Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में भीषण विस्फोट में पांच लोगों की मौत, 21 घायल

Published

on

Five people died 21 injured in a massive explosion in Pakistan Khyber Pakhtunkhwa province.

Loading

पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को एक पुलिस गश्ती दल के पास बम विस्फोट हो गया। इस ब्लास्ट में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य 21 लोग घायल हो गए। पाकिस्तानी अखबार डॉन के हवाले से यह जानकारी दी है।

विस्फोट में पांच लोगों की मौत

डॉन ने पुलिस अधिकारी मोहम्मद अदनान के हवाले से बताया कि यह धमाका डेरा इस्माइल खान शहर में पुलिस गश्ती दल के करीब हुआ है। हालांकि, इस धमाके में हताहत होने वालों में पुलिसकर्मी शामिल हैं या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं, बचाव अधिकारी ऐजाज महमूद ने कहा कि इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि 21 अन्य घायल हो गए हैं।

पाकिस्तान में बढ़ी आतंकी गतिविधियां

मालूम हो कि पिछले साल नवंबर में सरकार के साथ तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के संघर्ष विराम समाप्त हो गया था। हालांकि, संघर्ष विराम समाप्त होने के बाद से ही पाकिस्तान में हाल के महीनों में आतंकी गतिविधियों में तेजी से बढ़तरी दर्ज की गई है। देश में सबसे अधिक बढ़ोतरी खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में देखी गई है।

पुलिस शिविर पर हुई थी गोलीबारी

31 अक्टूबर को डेरा इस्माइल खान में एक पुलिस शिविर पर अज्ञात ने गोलीबारी की थी, इस हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी। उसी दिन दक्षिण वजीरिस्तान जिले में एक आईईडी विस्फोट भी हुआ था, जिसमें दो सैनिकों की मौत हो गई थी।

Continue Reading

अन्तर्राष्ट्रीय

लेबनान में हिजबुल्लाह के टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या

Published

on

Loading

हिजबुल्लाह के एक टॉप लीडर शेख मुहम्मद अली हमादी की हत्या कर दी गई है। हमादी की हत्या लेबनान के पश्चिमी बेका क्षेत्र में की गई है। दो वाहनों पर आए बंदूकधारियों ने शेख मोहम्मद हमादी पर उस समय गोलियां चलाईं, जब वह अपने घर के बाहर खड़ा था। इस हमले में हमादी को कई गोलियां लगी थीं।

स्थानीय प्रशासन कर रहा है जांच

घायल हालत में हमादी को तुरंत ही पास के शहर सोहमोर के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अज्ञात हमलावर गोलीबारी के बाद फरार हो गए, स्थानीय प्रशासन घटना की जांच कर रहा है। अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ रिपोर्ट्स में इस हत्या के पीछे इजरायल का हाथ बताया जा रहा है तो कोई इसे पारिवारिक झगड़े से जोड़कर देख रहा है।

एफबीआई को थी हमादी की तलाश

शेख हमादी की हत्या के बाद लेबनानी सेना इलाके की घेराबंदी कर दी है। हमलावरों की तलाश में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। हमादी की हत्या ऐसे समय हुई है जब इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम चल रहा है। एफबीआई को भी हमादी की तलाश थी। वह 1985 में वेस्ट जर्मन प्लेन को हाइजैक करने के मामले में वॉन्टेड था।

Continue Reading

Trending