उत्तर प्रदेश
गोरखपुर: गृहकलह से पूरा परिवार हुआ खत्म, पति-पत्नी व दो मासूमों की संदिग्ध मौत
गोरखपुर। उप्र के गोरखपुर में एक सनसनीखेज घटना की खबर सामने आई है। यहां एक ही परिवार के 2 मासूमों सहित 4 सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। ग्रामीण इस घटना को गृह कलह बता रहे हैं।
मृतक परिवार पर कर्ज होने की बात भी सामने आ रही है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया है।
सब्जी बेचकर चलता था घर परिवार
मामला गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र के गांव देवकली का है। जहां 42 वर्षीय इंद्र बहादुर मौर्य गांव के बाजार में ही सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। परिवार में 38 वर्षीय पत्नी सुशीला के अलावा दो मासूम बच्चे एक 10 वर्षीय बेटी चांदनी और 08 वर्षीय पुत्र आर्यन थे।
गांव वालों के अनुसार, जब सुबह उनके घर से धुआं उठता देखा तो उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना गृह कलह के वजह से हुई है, क्योंकि अक्सर पति-पत्नी में विवाद होता रहता था।
इंद्र बहादुर मौर्य के भतीजे के अनुसार, उन पर कुछ कर्ज भी था, जिसको लेकर वो परेशान रहते थे। इन्हीं सब बातों को लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था। घटना के बाद इंद्र बहादुर के घर के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई गांव वालों में इस घटना को लेकर कोहराम मचा हुआ है।
संदिग्ध नजर आ रहा है मामला
ग्रामीणों की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था। पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई। परिवार के चारों सदस्यों का शव एक ही बेड पर पड़ा हुआ था और कमरे से जलने और केरोसिन की बदबू आ रही थी।
शवों को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मौत से पहले आपस में कुछ संघर्ष भी हुआ है, क्योंकि पत्नी के शरीर पर चोट के कई निशान भी मिले हैं, मौके पर पहुंची पुलिस टीम के साथ फॉरेंसिक टीम भी जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने शवों का पंचनामा कराकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
सभी एंगल पर पुलिस कर रही जांच
एसएसपी गौरव ग्रोवर का कहना है कि सुबह ग्रामीणों ने जब घर से धुआं उठते देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। हम तत्काल मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी। मामला प्रथम दृष्टया देखने से संदिग्ध लग रहा है। ग्रामीणों के अनुसार पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था। सभी एंगलों पर जांच की जा रही है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
उत्तर प्रदेश
शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज
गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।
इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।
शुरू में उन्हें करनाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।
बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्पेक्टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्पेक्टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल1 day ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
नेशनल1 day ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
खेल-कूद2 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान