Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

IRCTC में अपना कुछ शेयर बेच रही है सरकार, मिलेंगे 2,720 करोड़ रुपये

Published

on

IRCTC

Loading

नई दिल्ली। केंद्र सरकार 15 और 16 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर बिक्री के प्रस्ताव (OFS) के माध्यम से भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) में 5% तक हिस्सेदारी बेचेगी। FY23 के लिए निर्धारित विनिवेश लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार के लिए लगातार कोशिश कर रही है और आईआरसीटीसी के शेयरों की बिक्री इसी मुहिम का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें

सोने की कीमतों में फिर आई गिरावट, हाजिर मांग से चांदी के दामों में तेजी

बिहार के सारण में जहरीली शराब पीने से सात की मौत, कई की आंख की रोशनी गई

कल के बंद भाव 733.50 की तुलना में 7% से अधिक की छूट के बाद शेयरों का फ्लोर प्राइज 680 प्रति शेयर तय किया गया है। उस कीमत पर IRCTC के 5% ऑफलोडिंग से अनुमान के मुताबिक लगभग 2,720 करोड़ रुपये मिल सकते हैं। पहले कारोबार सत्र के बाद 8.75 लाख शेयरों के लिए बोलियां आईं, जो 2 करोड़ शेयरों के बेस इश्यू साइज का करीब 0.05 गुना है।

क्या है सरकार का प्लान

सरकार 2.5% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। साथ ही उसके पास 2.5% अतिरिक्त ऑफलोड करने का विकल्प भी है। पीएसयू आइआरसीटीसी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि राज्य के स्वामित्व वाली फर्म के ऑफर फॉर सेल में 4,00,00,000 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी।

कंपनी ने कहा है कि यह ऑफर 15 दिसंबर, 2022 (टी दिन) और 16 दिसंबर, 2022 (टी+1 दिन) को सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक स्टॉक एक्सचेंजों पर उपलब्ध होगा। ओएफएस में पेश किए जाने वाले शेयरों की संख्या फर्म की कुल चुकता इक्विटी शेयर पूंजी के 0.5% तक के बराबर है।

IRCTC, IRCTC latest news, IRCTC news, Government selling some shares in IRCTC,

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा

Published

on

Loading

महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।

गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।

Continue Reading

Trending