Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

पंजाब

पंजाब में 23 जगहों पर किसान करेंगे रेल रोको आंदोलन

Published

on

Loading

पंजाब। एमएसपी पर गारंटी कानून समेत अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किसान संगठनों ने आज रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया है। इसके तहत दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक यानी तीन घंटे तक किसान ट्रेनों का चक्का जाम करेंगे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को 22 दिन पूरे हो चुके हैं, लेकिन केंद्र सरकार अभी तक किसानों से बात नहीं की। मोदी सरकार किसानों के मुद्दों को डीरेल करना चाहती है। किसान 23 जगहों पर ट्रेनों को रोकेंगे। किसानों का रेल रोको आंदोलन शुरू किसानों के आंदोलन के कारण दिल्ली से पंजाब हिमाचल और जम्मू जाने वाली ट्रेनें होंगी प्रभावित।

पंजाब में 23 जगहों पर पटरियों पर बैठे हैं किसान।

पंजाब में इन जगहो पर रोकी जाएंगी ट्रेनें

-मोगा का जितवाल, डगरू, मोगा स्टेशन

-फरीदकोट का फरीदकोट स्टेशन

-गुरदासपुर का प्लेटफॉर्म कादियां, फतेहगढ़ चूड़ियां, बटाला प्लेटफॉर्म

-जालंधर का लोहियां खास, फिल्लौर, जालंधर कैंट, ढिल्लवां

-पठानकोट का परमानंद प्लेटफॉर्म

होशियारपुर का टांडा, दसूहा, होशियारपुर प्लेटफॉर्म, मडियाला और माहिलपुर

-फिरोज़पुर का मखू, मलां वाला, तलवंडी भाई, बस्ती टैंकां वाली, जगराांव

-लुधियाना का साहनेवाल

-पटियाला कारेलवे स्टेशन पटियाला, शंभू स्टेशन

-मोहाली का रेलवे स्टेशन फेस 11 मोहाली

-संगरूर का सुनाम

-मलैरकोटला का अहमदगढ़

मानसा का मानसा मेन, बरेटा

-रूपनगर का रेलवे स्टेशन रूपनगर

-अमृतसर का देवीदासपुरा, ब्यास, पंधेर कलां, काठू नंगल, रमदास, जहानगीर, झंडे

-फाजिल्का का रेलवे स्टेशन फाजिल्का

-तरनतारन का पट्टी, खेमकरण, रेलवे स्टेशन तरनतारन

-नवांशहर का बहराम

बठिंडा का रामपुरा

-कपूरथला का हमीरा, सुल्तानपुर, लोदी और फगवाड़ा

-मुक्तसर का मलोट

 

 

 

 

Continue Reading

पंजाब

गणतंत्र दिवस को लेकर सीएम भगवंत मान ने अधिकारियों को दिए निर्देश

Published

on

Loading

पंजाब। गणतंत्र दिवस को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने शहर के चार मुख्य स्थलों पर स्पेशल नाके लगाए। यह नाकाबंदी शाम 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक की गई। इन नाकों पर पुलिस ने गाड़ियों से लेकर लोगों के सामान की भी तलाशी ली।

ए.डी.सी.पी. ट्रैफिक अमनदीप कौर ने बताया कि ई.आर.एस. की टीमों ने एम.बी.डी. मॉल, क्यूरो मॉल, वडाला चौक और पठानकोट चौक पर स्पैशल नाके लगाए थे। इस नाकाबंदी पर पुलिस ने वाहनों के दस्तावेजों से लेकर गाड़ियों की तलाशी ली तथा लोगों के सामान की चैकिंग भी की। हाल ही में डी.जी.पी. गौरव यादव ने पंजाब भर में गणतंत्र दिवस को लेकर दिन रात पैट्रोलिंग और चैकिंग करने के आदेश दिए थे ताकि कोई आपराधिक छवि वाला व्यक्ति किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके।

पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में भी स्थान बदल बदल कर स्पैशल नाकेबंदी की जाएगी। पुलिस ने लोगों से अपील की कि अगर कोई व्यक्ति संदिग्ध लगता है तो उसकी जानकारी पुलिस को दी जाए। सूचना देने वाले लोगों की पहचान सार्वजिनक नहीं होने दी जाएगी।

मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस-2025 के शांतिपूर्ण कार्यक्रमों को यकीनी बनाने के लिए डी.जी.पी. गौरव यादव ने पूरे राज्य में सुरक्षा उपाय बढ़ाने, पुलिस की मौजूदगी बढ़ाने और रात्रिकालीन अभियान तेज करने के आदेश जारी किए हैं।

डी.जी.पी. ने विशेष डी.जी.पी. आंतरिक सुरक्षा आर.एन. ढोके, ए.डी.जी.पी. एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ए.एन.टी.एफ.) नीलाभ किशोर और ए.डी.जी.पी. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) प्रमोद बान के साथ अमृतसर और जालंधर का दौरा किया और कमिश्नरेट-अमृतसर और जालंधर और पुलिस रेंज-बॉर्डर, जालंधर और लुधियाना के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता की। उन्होंने चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों, मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई और संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई की भी समीक्षा की।

 

Continue Reading

Trending