जुर्म
गुजरात: बीएसएफ भुज ने ज़ब्त की लगभग 250 करोड़ रुपए मूल्य की ड्रग्स
अहमदाबाद। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) भुज ने जखाऊ मरीन पुलिस के साथ जखाउ पोर्ट एरिया में एक संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया तथा सयाली क्रीक से 49 ड्रग्स के पैकेट (सम्भवतः हेरोईन) को ज़ब्त कर लिया। ज़ब्त किए गए पैकेटों की पैकेजिंग पर ‘कैफ़े गौर्मेट’लिखा हुआ है और ‘’ब्लू सैफ़ायर 555’’ भी अंकित है।
ग़ौरतलब है कि 30 और 31 मई 2022 की रात को कोस्ट गार्ड और और एटीएस गुजरात पुलिस ने आइएमबीएल के निकट तथा सर क्रीक और जखाऊ पोर्ट के बीच से एक पाकिस्तानी बोट को ज़ब्त किया तथा बोट में सवार सभी सात 07 पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में लिया था। इस ऑपरेशन के दौरान बोट के क्रू ने ड्रग्स को समुद्र में फ़ेक दिया था।
बीएसएफ भुज ने यह अंदाज़ा लगा लिया था कि पाकिस्तानी बोट द्वारा समुद्र में फेंकी गयी ड्रग्स पाकिस्तान की तरफ़ से आने वाली समुद्री लहरों के साथ बह कर भारतीय सीमा में कभी भी प्रवेश कर सकती है। इस घटना के तुरंत बाद से ही बीएसएफ भुज हाई अलर्ट पर आ गयी और लगातार सर्च ऑपरेशन में जुट गयी। नतीजतन बीएसएफ भुज ने आज सफलतापूर्वक 49 ड्रग्स के पैकेट ज़ब्त कर लिए।
उत्तर प्रदेश
मेरी पत्नी से शिक्षक का था अफेयर, इसलिए मार डाला; वकील के कबूलनामे से आया नया ट्विस्ट
कानपुर। उप्र के कानपुर के पनकी के पतरसा में शिक्षक दयाराम सोनकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार वकील संजीव कुमार के बयान ने पेंच फंसा दिया है। वकील ने जो बयान दिया, उसके मुताबिक शिक्षक के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे। चूंकि शिक्षक वर्तमान में कानपुर देहात में ही रह रहा था।
इसके चलते पत्नी भी कानपुर देहात स्थित मायके में ही थी। इसलिए उसने रविवार को दयाराम को बुलाकर अकेले ही बंद कमरे में जिंदा जलाकर मार डाला। वहीं, मृतक के भाई का कहना है कि भाभी के संबंध ढाबा संचालक से थे। विरोध करने पर भाभी ने प्रेमी और वकील के साथ मिलकर भाई की हत्या कर दी।
मृतक दयाराम के छोटे भाई अनुज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भाई दयाराम ने अपने मोबाइल फोन से उन्हें कॉल करके बताया था कि संजीव, पवन और संगीता ने उन्हें कमरे में बंद करके आग लगा दी है और भाग गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जब वकील संजीव को उठाकर पूछताछ शुरू की तो कहानी में नया मोड़ आ गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक संजीव ने बताया कि दयाराम जिस कॉलेज में पढ़ाता था, उसी में संजीव का साला शिक्षक है। दोनों में गहरी दोस्ती थी। दयाराम का संजीव के साले के घर में भी आना-जाना था। संजीव को दयाराम और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध का शक था।
संजीव के अनुसार, पत्नी को कई बार घर लाने की कोशिश की, लेकिन वो राजी नहीं हुई। पत्नी से संबंधों को लेकर बातचीत के लिए दयाराम को घर बुलाया। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हालांकि, पुलिस को अन्य हत्यारोपियों की घटनास्थल के आसपास लोकेशन भी नहीं मिली है। दोनों कहानियों की तह तक जाने के लिए पुलिस अब सक्ष्यों की मदद ले रही है।
संजीव कई बार बुला चुका था दयाराम को
अनुज ने बताया कि संजीव कई बार दयाराम को फोन करके उसकी पत्नी से समझौता कराने की बात कहकर बुला चुका था। परिवार वालों की राय के बाद वे समझौते के लिए गए थे, वहां सभी ने मिलकर उनके भाई की हत्या कर दी।
-
लाइफ स्टाइल17 hours ago
सुबह डल नजर आता है चेहरा, तो अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
-
नेशनल23 hours ago
दिल्ली में सांस लेना हुआ मुश्किल, कई इलाकों में AQI 4OO पार
-
उत्तर प्रदेश19 hours ago
दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग
-
खेल-कूद24 hours ago
भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची साउथ अफ्रीका, खेलेगी चार मैचों की टी20 सीरीज
-
उत्तराखंड2 days ago
शीतकाल की शुरू होते ही केदारनाथ धाम के कपाट बंद
-
नेशनल2 days ago
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण सनातन धर्म की रक्षा के लिए ‘नरसिंह वरही ब्रिगेड’ के गठन की घोषणा
-
ऑफ़बीट24 hours ago
मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
योगी सरकार के मार्गदर्शन में उप्र के सभी गोआश्रय स्थलों पर किया गया गोपूजन