Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल में भूकंप से भीषण तबाही, अब तक 128 की मौत, प्रधानमंत्री प्रभावित इलाकों के लिए रवाना

Published

on

Earthquake caused massive devastation in Nepal

Loading

नेपाल के जाजरकोट के पश्चिमी क्षेत्र में शुक्रवार रात 11:47 बजे (1802 GMT) आए तेज भूकंप से अब तक 128 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में काफी घर ढह गए हैं। इस दौरान भारत के भी कई राज्यों में शुक्रवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए।

नेपाल में आए इस तेज भूकंप के भयावह परिणाम देखे गए। अब तक इस आपदा में मृतकों की संख्या 128 पहुंच गई है। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने भूकंप से हुई मानवीय और भौतिक क्षति पर दु:ख व्यक्त किया।

जाजरकोट सबसे ज्यादा प्रभावित, 6.4 थी तीव्रता

नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.4 थी। जजरकोट नेपाल का पहाड़ी इलाका है और यहां की आबादी लगभग 2 लाख है, जिस क्षेत्र में सबसे ज्यादा भूकंप का असर हुआ, वो पहाड़ियों पर बसे छोटे-छोटे गांव हैं।

भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक कि भूकंप शुक्रवार रात 11:47 बजे (1802 GMT) आया, जिसकी तीव्रता 6.4 थी। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज ने भूकंप की तीव्रता 6.2 से घटाकर 5.7 मापी, जबकि यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने इसकी तीव्रता 5.6 आंकी।

पीएम मोदी ने जताया दु:ख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में आए भूकंप को लेकर एक्स पोस्ट पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “नेपाल में भूकंप के कारण हुई जनहानि और क्षति से अत्यंत दुखी हूं। भारत नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

राहत व बचाव कार्य जारी

नेपाल के एक अधिकारी के मुताबिक, भेरी अस्पताल, कोहलपुर मेडिकल कॉलेज, नेपालगंज सैन्य अस्पताल और पुलिस अस्पताल को भूकंप प्रभावितों के लिए समर्पित अस्पताल बनाया गया है।

नेपाल में सभी हेली-ऑपरेटरों को तैयार रहने के लिए कहा गया है और प्रभावित क्षेत्रों से घायलों को एयरलिफ्ट करने की सुविधा के लिए नियमित उड़ान आवाजाही निलंबित कर दी गई है। नेपालगंज हवाई अड्डे और सैन्य बैरक हेलीपैड पर एक एम्बुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रधानमंत्री प्रचंड भूकंप प्रभावित इलाकों के लिए रवाना

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड डॉक्टरों और सहायता सामग्री के साथ भूकंप प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो चुके हैं। प्रधानमंत्री दहल ने घायलों के इलाज के लिए सभी प्रकार के सुविधा मुहैया कराने की बात कही है। ये जानकारी पीएमओ की तरफ से दी गई है।

अस्पतालों के बाहर लगी भीड़

भूकंप से नेपाल को भारी नुकसान हुआ है। कहीं इमारत ध्वस्त हुई तो कहीं मलबे में वाहन दबे हुए हैं। इलाज के लिए अस्पतालों में भारी भीड़ लगी हुई है। नेपाल से आईं तस्वीरें वहां के भयानक मंजर को बयां कर रही हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने मारी भीषण टक्कर, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

दक्षिण-पूर्वी ब्राजील। दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्रियों से भरी बस को एक ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी। यह हादसा दक्षिण-पूर्वी ब्राजील के मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर हुआ। यहां बस और ट्रक की टक्कर में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मिनास गेरैस अग्निशमन विभाग ने बताया कि शनिवार सुबह हुए इस हादसे में घायल 13 अन्य लोगों को टियोफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पतालों में ले जाया गया।

बताया जा रहा है कि बस साओ पाउलो से चली थी और उसमें 45 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना का कारण स्पष्ट हो सकेगा। प्रत्यक्षदर्शियों ने बचाव दल को बताया कि बस का टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई और एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान एक कार भी उस बस से टकरा गई, कार में तीन यात्री सवार थे और तीनों की जान बच गई।

राष्ट्रपति ने जाहिर किया शोक

इस भीषण सड़क दुर्घटना में हुई मौतों को लेकर ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा ने गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने शनिवार को एक बयान जारी करके कहा ,‘‘ मुझे बेहद अफसोस है और मैं दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।’’ परिवहन मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष ब्राजील में यातायात दुर्घटनाओं में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं।

 

Continue Reading

Trending