Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

कानपुर: सपा विधायक इरफान सोलंकी के गैंगस्टर साथी के पांच फ्लैट जब्त

Published

on

Five flats seized from gangster in Kanpur

Loading

कानपुर। सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके गैंगस्टर साथियों की संपत्तियां जब्त करने के क्रम में आज शनिवार को पुलिस ने सिविल लाइन में तीन करोड़ रूपये कीमत वाले पांच फ्लैट सील किए हैं। वहीं पुलिस शौकत व उसकी चार फर्मों के खाते सील करने के लिए बैंक को रिपोर्ट भेजेगी, ताकि खातों से रकम निकासी न हो सके।

गौरतलब है कि जाजमऊ डिफेंस कालोनी में महिला नजीर फातिमा के प्लाट पर कब्जा करने के लिए विधायक ने गुर्गों से वहां बनी झोपड़ी में बीते सात दिसंबर को आग लगवा दी थी। जिसमे विधायक और उनके भाई को नामजद करते हुए अज्ञात पर भी मुकदमा दर्ज हुआ था।

मामले में फरारी काटने के दौरान विधायक ने फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा की थी। इसमें विधायक, उसके भाई रिजवान, इसराइल आटेवाला, शौकत पहलवान समेत पांच पर गैंगस्टर लगी थी। गैंगस्टर के मामले में पुलिस ने 150 करोड़ की संपत्तियां चिन्हित की थीं।

जिसमे पहले चरण में 27 संपत्तियां जब्त की जाने हैं। शुक्रवार से संपत्तियां जब्त करने की कारवाई शुरू हुई है। शुक्रवार को पुलिस ने जाजमऊ हिलाल कंपाउंड में दो अपार्टमेंट में 27 फ्लैट और निर्माणाधीन अपार्टमेंट समेत 25 करोड़ की संपत्ति जप्त की थी।

इसी क्रम में शनिवार को पुलिस ग्वालटोली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन पहुंची जहां एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार और एसीपी कर्नलगंज मोहम्मद अकमल खान की अगुवाई में 50 वर्ग गज जमीन पर बने 5 फ्लैट हैं। इनकी कीमत 3 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है यह फ्लैट शौकत पहलवान के बेटे शेखू ने बनवाए हैं। जांच अधिकारी ने बताया कि शौकत अली के साथ उसकी फर्म सारा बिल्डर्स, एसए बिल्डर्स, बादशाश बिल्डर्स व एक अन्य फर्म के खातों को सील करने के लिए संबंधित बैंकों को रिपोर्ट भेजी जाएगी, ताकि उनसे नकदी निकासी न हो सके।

इन पांचों खातों में करीब 19 लाख रुपए की रकम बताई जा रही है। फ्लैट में अस्थाई रूप से रहने वाले दो परिवारों को पुलिस ने बाहर का रास्ता दिखाया।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज

Published

on

Loading

गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।

शुरू में उन्‍हें करनाल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।

बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्‍पेक्‍टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्‍गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।

Continue Reading

Trending