Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा, असेंबली दो बजे तक स्थगित; बीजेपी विधायक मार्शल आउट

Published

on

Fierce uproar in Bihar Assembly Today

Loading

पटना। बिहार विधानसभा मॉनसून सत्र के आज आखिरी दिन जमकर हंगामा देखने को मिला। हालात ऐसे हो गए कि शुरू होते ही सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। विधानसभा में बीजेपी नेताओं के हंगामे को देखते हुए स्पीकर ने कार्रवाई के भी निर्देश दिए।

इस दौरान लालगंज विधायक संजय सिंह को मार्शल आउट किया गया। खुद स्पीकर ने हंगामा करने वालों को बाहर निकालने के निर्देश दिए। बावजूद इसके हंगामा नहीं थमा तो सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

विधानसभा में हंगामे के आसार पहले से ही लग रहे थे। जिस तरह से गुरुवार को बीजेपी की ओर से निकाले गए विधानसभा मार्च पर पुलिस का लाठीचार्ज हुआ और जहानाबाद के पार्टी नेता विजय सिंह की मौत हुई, उस पर बवाल बढ़ना तय है। बीजेपी आज पूरे बिहार में काला दिवस मना रही है।

ये तय माना जा रहा था कि बीजेपी इस मुद्दे को छोड़ने वाली नहीं है। विधानसभा में भी इस मुद्दे की गूंज दिखाई दी और सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित हो गई।

10 जुलाई से शुरू हुआ मॉनसून सत्र

10 जुलाई को विधानसभा के मॉनसून सत्र का आगाज हुआ। लगातार शिक्षक भर्ती, तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग समेत अलग-अलग मुद्दों को लेकर बीजेपी सूबे की नीतीश कुमार सरकार पर हमलावर है। विधानसभा अध्यक्ष की ओर से सदन चलाने की काफी कोशिश की गई लेकिन हंगामा नहीं टला। जिसके चलते विधानसभा की कार्यवाही किसी भी दिन सुचारू ढंग से आगे नहीं बढ़ सकी।

बीजेपी के प्रोटेस्ट में पुलिस का लाठीचार्ज

इसी बीच कल गुरुवार को बीजेपी नेताओं ने विधानसभा मार्च निकाला। जिसे रोकने के लिए पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया। इस दौरान बीजेपी सांसद समेत कई नेताओं पर भी लाठियां पड़ी। इसी लाठीचार्ज में जहानाबाद के महामंत्री विजय सिंह के निधन को लेकर हंगामा तेज होता जा रहा है।

बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद के समय ‘जंगलराज’ की उत्पत्ति हुई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ‘जंगलराज रिटर्न’ ला रहे हैं।

बीजेपी नेता की मौत पर पार्टी मना रही काला दिवस

बीजेपी ने गुरुवार की घटना के विरोध में आज काला दिवस मना रही है। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार जबसे ममता बनर्जी जी के संरक्षण में गए हैं तब से पश्चिम बंगाल की तरह यहां भी लोकतंत्र खत्म करने का काम कर रहे हैं। बीजेपी ने एक वीर साथी गंवाया है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के कारण महामंत्री विजय सिंह की हत्या हुई है। शनिवार को सभी जिला और प्रखंडों में बीजेपी धरना देगी और दिवंगत साथी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

प्रादेशिक

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से आई कॉल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है। गुरुवार सुबह 11:30 बजे, केंद्रीय मंत्री के संसदीय क्षेत्र के प्रतिनिधि अमरेंद्र सिंह को एक पाकिस्तानी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें उन्हें और भाजपा नेता गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई।

अमरेंद्र सिंह धमकी भरा कॉल आने के बाद बेगूसराय के टाउन थाना में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उन्हें पाकिस्तान के नंबर +923276100973 से एक व्हाट्सएप कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने न सिर्फ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, बल्कि उन्हें भी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

पुलिस का कहना है कि जब तक कॉल करने वाले व्यक्ति और उसकी लोकेशन का पता नहीं चलता, तब तक कुछ ठोस नहीं कहा जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि चूंकि यह मामला एक विदेशी नंबर से जुड़ा है, इसलिए इसमें स्थानीय पुलिस ज्यादा कुछ नहीं कर सकती। इस मामले में इंटरपोल की सहायता ली जा सकती है।

Continue Reading

Trending