Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

महिला टीचर से छात्रों ने की छेड़खानी, I love you कहते वीडियो वायरल

Published

on

I love you video viral in meerut

Loading

मेरठ। एक समय था, जब टीचर से छात्र डरते थे, लेकिन अब टीचर छात्रों से डरने लगे। हद तो तब हो गई, जब स्कूली छात्र क्लास और स्कूल कैम्पस में महिला टीचर को अमर्यादित शब्दों का प्रयोग कर उन्हें I love you कहते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें

सोमनाथ मंदिर पुनर्निर्माण के खिलाफ थी कांग्रेस: सीएम योगी आदित्यनाथ

35 साल की नौकरानी से सेक्स के दौरान बुजुर्ग की मौत, सड़क किनारे फेंका शव

मामला उप्र के मेरठ के डॉ. राम मनोहर स्मारक इंटर कॉलेज का है जहां से छात्रों का टीचर को आई लव यू बोलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पहले टीचर ने इग्नोर किया, लेकिन उनकी बढ़ती हरकतों से परेशान होकर महिला टीचर ने स्कूल मैनेजमेंट और पुलिस में शिकायत की है। फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू हो गई है।

viral video

बेखौफ हैं स्कूली छात्र

जानकारी के अनुसार मेरठ के थाना किठौर के डॉ. राम मनोहर स्मारक इंटर कॉलेज के स्टूडेंटस ने शिक्षक और छात्र के रिश्ते को तार-तार कर दिया। वायरल वीडियो में छात्रों का एक ग्रुप कॉलेज में पढ़ाने वाली टीचर से प्यार का इज़हार कर रहा है। कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र अमन, कैफ और अतश ने टीचर को आई लव यू बोलते हुए वीडियो बना लिया और फिर उसको वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो में बिना किसी डर के ये छात्र अपनी टीचर के लिए अश्लील शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं, टीचर को आई लव यू बोल रहे हैं और पूरी क्लास हंस रही है।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा 

महिला टीचर की शिकायत पर किठौर थाना पुलिस को सभी नामजद आरोपी छात्रों के खिलाफ आईटी ऐक्ट और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

I love you video viral in meerut, I love you video viral, I love you video to teacher,

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम योगी ने सभी मंत्रियों के साथ संगम में लगाई डुबकी, कई प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी

Published

on

Loading

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में यूपी कैबिनेट की बैठक बुधवार को प्रयागराज के त्रिवेणी संकुल अरैल सभागार में हुई। बैतहक में यूपी से जुड़े कई अहम प्रस्तावों और योजनाओं को मंजूरी दी गई है। बैठक में यूपी सरकार के सभी 54 मंत्री मौजूद रहे। बैठक के बाद सीएम योगी के साथ सभी मंत्रियों ने संगम में स्नान किया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया।

इन प्रस्तावों को दिखाई हरी झंडी

कैबिनेट बैठक में एक्सप्रेसवे, एयरोस्पेस प्रोजेक्ट समेत कई प्रस्तावों और परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा सभी 54 मंत्री शामिल हुए।

गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार किया जाएगा

सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार किया जाएगा। इसे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा विंध्य एक्सप्रेसवे का भी ऐलान किया गया है। इसके अलावा एयरोस्पेस के कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

वाराणसी में भी विकास क्षेत्र बनाने की तैयारी

प्रयागराज-चित्रकूट की तरह वाराणसी में भी विकास क्षेत्र बनाने की तैयारी है। इससे पर्यटन और आर्थिक रोजगार को फायदा होगा। कैबिनेट ने प्रयागराज और वाराणसी समेत 7 जिलों को मिलाकर धार्मिक क्षेत्र के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसमें प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और भदोही जिले शामिल हैं। वाराणसी-विंध्य विकास क्षेत्र को लेकर चर्चा हुई है। प्रयागराज में यमुना नदी पर सिग्नेचर ब्रिज के समानांतर नया पुल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

कैबिनेट बैठक में कई नए मेडिकलों को मंजूरी

तीन नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई है। योगी सरकार ने प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए हाथरस, बागपत और कासगंज में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। इन्हें कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।

सात जिलों को मिलाकर बनेगा धार्मिक सर्किट

बैठक में प्रयागराज और वाराणसी समेत सात जिलों को मिलाकर एक धार्मिक सर्किट (Religious Circuit) बनाने की योजना को मंजूरी दी गई। इस सर्किट में चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और भदोही को शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सर्किट न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी योगदान देगा। इसके तहत प्रयागराज और विंध्याचल को काशी से जोड़ने वाले नए एक्सप्रेसवे की भी योजना है।

सीएम योगी ने कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि आज यहां कई मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रदेश के विकास से जुड़े नीतिगत फैसलों पर चर्चा हुई। 2018 में हमने नीति 2024 के लिए उत्तर प्रदेश की एयरोस्पेस और डिफेंस से जुड़ी नीति बनाई थी। इस नीति के 5 साल पूरे हो गए हैं, अब इसे नए सिरे से बनाने की व्यवस्था की गई है। यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक में संगम को कुंभ की तस्वीर के साथ इन सभी मंत्रियों को प्लेट और कलश दिया जाएगा।

 

Continue Reading

Trending