अन्य राज्य
कर्नाटक: पूर्व CM जगदीश शेट्टार की चेतावनी- टिकट काटा तो भाजपा गवाएंगी 25 सीट
हुबली। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता जगदीश शेट्टार ने विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक टिकट न मिलने के चलते पार्टी को अल्टीमेटम दिया है। शेट्टार ने कहा कि अगर उनका टिकट काटा गया तो पार्टी को राज्य की कम से कम 20 से 25 सीटों पर हार का सामना करना पड़ सकता है।
दरअसल, शेट्टार को पार्टी आलाकमान ने हुबली-धारवाड़ मध्य क्षेत्र से विधानसभा चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी छोड़ने के लिए कहा था, लेकिन आज फिर उन्होंने विद्रोही लहजे में इनकार कर दिया।
टिकट कटने पर कर सकते बगावत
भाजपा नेता शेट्टार ने आज प्रेस वार्ता में कहा कि अब वो केवल रविवार तक का इंतजार करेंगे और उसके बाद भविष्य के कदम की घोषणा करेंगे। टिकट न मिलने की संभावनाओं के बाद शेट्टार ने अपने समर्थकों की एक बैठक भी बुलाई। बैठक में उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि यदि उनका टिकट कटता है, तो वह अपना फैसला खुद लेंगे।
भाजपा के गढ़ में प्रभावशाली नेता हैं शेट्टार
शेट्टार भाजपा के गढ़ माने जाने वाले कित्तूर क्षेत्र के एक प्रभावशाली नेता हैं। वे चार दशक से सक्रिय राजनीति में हैं। सूत्रों के मुताबिक आलाकमान उन्हें पूर्व मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं केएस ईश्वरप्पा, हल्दी श्रीनिवास शेट्टी की तर्ज पर चुनावी राजनीति से संन्यास लेने के लिए कह रहा है।
नड्डा को दो दिनों में टिकट देने को कहा
बता दें कि बीते दिनों शेट्टार ने बताया था कि उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बातचीत के दौरान उनसे दो दिनों में टिकट जारी करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि मैं अपने अनुयायियों की एक बैठक आयोजित करूंगा और उनकी राय लूंगा। अगर पार्टी फोन नहीं उठाती है, तो मैं भविष्य की कार्रवाई के बारे में फैसला करूंगा।
अन्य राज्य
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई पावन डुबकी
महाकुम्भनगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार देर रात महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे। सुबह बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम घाट पर पावन डुबकी लगाने के बाद मां गंगे की पूजा अर्चना, भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री ने मां गंगे की आरती की और बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने महाकुम्भ के महाआयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें इस आयोजन के कुशल संचालन के लिए बधाई दी।
इससे पहले, मुख्यमंत्री शर्मा का शनिवार देर रात प्रयागराज एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में बने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
नेशनल1 day ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल1 day ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल