आध्यात्म
पूरे देश में मनाया जा रहा है ईद का त्योहार, उप्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध
लखनऊ। ईद-उल-फितर का त्योहार उप्र सहित पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह मस्जिदों में नमाज अदा कर लोगों ने दुआ मांगी इसके बाद एक दूसरे से गले लगकर ईद की बधाई दी और मुंह मीठा कराया। ईद को सकुशल संपन्न कराने के लिए उप्र में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी ली और ईद के अवसर पर भी पूरी मुस्तैदी बरते जाने का निर्देश दिया। स्पेशल डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार का कहना है कि कुल 29,439 मस्जिदों के अलावा 3,865 ईदगाहों में ईद की नमाज होगी। पुलिस ने 2,933 संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर अलविदा की नमाज की तरह ईद पर भी अतिरिक्त पुलिस प्रबंध रहेंगे।
साफ-सफाई व निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर भी कड़े निर्देश हैं। सभी संवेदनशील स्थानों पर लगातार पेट्रोलिंग व शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश हैं। किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश में पुलिस की 1,785 क्विक रिस्पांस टीमें दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ मुस्तैद हैं। इंटरनेट मीडिया की भी लगातार निगरानी की जा रही है।
पीलीभीत में ईद उल फितर के अवसर पर जनपद की प्रमुख मस्जिदों में नमाज पढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शहर की ईदगाह मैदान में पूर्वान्ह 10 बजे नमाज पढ़ाई जाएगी।
शहर की कई मस्जिदों में सुबह सात से नमाजियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। सुबह साढ़े सात बजे से नमाज पढ़ाई जाने लगी। पूरनपुर में स्थित गरीब नवाज मस्जिद, शेरपुर कलां स्थित जामा मस्जिद, अमरिया स्थित सिटी कालोनी मस्जिद तथा बीसलपुर स्थित जामा मस्जिद सामी में साढ़े सात बजे नमाज पढ़ाई गई।
बरेली शहर में सबसे पहले बाजार संदल खां स्थित दरगाह वली मियां में सुबह 6.30 बजे नमाज हुई। अंत में दरगाह आला हजरत की रजा मस्जिद में 11 बजे नमाज अदा की जाएगी। मुख्य नमाज बाकरगंज स्थित ईदगाह में सुबह 10.30 बजे अदा की जाएगी। दरगाह प्रमुख व सज्जादानशीन ने दी ईद की मुबारकबाद दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ़्ती अहसन रजा कादरी (अहसन मियां) ने दरगाह पर चांद का दीदार किया।
दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खान (सुब्हानी मियां) ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। कहा कि ईद आपसी भाईचारे और खुशियों का त्योहार है। सभी लोग गिले शिकवे मिटाकर एक दूसरे से गले मिले और मिलजुल कर इसकी खुशियां आपस में बांटे।
अमन व शांति के साथ रहकर देश में आपसी सौहार्द को बढ़ावा देने और नफरत फैलाने वालों संगठनों के नापाक मंसूबों को नाकाम करने की दिशा में काम करें। मुफ़्ती सलीम नूरी बरेलवी व मीडिया प्रभारी नासिर कुरैशी ने भी सबको मुबारकबाद दी।
आध्यात्म
मौनी अमावस्या स्नान के पहले नव्य प्रकाश व्यवस्था से जगमग हुई कुम्भ नगरी प्रयागराज
महाकुम्भ नगर। त्रिवेणी के तट पर आस्था का जन समागम है। महाकुम्भ के इस आयोजन को दिव्य ,भव्य और नव्य स्वरूप देने के लिए इससे जुड़े शहर के उन मार्गों और चौराहों को भी आकर्षक स्वरूप दिया गया है जहां से होकर पर्यटक और श्रद्धालु महा कुम्भ पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में अब सड़क किनारे के वृक्षों को रोशनी के माध्यम से नया स्वरूप दिया गया है।
मौनी से पहले शहर की प्रकाश व्यवस्था को दिया गया नया लुक
प्रयागराज महा कुम्भ आ रहे आगंतुकों के स्वागत के लिए की कुम्भ नगरी की सड़कों को सजाया गया, शहर के चौराहे सुसज्जित किए गए और बारी है सड़क के दोनों तरह मौजूद हरे भरे वृक्षों को नया लुक देने की । नगर निगम प्रयागराज ने इस संकल्प को धरती पर उतारा है। नगर निगम के मुख्य अभियंता ( विद्युत ) संजय कटियार बताते हैं कि शहर में सड़क किनारे लगे वृक्षों का नया लुक देने के यूपी में पहली बार नियॉन और थीमेटिक लाइट के संयोजित वाली प्रकाश व्यवस्था लागू की गई है। इस नई व्यवस्था में शहर के महत्वपूर्ण मार्गों के 260 वृक्षों के तनों, शाखाओं और पत्तियों में अलग अलग थीम की रोशनी लगाई गई है। इनमें नियॉन और स्पाइरल लाइट्स को इस तरह संयोजित किया गया है जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कैसे रात के अंधेरे में पूरा वृक्ष आलोकित हो गया है। शहर से गुजरकर महा कुम्भ जाने वक्ष पर्यटक और श्रद्धालु इस भव्य प्रकाश व्यवस्था का अवलोकन कर सकेंगे।
शहर के 8 पार्कों में भी लगाए म्यूरल्स
सड़कों और चौराहों के अलावा शहर के अंदर के छोटे बड़े पार्कों में भी पहली बार उन्हें सजाने के लिए नए ढंग से संवारा गया है। नगर निगम के चीफ इंजीनियर ( विद्युत) संजय कटियार का कहना है कि शहर के चयनित आठ पार्कों में पहली बार कांच और रोशनी के संयोजन से म्यूरल्स बनाए गए हैं जो वहां से गुजरने वालों का ध्यान खींच रहे हैं। 12 तरह के म्यूरल्स इन पार्कों में लगाए गए हैं जो बच्चों के लिए खास तौर पर आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। इसके पूर्व शहर शहर की 23 प्रमुख सड़कों , आरओबी , और फ्लाईओवर्स पर स्ट्रीट लाइट और पोल पर अलग-अलग थीम पर आधारित रंग-बिरंगे डिजाइन वाले मोटिव्स लगाए गए थे ।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक3 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
खेल-कूद3 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान