उत्तर प्रदेश
एल्विश यादव के खिलाफ FIR दर्ज, जहरीले सांपों की तस्करी व विदेशी लड़कियां सप्लाई करने का आरोप
नोएडा। यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। यूट्यूबर पर आरोप है कि उन्होंने जहरीले सांपों की तस्करी की है। इतना ही नहीं, एल्विश पर रेव पार्टी आयोजित करने का भी आरोप लगा है। हालांकि यूट्यूबर की ओर से अभी तक इस मामले में प्रतिक्रिया नहीं आई है। मामले में एल्विश के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 में मुकदमा दर्ज हुआ है।
यूट्यूबर पर आरोप है कि उन्होंने रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल करने के लिए इनकी तस्करी की है। इन्हीं आरोपों को लेकर यूट्यूबर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। यूट्यूबर के फैंस जरूर चिंता में आ गए हैं। सभी यूट्यूबर के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं और उनकी जुबानी जानना चाहते हैं कि आखिर मसला क्या है।
पुलिस ने किया था भांडाफोड़
मालूम हो, एक दिन पहले ही खबरें सामने आई थी कि पुलिस ने रेव पार्टी के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल करने के लिए तस्करी करने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा था। ये कार्यवाई नोएडा सेक्टर 51 में हुई थी, जहां से पुलिस ने छह तस्करों के पास से पांच कोबरा, दो दो मुंह वाले सांप, एक अजगर और एक लाल सांप को पकड़ा था।
आजकल क्या कर रहे हैं एल्विश यादव
आजकल एल्विश यादव जियो प्लेटफॉर्म के नए रियालिटी शो ‘टेम्टेशन आईलैंड’ को लेकर चर्चा में हैं। वह यूट्यूब अभिषेक मल्हान के साथ शो में बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं। वहीं, वह लगातार नए म्यूजिक एलब्म को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल में ही उनका उर्वशी रौतेला और फिर मनीषा रानी के साथ गाना रिलीज हुआ था।
उत्तर प्रदेश
यूपी में रेलवे ट्रैक पर लोहे और सीमेंटेड बेंच के टुकड़े रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम
बरेली। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर ट्रेन को पलटाने की साजिश रची गई, लेकिन लोको पायलट ने अपनी सतर्कता से इस बड़े हादसे को टाल दिया। अराजक तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर लोहे और सीमेंटेड बेंच के टुकड़े रखे थे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
बरेली से पीलीभीत की ओर जाते समय दीवनापुर हाल्ट रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी को डिरेल करने साजिश रची गई थी। किसी ने रेलवे ट्रैक पर कंक्रीट के खंभे, सीमेंटेड बेंच और लोहे के टुकड़ों को रख दिया था। इस दौरान वहां से एक मालगाड़ी गुजरने रही थी। इस दौरान लोको पालयट को इंजन से कुछ टकराने की आवाज सुनाई दी। इस पर उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।
जब तक लोको पायलट ने ब्रेक लाकर ट्रेन रोकने की कोशिश की, तब तक मालगाड़ी का इंजन लोहे के टुकड़े से टकरा गया। हालांकि, इस घटना में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से नहीं उतरे। इसके बाद रेलवे लाइन पर लोहे के टुकड़े मिलने की जानकारी स्थानीय रेलवे स्टेशन को दी गई। सूचना पर रेलवे और स्थानीय पुलिस की मौके पर पहुंची। रेलवे के सेक्शन इंजीनियर ने बरेली के हाफिजगंज थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
-
नेशनल2 days ago
प्रधानमंत्री मोदी ने आदिवासी नेता और स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की हवा ‘बेहद गंभीर कैटेगरी’ में, AQI 450 के पार
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
कार्तिक पूर्णिमा पर कटेहरी व मझवां के मतदाताओं से संवाद करेंगे योगी
-
नेशनल2 days ago
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर श्रद्धा वॉकर का हत्यारा आफताब पूनावाला
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
शिव की काशी में धरती पर उतरेंगे देवता, असंख्य दीप प्रज्ज्वलित कर मनाई जाएगी देव दीपावली
-
नेशनल2 days ago
साइबर ठगों ने किया डिजिटल अरेस्ट खाते से उड़ाए 10 करोड़ रुपये, दिल्ली के रोहिणी इलाके का मामला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी को देखते हुए सीएम आतिशी ने लिया बड़ा फैसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
उत्तर कोरिया ने टेस्ट किया विस्फोटक ड्रोन, टारगेट पर सटीक निशाना लगाने में सक्षम