Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा, असेंबली दो बजे तक स्थगित; बीजेपी विधायक मार्शल आउट

Published

on

Fierce uproar in Bihar Assembly Today

Loading

पटना। बिहार विधानसभा मॉनसून सत्र के आज आखिरी दिन जमकर हंगामा देखने को मिला। हालात ऐसे हो गए कि शुरू होते ही सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। विधानसभा में बीजेपी नेताओं के हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने कार्रवाई के भी निर्देश दिए।

इस दौरान लालगंज विधायक संजय सिंह को मार्शल आउट किया गया। खुद स्पीकर ने हंगामा करने वालों को बाहर निकालने के निर्देश दिए। बावजूद इसके हंगामा नहीं थमा तो सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

विधानसभा में हंगामे के आसार पहले से ही लग रहे थे। जिस तरह से गुरुवार को बीजेपी की ओर से निकाले गए विधानसभा मार्च पर पुलिस का लाठीचार्ज हुआ और जहानाबाद के पार्टी नेता विजय सिंह की मौत हुई, उस पर बवाल बढ़ना तय है। बीजेपी आज पूरे बिहार में काला दिवस मना रही है।

ये तय माना जा रहा था कि बीजेपी इस मुद्दे को छोड़ने वाली नहीं है। विधानसभा में भी इस मुद्दे की गूंज दिखाई दी और सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित हो गई।

10 जुलाई से शुरू हुआ मॉनसून सत्र

10 जुलाई को विधानसभा के मॉनसून सत्र का आगाज हुआ। लगातार शिक्षक भर्ती, तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग समेत अलग-अलग मुद्दों को लेकर बीजेपी सूबे की नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर है। विधानसभा अध्यक्ष की ओर से सदन चलाने की काफी कोशिश की गई लेकिन हंगामा नहीं टला। जिसके चलते विधानसभा की कार्यवाही किसी भी दिन सुचारू ढंग से आगे नहीं बढ़ सकी।

बीजेपी के प्रोटेस्ट में पुलिस का लाठीचार्ज

इसी बीच कल गुरुवार को बीजेपी नेताओं ने विधानसभा मार्च निकाला। जिसे रोकने के लिए पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया। इस दौरान बीजेपी सांसद समेत कई नेताओं पर भी लाठियां पड़ी। इसी लाठीचार्ज में जहानाबाद के महामंत्री विजय सिंह के निधन को लेकर हंगामा तेज होता जा रहा है।

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद के समय ‘जंगलराज’ की उत्पत्ति हुई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ‘जंगलराज रिटर्न’ ला रहे हैं।

बीजेपी नेता की मौत पर पार्टी मना रही काला दिवस

बीजेपी ने गुरुवार की घटना के विरोध में आज काला दिवस मना रही है। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार जबसे ममता बनर्जी जी के संरक्षण में गए हैं तब से पश्चिम बंगाल की तरह यहां भी लोकतंत्र खत्म करने का काम कर रहे हैं। बीजेपी ने एक वीर साथी गंवाया है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के कारण महामंत्री विजय सिंह की हत्या हुई है। शनिवार को सभी जिला और प्रखंडों में बीजेपी धरना देगी और दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज

Published

on

Loading

गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।

शुरू में उन्‍हें करनाल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।

बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्‍पेक्‍टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्‍गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।

Continue Reading

Trending