प्रादेशिक
कूनो से आई एक अच्छी खबर, मादा चीता ने चार शावकों को दिया जन्म
श्योपुर (मप्र)। मध्य प्रदेश के श्योपुर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। यहां के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आई एक मादा चीता सियाया ने चार नन्हे शावकों को जन्म दिया है। इसका एक वीडियो केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी चार चीतों के जन्म पर ट्वीट कर खुशी जताई है। उन्होंने वीडियो और तस्वीरें शेयर कर लिखा,’अद्भुत खबर’।
Congratulations 🇮🇳
A momentous event in our wildlife conservation history during Amrit Kaal!
I am delighted to share that four cubs have been born to one of the cheetahs translocated to India on 17th September 2022, under the visionary leadership of PM Shri @narendramodi ji. pic.twitter.com/a1YXqi7kTt
— Bhupender Yadav (@byadavbjp) March 29, 2023
भारत के चीता प्रोजेक्ट को बड़ी सफलता
दक्षिण अफ्रीकी देशों से भारत लाए गए इन चीतों से देश के ‘चीता प्रोजेक्ट’ को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। कूनो के डीएफओ पी के वर्मा ने बताया कि कूनो के बाड़ा नंबर चार और पांच जुड़े हुए हैं। पांच नंबर बाड़े में तीन साल की मादा चीता सियासा रहती थी। वहीं, चार नबंर बाड़े में नर चीता फ्रेडी और एल्डन भाइयों को रखा गया था।
संभावना है कि मादा चीता का एल्डन या फ्रेडी से मेटिंग हुआ होगा, जिसके बाद वह मां बनी। बता दें कि मादा सियाया ने 24 मार्च को ही इन चार शावकों को जन्म दे दिया था, लेकिन कूनो प्रबंधन को इसकी जानकारी बुधवार यानी आज मिली है। बता दें कि मादा चीता और चारों नन्हे मेहमान बिल्कुल स्वस्थ हैं।
लिंग के बारे में चलेगा पता
प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख जेएस चौहान ने बताया कि 17 सितंबर 2022 को नामीबिया से भारत लायी गयी तीन वर्षीय मादा चीता ‘सियाया’ ने करीब पांच दिन पहले चार शावकों को जन्म दिया है। सभी शावक बाड़े में सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि जब मां चीता शावकों को खुले में लाएगी तब हमें उनके लिंग के बारे में पता चलेगा।
प्रधानमंत्री ने कूनो नेशनल पार्क को दी थी ये सौगात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 72वें जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात सौंपी थी। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को छोड़ा था। इसमें पांच नर और तीन मादा थी। हाल ही में एक मादा चीता साशा की मौत हो गई थी।
अन्य राज्य
हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल
बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।
हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां
बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़2 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ