Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे, पर इस सबसे भारी अंडे का क्या करें?

Published

on

heaviest egg

Loading

महाराष्ट्र की मुर्गी ने दिया 210 ग्राम वजनी अंडा

कोल्हापुर। आमतौर पर मुर्गी के अंडे का वजन 54 से 100 ग्राम के बीच होता है। दुर्लभ मामलों में, अंडे का वजन 140 ग्राम तक हो सकता है, लेकिन भारत की एक मुर्गी ने 210 ग्राम का अंडा दिया है। कहा जा रहा है कि यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा और सबसे भारी अंडा (heaviest egg) है।

हाई-लाइन डब्ल्यू-80 नस्ल की मुर्गी ने दिया सबसे भारी अंडा

यह जंबो अंडा महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के तलसांडे गांव के एक पोल्ट्री फार्म में हाई-लाइन डब्ल्यू-80 नस्ल की एक मुर्गी ने दिया है। अंडे का वजन 210 ग्राम है। जानकारों का दावा है कि कोल्हापुर के खेत में रखे बड़े अंडे के अंदर तीन से चार जर्दी हो सकती है।अब तक, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज सबसे भारी मुर्गी के अंडे का वजन 162 ग्राम था और इसे पंजाब में एक मुर्गी ने दिया था।

यह भी पढ़ें

OMG! 32 एकड़ जमीन बंदरों के नाम, शादी समारोह से पहले किया जाता है सम्मान

वेस्ट मैटेरियल को शानदार कलाकृति में बदल देती है आरती श्रीवास्तव

पोल्ट्रीफार्म मालिक भी हैं हैरान

दिलीप चव्हाण माला क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म के मालिक दिलीप चव्हाण ने बताया कि वह खुद इस विशालकाय अंडे को देखकर बहुत हैरान हुए। दिलीप ने कहा कि वह 40 वर्षों से मुर्गी पालन कर रहे हैं लेकिन इतना बड़ा अंडा पहले कभी नहीं देखा।

heaviest egg in Indaia, heaviest egg in Maharashtra, heaviest egg news,

Continue Reading

ऑफ़बीट

कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। प्रयागराज के महाकुंभ में चर्चे साधुओं के होने चाहिए लेकिन इस बार सुर्खियों में कभी आईआईटियन अभय सिंह होते हैं, कभी एंकरिग छोड़कर शिष्या बनी हर्षा रिछारिया कुंभ का सबसे चर्चित चेहरा हो जाती हैं. इसी फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ा है मोनालिसा का. नाम से आपको लग रहा होगा कि क्या ये लड़की विदेश से यहां कुंभ मेले में आई है. लेकिन जब हम आपको मोनालिसा के बारे में बताएंगे तो आप चकित हो जाएंगे.

ब्राउन आंखों वाली लड़की सोशल मीडिया पर छाई

‘मोनालिसा’ की पेंटिग की तरह ही बेहद खूबसूरत मोनालिसा महाकुंभ की ब्राउन आंखों वाली लड़की के नाम से सोशल मीडया पर ट्रेंड कर रही है. लोग उसके वीडियो बनाने के साथ सेल्फी लेने उसे तलाश रहे हैं. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे इस लड़की के वीडियो को दुनिया की खूबसूरत लड़कियों में से एक कहा जा रहा है. कौन है ये मोनालिसा और नीली आंखों वाली लड़की कुंभ में आई क्यों है.

ब्राउन आंखें, हाथ में पीली नीली माला

महाकुंभ में ब्राउन आंखों वाली लड़की मोनालिसा के वीडियो खूब देखे और सराहे जा रहे हैं. मोनालिसा ना किसी आश्रम में रुकी हैं. ना किसी महामंडलेश्वर की शिष्या हैं. मोनालिसा साधू संतों को मालाएं बेचने के लिए इस महाकुंभ में आई हैं. केवल प्रयागराज ही नहीं काशी से लेकर गुजरात तक हर जगह ये रंग बिरंगी मालाएं लेकर साधु संतों के डेरे में पहुंचती हैं. पहली बार फेसुबक और इंस्टाग्राम पर ही मोनालिसा के वीडियो देखे गए और फिर वायरल हो गए. इनमें ज्यादातर वीडियो आम लोगों ने ही बनाए हैं. जो इस वीडियो में मोनालिसा से पूछते हैं कि आखिर उसके यहां आने की वजह क्या है.

जगह-जगह मालाएं बेचती है मोनालिसा

इस पर मोनालिसा जवाब देती है कि, ”वो यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं. उसके हाथ में कई सारी रंगबिरंगी मालाएं होती हैं.” कई वीडियो बनाते हुए मोनालिसा से कहते हैं कि आप बेहद खूबसूरत हैं. कई सिर्फ एक सैल्फी के लिए मोनालिसा के पीछे पीछे घूमते हैं. मोनालिसा बताती हैं कि, ”वे यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं और देश में जितनी धार्मिक नगरी हैं, जहां भी धार्मिक समागम होता है वो मालाएं बेचने पहुंचती है.

मोनालिसा का करना हुआ मुश्किल

मोनालिसा वायरल होने के बाद भी कुंभ में माला बेचने का काम कर रही थी। लेकिन उनके पास हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती। यूट्यूबर्स उनके साथ वीडियो बनाने के लिए आने लगे। जिसकी वजह से मोनालिसा अपना काम नहीं कर पा रही थी। इस दौरान वह माला बेचने के लिए निकलती तो वह मास्क और काला चश्मा लगाकर निकलती थी, ताकि लोग उसको पहचाने नहीं। लेकिन लोग फिर भी सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए पीछा नहीं छोड़ रहे थे।

 

 

 

Continue Reading

Trending