Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

लाइगर की अच्छी शुरुआत, फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स; हिंदी पट्टी में नहीं चला जादू

Published

on

Loading

मुंबई। साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा ने फिल्म लाइगर कल गुरूवार को रिलीज हो गई देवरकोंडा ने इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड डेब्यू किया है। इस फिल्म में उनके अपोजिट अनन्या पांडे हैं। करण जौहर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है और इसमे राम्या कृष्णन, रोनित रॉय भी हैं। फाइटर माइक टायसन का फिल्म में कैमियो है।

पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलैक्शन

फिल्म की एडवांस बुकिंग के बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही फिल्म कमाल की कमाई करेगी।  फिल्म के पहले दिन 27 से 29 करोड़ के कलेक्शन का अनुमान लगाया जा रहा था।

रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में सभी भाषाओं में इस फिल्म ने 27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। आंकड़ो के मुताबिक फिल्म ने सिर्फ तेलुगू भाषा में 24.5 करोड़ का कारोबार किया है। ऐसे में हिंदी पट्टी का कलेक्शन महज 2.5 करोड़ ही रहा।

फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है। विजय की परफॉर्मेंस की भले ही तारीफ हो रही है, लेकिन फिल्म की स्टोरी को कुछ खास नहीं बता रहे। वैसे हिंदी से ज्यादा साउथ बेल्ट में फिल्म को ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

बता दें कि लाइगर एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसे पुरी जग्गनाथ ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था तो काफी पसंद किया गया था लेकिन फिल्म को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है।

फिल्म को लेकर बोले थे विजय

फिल्म की रिलीज से पहले विजय से पूछा गया था कि अगर उनकी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला तो वह क्या करेंगे? इस पर विजय ने कहा था, ‘हमने बहुत मेहनत से फिल्म बनाई है। मुझे उम्मीद है कि ये फिल्म सभी को पसंद आएगी। मैंने कुछ गलत नहीं किया है तो फिर मैं डरूं भी क्यों। मां का आशीर्वाद है, लोगों का प्यार है, भगवान का हाथ है, अंदर आग है। कौन रोकेगा, देख लेंगे।’

बता दें कि फिल्म को तब बायकॉट का भी सामना करना पड़ा था जब विजय ने आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को सपोर्ट किया था।

नेशनल

लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबियत बिगड़ी, एम्स में भर्ती, पीएम मोदी ने फोन कर ली जानकारी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी है. पिछले कई दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती हैं. एम्स के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा था. शारदा सिन्हा की स्थिति स्थिर बनी हुई थी. वहीं अचानक उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और सोमवार को उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है.

यह जानकारी बाहर आयी तो शारदा सिन्हा के प्रशंसकों की भी चिंता बढ़ी है. वहीं उनके स्वास्थ्य लाभ प्राप्ति को लेकर हर तरफ प्राथनाएं लोग कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी उनके पुत्र अंशुमान से ली है.

पीएम मोदी ने ली जानकारी

मशहूर गायिका शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली है. पीएम ने शारदा सिन्हा के पुत्र से फोन पर बातचीत की है और शारदा सिन्हा का हेल्थ अपडेट जाना है.पीएम ने अंशुमान की हिम्मत बढ़ाते हुए उन्हें मजबूती से मां का इलाज कराने की सलाह दी है

Continue Reading

Trending