Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

31 दिसंबर को खत्म हो जाएगी DU एडमिशन प्रक्रिया, जानें अन्य डिटेल

Published

on

du admission process 2022

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के विभिन्न पाठ्यक्रमों में चल रही स्पेशल स्पॉट राउंड के तहत एडमिशन प्रक्रिया 31 दिसंबर, 2022 को खत्म हो जाएगी। DU ने घोषणा की है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए सभी ग्रेजुएशन (UG) और पोस्टग्रेजुएशन (PG) कार्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया 31 दिसंबर, 2022 को खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ें

विभिन्न केंद्रीय संगठनों में खाली हैं 9.79 लाख पद, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

दिल में शहर, नजर में गांव और लक्ष्य मिशन 2024

DU ने यह भी कहा है कि स्पेशल स्पॉट राउंड के तहत कॉलेजों में यूजी पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया 18 दिसंबर, 2022 से शुरू होगी। जिन उम्मीदवारों ने पहले CSAS-2022-UG में आवेदन किया था और किसी भी कॉलेज में दाखिला नहीं लिया था, वे स्पेशल स्पॉट राउंड में भाग ले सकते हैं।

एक आधिकारिक नोटिस में बताया गया है कि, शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए दिल्ली विवि के सभी यूजी और पीजी प्रोगाम में प्रवेश की अंतिम तिथि शनिवार, 31 दिसंबर, 2022 होगी। सीट अलॉटमेंट के कई दौर आयोजित होने के बाद विश्वविद्यालय ने लगभग 70,000 उपलब्ध सीटों में से 63,900 सीटें भर ली हैं।

ये है स्पेशल स्पॉट राउंड का शेड्यूल

18 दिसंबर, 2022 को कॉलेजों में बची सीटों के लिए लिस्ट जारी की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवार 19 और 20 दिसंबर, 2022 को स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड के लिए आवेदन कर सकते हैं। 22 दिसंबर को आवंटित सूची की घोषणा की जायेगी।

अभ्यर्थी 23 दिसंबर तक आवंटित सीट को स्वीकार कर सकते हैं। अभ्यर्थी को स्पेशल स्पॉट एडमिशन राउंड में आवंटित सीट पर प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। विश्वविद्यालय ने कहा, ” स्पेशल स्पॉट राउंड के दौरान ‘अपग्रेड’ और ‘विड्रॉ’ का कोई विकल्प नहीं होगा।

बता दें कि इस साल दिल्ली यूनिवर्सिटी में सीयूईटी यूजी यानी कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर दाखिला दिया गया है। CUET UG परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने किया था। यह एग्जाम कई चरणों में कराया गया था। वहीं साल 2023 में होने वाली इस प्रवेश परीक्षा के लिए भी तिथि निर्धारित कर दी गई है।

du admission process 2022, du admission process, du admission process 2022 latest news,

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा आज से शुरू, मजिस्ट्रेट ने दिए जरूरी दिशा निर्देश

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग रविवार को यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन कर रहा है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई है। परीक्षा की पहली पाली सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक है। दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक है। यूपीपीएससी पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा राज्य के 75 जिलों में आयोजित की जा रही है। यूपी में कुल 1331 एग्जाम सेंटर्स पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

डिजि लॉकर के जरिए परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाए गए प्रश्न पत्र

पीसीएस प्री परीक्षा में इस बार करीब 5,76,154 अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त की गई है। डिजिटल लॉकर के जरिए परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न पत्र पहुंचाए गए हैं। इसके साथ ही आंखों की स्कैनिंग के जरिए परीक्षार्थियों की पहचान की गई है।

परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती

यूपी के देवरिया जिले में आज दो पालियों में 21 केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा आयोजित की जा रही है। सही तरीके से परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से व्यापक प्रबंध किए गए हैं। इसमें कुल 8640 अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे। परीक्षा के निष्पक्ष एवं सफल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए 21-21 सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापक तैनात किए गए हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी का इस्तेमाल

इसके अतिरिक्त 10 आरक्षित सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टैटिक मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। इस बार की परीक्षा में सीसीटीवी कैमरों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीकी का भी प्रयोग किया जा रहा है। आज हो रही परीक्षा को लेकर एआई आठ तरह के अलर्ट उपलब्ध कराएगा।

CCTV कैमरा लगाए गए

वहीं, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच औरैया जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में पीसीएस प्री परीक्षा कराई जा रही है। पीसीएस प्री परीक्षा को सकुशल नकल विहीन सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैदी से देख रहा है। सभी परीक्षा केंद्रों को CCTV कैमरों से लैस किया गया है।

स्ट्रांग रूम की मॉनीटरिंग

परीक्षा केंद्र के 200 मीटर तक कोई भी फोटो स्टेट, कैफे आदि की दुकानों को खोलने पर भी रोक लगाई गई है। औरैया जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर 4032 अभ्यर्थी पीसीएस प्री परीक्षा में शामिल होंगे। सभी परीक्षा केन्द्रों में बनाए गए स्ट्रांग रूम से लेकर जिला मुख्यालय तक की परीक्षा की मॉनीटरिंग की जा रही है।

मजिस्ट्रेट ने दिए जरूरी दिशा निर्देश

इसके साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ ही सचल दल की भी परीक्षा की निगरानी करेगा। आज सम्पन्न कराई जा रही पीसीएस प्री परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर कल अपर जिला अधिकारी औरैया ने भी परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं को परख कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं।

Continue Reading

Trending