Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

फारुक अब्दुल्ला नहीं बनेंगे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, वापस लिया नाम

Published

on

Loading

नई दिल्‍ली। नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारुक अब्‍दुल्‍ला ने संयुक्त विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में विचार के लिए अपना नाम वापस ले लिया है।

इससे पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने भी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने में अनिच्‍छा जताई थी। हालांकि कुछ विपक्षी दलों की ओर से उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया गया था।

फारूक अब्दुल्ला ने कहा- मैं राष्ट्रपति पद के लिए संभावित संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार के रूप में अपना नाम विचार से वापस लेता हूं। मेरा मानना ​​है कि जम्मू-कश्मीर एक महत्वपूर्ण मोड़ से गुजर रहा है। ऐसे अनिश्चित समय में राज्‍य के लोगों की बात रखने में मदद के लिए मेरे प्रयासों की जरूरत है।

फारुक अब्‍दुल्‍ला ने यह भी कहा कि मैं अभी सक्रिय राजनीति में सक्रिय हूं। मैं जम्मू-कश्मीर और देश की सेवा में सकारात्मक योगदान देने के लिए तत्पर हूं। मैं अपना नाम प्रस्तावित करने के लिए ममता दीदी का आभारी हूं। मैं उन सभी वरिष्ठ नेताओं का भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे अपना समर्थन दिया।

उल्‍लेखनीय है कि हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की ओर से भी बयान जारी कर कहा गया था कि शरद पवार भी राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने को इच्छुक नहीं हैं।

अभी तक सत्‍ता पक्ष और विपक्ष की ओर से उम्‍मीदवारों का नाम सामने नहीं आया है। अब विपक्षी दलों की ओर से संयुक्त प्रत्याशी का चयन करने और उस पर एकराय बनाने के लिए 21 जून को बैठक होने वाली है।

सूत्रों की मानें तो यह बैठक राकांपा प्रमुख शरद पवार की अध्यक्षता में होगी जिसमें 17 दल शामिल होंगे। बीते बुधवार को भी इस मसले पर बैठक हुई थी।

नेशनल

दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने शुरू किया अभियान, 175 संदिग्ध लोगों की पहचान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों खिलाफ अपने सत्यापन अभियान दिल्ली पुलिस ने ऐसे 175 संदिग्ध लोगों की पहचान की है। अधिकारियों ने रविवार को इस बात की जानकारी दी है। पुलिस ने शनिवार को शाम 6 बजे से बाहरी दिल्ली क्षेत्र में 12 घंटे का सत्यापन अभियान चलाया था।

दिल्ली पुलिस ने क्या बताया?

इस अभियान को लेकर दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा- “पुलिस ने वैध दस्तावेजों के बिना रहने वाले व्यक्तियों की पहचान करने और उन्हें हिरासत में लेने के अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। बाहरी दिल्ली में व्यापक सत्यापन अभियान के दौरान 175 व्यक्तियों की पहचान संदिग्ध अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के रूप में की गई है।

एलजी के आदेश पर कार्रवाई

दिल्ली पुलिस ने बीते 11 दिसंबर की तारीख से राजधानी में रह रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को पहचानने के लिए अभियान की शुरुआत की थी। इससे एक दिन पहले 10 दिसंबर को एलजी वीके सक्सेना के सचिवालय ने अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई का आदेश जारी किया था। इसके बाद से ही पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को पकड़ने का अभियान शुरू किया है।

इस तरीके से चल रहे अभियान

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों की बढ़ती संख्या से चिंता बढ़ती जा रही है। बाहरी जिला पुलिस ने अपने अधिकार में आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में कार्रवाई शुरू की है। पुलिस के मुताबिक, स्थानीय थानों, जिला विदेशी प्रकोष्ठों और विशेष इकाइयों के कर्मियों समेत विशेष टीम को घर-घर जाकर जांच करने और संदिग्ध अवैध प्रवासियों के बारे में खुफिया जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश दिया गया है।

 

Continue Reading

Trending