Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: तेज आंधी व बारिश से आया बिजली का संकट, पेड़ गिरने से लाइनें ध्वस्त

Published

on

Electricity crisis due to strong storm and rain in Lucknow

Loading

लखनऊ। उप्र की राजधानी लखनऊ में शनिवार दोपहर आई तेज आंधी व बारिश के कारण कई क्षेत्रों में बिजली का संकट हो गया। बीस मिनट की आंधी ने बिजली के दर्जनों खंभे उखाड़ दिया। कोई खंभे तार लेकर गिरे तो किसी पर पेड़ गिरने से लाइनें ध्वस्त हो गई। इसके कारण राजधानी में बिजली संकट खड़ा हो गया। बारिश के कारण मरम्मत से जुड़ा काम भी अभियंताओं की टीम घंटों नहीं कर सकी।

मौसम ठीक होने से बिजली को लेकर तो ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ी, लेकिन पानी को लेकर जरूर संकट रहा। हुसैनगंज, गोमती नगर, चौक, ठाकुरगंज, अमीनाबाद, सेस प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ जो ग्रामीण क्षेत्रों में आता हैं, यहां बिजली के खंभे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुए।

मुख्य अभियंता संजय जैन ने बताया कि सभी खंडों में बिजली आपूर्ति सामान्य करने के लिए टीमें लगाई गई हैं, कुछ स्थानों पर जहां बारिश बंद हो गई हैं, वहां मरम्मत से जुड़ा कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

परिवर्तन चौक से कैसरबाग जाने वाली रोड किनारे लगा विशाल वृक्ष जड़ सहित उखड़कर 33 केवी लाइन पर जा गिरा, इसके कारण आधा दर्जन बिजली के खंभे जमीन से उखड़ गए और लाइनें पूरी तरह ध्वस्त हो गई।

इसी तरह कचहरी के पास भी लाइनें बिजली की प्रभावित हुई। गोमती नगर के विवेक खंड, विनय खंड, वास्तु खंड, सेस प्रथम के साउथ सिटी, तेलीबाग, वृंदावन योजना के अधिकांश सेक्टर, महानगर, निराला नगर, निशातगंज सहित शहर के अस्सी फीसद क्षेत्रों में बिजली संकट बना रहा।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज

Published

on

Loading

गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।

शुरू में उन्‍हें करनाल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।

बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्‍पेक्‍टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्‍गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।

Continue Reading

Trending