम ने कल्की मंदिर के भी दर्शन किए हैं। यह टीम लगभग 15 मिनट यहां पर रुकी है।
कल्कि मंदिर के पुजारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि यहां पर एक टीम आई थी। उन्होंने एक कुआं देखा। वह कोने पर है। टीम परिसर में घूमी और मंदिर के अंदर की फोटो ली। मैंने उनसे कहा कि इस कार्य को मैं पुनर्जीवित करवाना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि यह बहुत पुराना मंदिर है। एक हजार वर्ष का नक्शा, उसमें यह मंदिर दिखाया गया है। जो हरि मंदिर है उसके अन्दर यह मंदिर बना है।

ज्ञात हो कि जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने संभल के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को देखते हुए एएसआई निदेशक को पत्र भेजकर सर्वे कराने की मांग की थी। इसके बाद एएसआई की टीम ने संभल में प्राचीन धार्मिक स्थलों और कुओं का सर्वे शुरू किया। डीएम ने कहा था कि संभल का ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है। 19 कूप और पांच तीर्थों का एएसआई की टीम ने सर्वे किया है। यह सर्वे करीब 9 घंटे तक चला है।

Continue Reading

Trending