Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: तेज आंधी व बारिश से आया बिजली का संकट, पेड़ गिरने से लाइनें ध्वस्त

Published

on

Electricity crisis due to strong storm and rain in Lucknow

Loading

लखनऊ। उप्र की राजधानी लखनऊ में शनिवार दोपहर आई तेज आंधी व बारिश के कारण कई क्षेत्रों में बिजली का संकट हो गया। बीस मिनट की आंधी ने बिजली के दर्जनों खंभे उखाड़ दिया। कोई खंभे तार लेकर गिरे तो किसी पर पेड़ गिरने से लाइनें ध्वस्त हो गई। इसके कारण राजधानी में बिजली संकट खड़ा हो गया। बारिश के कारण मरम्मत से जुड़ा काम भी अभियंताओं की टीम घंटों नहीं कर सकी।

मौसम ठीक होने से बिजली को लेकर तो ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ी, लेकिन पानी को लेकर जरूर संकट रहा। हुसैनगंज, गोमती नगर, चौक, ठाकुरगंज, अमीनाबाद, सेस प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ जो ग्रामीण क्षेत्रों में आता हैं, यहां बिजली के खंभे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुए।

मुख्य अभियंता संजय जैन ने बताया कि सभी खंडों में बिजली आपूर्ति सामान्य करने के लिए टीमें लगाई गई हैं, कुछ स्थानों पर जहां बारिश बंद हो गई हैं, वहां मरम्मत से जुड़ा कार्य भी शुरू कर दिया गया है।

परिवर्तन चौक से कैसरबाग जाने वाली रोड किनारे लगा विशाल वृक्ष जड़ सहित उखड़कर 33 केवी लाइन पर जा गिरा, इसके कारण आधा दर्जन बिजली के खंभे जमीन से उखड़ गए और लाइनें पूरी तरह ध्वस्त हो गई।

इसी तरह कचहरी के पास भी लाइनें बिजली की प्रभावित हुई। गोमती नगर के विवेक खंड, विनय खंड, वास्तु खंड, सेस प्रथम के साउथ सिटी, तेलीबाग, वृंदावन योजना के अधिकांश सेक्टर, महानगर, निराला नगर, निशातगंज सहित शहर के अस्सी फीसद क्षेत्रों में बिजली संकट बना रहा।

उत्तर प्रदेश

महाकुम्भ में कॉल करते ही 30 मिनट में पहुंचेगी ऑटोमैटिक ब्लोअर मिस्ट

Published

on

Loading

महाकुम्भनगर : महाकुम्भ में इस बार स्वच्छता के लिहाज से विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएम योगी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने संत महात्माओं के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए भी विशेष व्यवस्था की है। यहां मच्छर और मक्खियों से पूरी तरह से निजात रहेगी। सीएम के निर्देश पर कुछ इस तरह के इंतजाम किए गए हैं कि महाकुम्भ के किसी भी कोने से बस एक कॉल करते ही 30 मिनट के भीतर ऑटोमैटिक ब्लोअर मिस्ट मौके पर पहुंचकर मच्छर और मक्खी का खत्म कर देगी। अखाड़ों और टेंट सिटी को इंसेक्ट फ्री बनाने के साथ ही स्वच्छ वातावरण के लिए बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसके तहत 110 अत्याधुनिक ब्लोअर मिस्ट और 107 मिनी फॉगिंग मशीन तैनात की जा रही हैं।

78 स्पेशल ऑफिसर तैनात

सीएम योगी के निर्देश पर महाकुम्भनगर में सफाई व्यवस्था का विशेष इंतजाम किया जा रहा है। महाकुम्भ के नोडल जॉइंट डायरेक्टर (वेक्टर कंट्रोल) डॉ वीपी सिंह ने बताया कि महाकुम्भ के दौरान चप्पे-चप्पे पर कीटनाशक का छिड़काव किए जाने की तैयारी है। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न होने पाए इसके लिए 62 पल्स फॉगिंग मशीनें भी मंगवाई गई हैं। इस बार महाकुम्भ में संतों और श्रद्धालुओं की हिफाजत के लिए 78 स्पेशल ऑफिसर तैनात किए जा रहे हैं।

मलेरिया इंस्पेक्टर बोलेंगे, मे आई हेल्प यू

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुम्भ को हर बार के कुम्भ से ज्यादा दिव्य और भव्य बनाना चाहते हैं, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग को इस बार विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। मेला क्षेत्र में मलेरिया इंस्पेक्टर की तैनाती की जा रही है, जो श्रद्धालुओं की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखेंगे। एक एक अखाड़े में जाकर मलेरिया इंस्पेक्टर संतों और महात्माओं से बात करेंगे और मच्छर, मक्खी की समस्या का तत्काल निदान भी करेंगे।

अफसर रखेंगे सुविधाओं का ध्यान

मेला में वेक्टर कंट्रोल के असिस्टेंट नोडल और डीएमओ डॉ आनंद कुमार सिंह ने बताया कि महाकुम्भ में पहली बार संतों और श्रद्धालुओं की हिफाजत के लिए इतने व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। 78 स्पेशल ऑफिसर तैनात किए जा रहे हैं।श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अभी फिलहाल 45 मलेरिया इंस्पेक्टरों की तैनाती की योजना बनाई गई है। इनके अलावा 28 असिस्टेंट मलेरिया इंस्पेक्टर भी तैनात किए जाएंगे, जो साधु संतों के साथ साथ श्रद्धालुओं की भी देखभाल करेंगे। इनके अलावा 5 डीएमओ की भी अलग से तैनाती की जा रही है, ताकि महाकुम्भ में किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए।

Continue Reading

Trending