Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

संडे हो या मंडे रोज खाओ अंडे, पर इस सबसे भारी अंडे का क्या करें?

Published

on

heaviest egg

Loading

महाराष्ट्र की मुर्गी ने दिया 210 ग्राम वजनी अंडा

कोल्हापुर। आमतौर पर मुर्गी के अंडे का वजन 54 से 100 ग्राम के बीच होता है। दुर्लभ मामलों में, अंडे का वजन 140 ग्राम तक हो सकता है, लेकिन भारत की एक मुर्गी ने 210 ग्राम का अंडा दिया है। कहा जा रहा है कि यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा और सबसे भारी अंडा (heaviest egg) है।

हाई-लाइन डब्ल्यू-80 नस्ल की मुर्गी ने दिया सबसे भारी अंडा

यह जंबो अंडा महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के तलसांडे गांव के एक पोल्ट्री फार्म में हाई-लाइन डब्ल्यू-80 नस्ल की एक मुर्गी ने दिया है। अंडे का वजन 210 ग्राम है। जानकारों का दावा है कि कोल्हापुर के खेत में रखे बड़े अंडे के अंदर तीन से चार जर्दी हो सकती है।अब तक, लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज सबसे भारी मुर्गी के अंडे का वजन 162 ग्राम था और इसे पंजाब में एक मुर्गी ने दिया था।

यह भी पढ़ें

OMG! 32 एकड़ जमीन बंदरों के नाम, शादी समारोह से पहले किया जाता है सम्मान

वेस्ट मैटेरियल को शानदार कलाकृति में बदल देती है आरती श्रीवास्तव

पोल्ट्रीफार्म मालिक भी हैं हैरान

दिलीप चव्हाण माला क्षेत्र में पोल्ट्री फार्म के मालिक दिलीप चव्हाण ने बताया कि वह खुद इस विशालकाय अंडे को देखकर बहुत हैरान हुए। दिलीप ने कहा कि वह 40 वर्षों से मुर्गी पालन कर रहे हैं लेकिन इतना बड़ा अंडा पहले कभी नहीं देखा।

heaviest egg in Indaia, heaviest egg in Maharashtra, heaviest egg news,

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति

Published

on

Loading

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रहे प्रशासन को बीते दिनों करीब 46 साल से बंद पड़ा मंदिर मिला था। यह मंदिर उसी इलाके में है, जहां हिंसा हुई थी और लंबे समय से बंद था। इस हिंदू मंदिर में पहले महादेव की मूर्ति निकली।

उसके बाद मंदिर के प्रांगण में स्थित कुएं की खुदाई की गई। इसके बाद इस मंदिर से मां पार्वती की खंडित प्रतिमा बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस ने इस प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है और जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हालातों को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

बता दें कि संभल के नखासा थाना इलाके के मोहल्ला ख़ग्गू सराय में स्थित शिव मंदिर के कपाट खुलने के बाद खुद पुलिसकर्मियों ने मूर्तियों की सफाई की थी। इस दौरान हर-हर महादेव के जयकारों से पूरा आसमान गूंज उठा था। 46 साल बाद खुले मंदिर में पूजा शुरू कर दी गई है। आज भी बड़ी संख्या में भक्त जलाभिषेक करने पहुंचे थे।

ये शिव मंदिर सपा सांसद ज़ियाउर्रहमान बर्क के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस शिव मंदिर पर प्राचीन महादेव मंदिर लिख दिया गया है और मंदिर परिसर में मिले कुएं की खुदाई भी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि प्रशासन अब इस मंदिर की कार्बन डेटिंग कराएगा. इसके लिए जिला प्रशासन ने भस्म शंकर मंदिर, शिवलिंग और वहां मिले कुएं की कार्बन डेटिंग कराने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को एक पत्र लिखा है. इस जांच के जरिए प्रशासन इस बात की जानकारी प्राप्त करेगा कि ये मंदिर और इसकी मूर्ति कितनी पुरानी हैं.

Continue Reading

Trending