Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्य राज्य

बंगाल में भी ED का एक्शन, मंत्री रथिन घोष के घर समेत 13 जगहों पर छापेमारी

Published

on

ed raid in west bengal today In municipal recruitment scam case

Loading

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में आज नगरपालिका भर्ती घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 13 जगहों पर छापेमारी की है। ED ने उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन प्रशांत चौधरी के आवास पर भी छापेमारी की। यह छापेमारी टीटागढ़ नगर पालिका में भर्ती में कथित भ्रष्टाचार के मामले में की जा रही है।

मंत्री के घर समेत 13 जगह छापे

जानकारी के मुताबिक, ED की छापेमारी कथित नगरपालिका भर्ती घोटाले में हो रही है। ED की टीम ने बंगाल के खाद्य मंत्री रथिन घोष के घर समेत 13 जगहों पर ये छापेमारी की है। ED मनी लांड्रिंग जांच के तहत यह छापेमारी कर रही है।

अभी तक चल रही तलाशी

एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय बलों की एक बड़ी टीम सुबह करीब 6.10 बजे उत्तर 24 परगना जिले के माइकलनगर में घोष के आवास पर पहुंची। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही, जांचकर्ताओं ने मामले के संबंध में 12 अन्य स्थानों पर तलाशी शुरू की।

हालांकि, यह पता नहीं चला कि तलाशी शुरू होने पर घोष अपने घर पर थे या नहीं। मध्यमग्राम के TMC विधायक रथिन घोष पहले मध्यमग्राम नगर पालिका के पदाधिकारी थे। ED ने आरोप लगाया है कि 2014 से 2018 के बीच राज्य के विभिन्न नागरिक निकायों द्वारा पैसे के बदले लगभग 1,500 लोगों को अवैध रूप से भर्ती किया गया था।

Continue Reading

अन्य राज्य

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई पावन डुबकी

Published

on

Loading

महाकुम्भनगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार देर रात महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे। सुबह बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम घाट पर पावन डुबकी लगाने के बाद मां गंगे की पूजा अर्चना, भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री ने मां गंगे की आरती की और बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने महाकुम्भ के महाआयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें इस आयोजन के कुशल संचालन के लिए बधाई दी।

इससे पहले, मुख्यमंत्री शर्मा का शनिवार देर रात प्रयागराज एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में बने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की।

Continue Reading

Trending