Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

लोहिया संस्थान के 11 और केंद्रों की परीक्षा निरस्त, जल्द जारी होगी नई तिथि

Published

on

Examination of 11 more centers of Lohia Institute canceled

Loading

लखनऊ। उप्र की राजधानी लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान की जांच कमेटी ने नर्सिंग परीक्षा के 11 और केंद्रों पर परीक्षा निरस्त करने की सिफारिश की है। संस्थान प्रशासन ने कमेटी की रिपोर्ट को सही मानते हुए परीक्षा निरस्त कर दी है।

इस तरह अब तक कुल 18 केंद्रों की परीक्षा निरस्त हो चुकी है। नई तिथि जल्द जारी होगी। अभ्यर्थियों को आने जाने का किराया एजेंसी देगी। इन केंद्रों में करीब 10 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

गौरतलब है कि देश के 92 केंद्रों पर बीती 09 फरवरी को लोहिया संस्थान की नर्सिंग भर्ती की परीक्षा हुई थी। गुजरात की एडुटेस्ट एजेंसी ने परीक्षा कराई है। सात केंद्रों में पहले दिन गड़बड़ी मिलने पर परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। जांच के लिए हाईपावर कमेटी गठित हुई थी। संस्थान के प्रवक्ता डॉ. एपी जैन ने बताया कि 18 सेंटरों की परीक्षा रद्द की गई है।

इनकी परीक्षा हुई निरस्त

– ध्रुव ऑनलाइन एक्जामिनेशन सेंटर आगरा

– एबीसीडी ई-एक्जामिनेशन सेंटर हरियाणा

– एसआरएस इन्फोसिस्टम फरीदाबाद

– डीजीपी डिग्री कालेज हरियाणा गुरुग्राम

– दिशा इन्फोटेक मथुरा

– श्रीहरदम सिंह वैदिक कालेज मथुरा

– ब्रिलिएंस एडवांस स्टडीज दिल्ली

– कॉनेटिक डिजिटल सोल्यूशन दिल्ली

– पिट कालेज ग्रेटर नोएडा

– बालाजी ग्रुप ऑफ कालेज सहारनपुर

– एमएल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी वाराणसी

उत्तर प्रदेश

शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज

Published

on

Loading

गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।

शुरू में उन्‍हें करनाल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।

बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्‍पेक्‍टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्‍गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।

Continue Reading

Trending