Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा, असेंबली दो बजे तक स्थगित; बीजेपी विधायक मार्शल आउट

Published

on

Fierce uproar in Bihar Assembly Today

Loading

पटना। बिहार विधानसभा मॉनसून सत्र के आज आखिरी दिन जमकर हंगामा देखने को मिला। हालात ऐसे हो गए कि शुरू होते ही सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। विधानसभा में बीजेपी नेताओं के हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने कार्रवाई के भी निर्देश दिए।

इस दौरान लालगंज विधायक संजय सिंह को मार्शल आउट किया गया। खुद स्पीकर ने हंगामा करने वालों को बाहर निकालने के निर्देश दिए। बावजूद इसके हंगामा नहीं थमा तो सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

विधानसभा में हंगामे के आसार पहले से ही लग रहे थे। जिस तरह से गुरुवार को बीजेपी की ओर से निकाले गए विधानसभा मार्च पर पुलिस का लाठीचार्ज हुआ और जहानाबाद के पार्टी नेता विजय सिंह की मौत हुई, उस पर बवाल बढ़ना तय है। बीजेपी आज पूरे बिहार में काला दिवस मना रही है।

ये तय माना जा रहा था कि बीजेपी इस मुद्दे को छोड़ने वाली नहीं है। विधानसभा में भी इस मुद्दे की गूंज दिखाई दी और सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित हो गई।

10 जुलाई से शुरू हुआ मॉनसून सत्र

10 जुलाई को विधानसभा के मॉनसून सत्र का आगाज हुआ। लगातार शिक्षक भर्ती, तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग समेत अलग-अलग मुद्दों को लेकर बीजेपी सूबे की नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर है। विधानसभा अध्यक्ष की ओर से सदन चलाने की काफी कोशिश की गई लेकिन हंगामा नहीं टला। जिसके चलते विधानसभा की कार्यवाही किसी भी दिन सुचारू ढंग से आगे नहीं बढ़ सकी।

बीजेपी के प्रोटेस्ट में पुलिस का लाठीचार्ज

इसी बीच कल गुरुवार को बीजेपी नेताओं ने विधानसभा मार्च निकाला। जिसे रोकने के लिए पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया। इस दौरान बीजेपी सांसद समेत कई नेताओं पर भी लाठियां पड़ी। इसी लाठीचार्ज में जहानाबाद के महामंत्री विजय सिंह के निधन को लेकर हंगामा तेज होता जा रहा है।

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद के समय ‘जंगलराज’ की उत्पत्ति हुई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ‘जंगलराज रिटर्न’ ला रहे हैं।

बीजेपी नेता की मौत पर पार्टी मना रही काला दिवस

बीजेपी ने गुरुवार की घटना के विरोध में आज काला दिवस मना रही है। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार जबसे ममता बनर्जी जी के संरक्षण में गए हैं तब से पश्चिम बंगाल की तरह यहां भी लोकतंत्र खत्म करने का काम कर रहे हैं। बीजेपी ने एक वीर साथी गंवाया है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के कारण महामंत्री विजय सिंह की हत्या हुई है। शनिवार को सभी जिला और प्रखंडों में बीजेपी धरना देगी और दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

प्रादेशिक

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई का, 72 साल की उम्र में निधन

Published

on

Loading

आंध्र प्रदेश। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई और तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के पूर्व विधायक एन. राममूर्ति नायडू (72) का शनिवार को यहां एक निजी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में निधन हो गया. अस्पताल ने यह जानकारी दी जहां वह इलाज करा रहे थे.

अस्पताल ने एक बुलेटिन में बताया कि राममूर्ति नायडू को हृदयाघात के बाद 14 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्होंने दोपहर 12:45 बजे अंतिम सांस ली. अस्पताल ने कहा कि वह श्वसन संबंधी समस्या के बाद वेंटिलेटर पर थे.

हार्ट अटैक से हुई मौत

जानकारी के अनुसार, एक्टर नारा रोहित के पिता और सीएम चंद्रबाबू नायडू के छोटे भाई नारा राममूर्ति नायडू का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। परिवार के सदस्य उन्हें हैदराबाद के एक अस्पताल ले गए, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।

अस्पताल की रिपोर्ट के मुताबिक, राममूर्ति नायडू को कार्डियक अरेस्ट के बाद 14 नवंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हृदय और फेफड़े के प्रत्यारोपण के बावजूद, उच्च रक्तचाप जैसी जटिलताओं के कारण वह बेहद परेशान थे। अस्पताल ने कहा कि सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें वेंटिलेशन पर रखा गया था। उनके सर्वोत्तम चिकित्सा प्रयासों के बावजूद, उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ।

Continue Reading

Trending