Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गुजरात

जीतेगा गुजरात हारेगा चक्रवात, NDRF SDRF की 30 टीमें हैं मुस्तैद; 15 रिजर्व में

Published

on

Gujarat will win Cyclone will lose

Loading

अहमदाबाद। पिछले एक हफ्ते से गुजरात के लिए चुनौती बना चक्रवात बिपरजॉय आज रात आठ बजे के करीब कच्छ के जखाऊ में लैंडफॉल करेगा, लेकिन शक्तिशाली तूफान होने के बाद भी यह ज्यादा तबाही नहीं मचा पाएगा। बिपरजॉय से मुकाबला करने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 30 टीमें ( 18+ 12 टीम) तैनात हैं।

इसके अलावा 15 टीमें रिजर्व में रखी गई हैं जो जरूरत पड़ने पर एयरलिफ्ट होकर सीधे मदद के लिए जरूरी स्थान पर पहुंचेंगी। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ भारतीय सेना भी इस चक्रवात से मुकाबले को लोगों को रेस्क्यू और उन्हें मदद पहुंचाने के लिए मुस्तैद है। एनडीआरएफ की सबसे ज्यादा टीमें कच्छ में तैनात की गई हैं।

जीतेगा गुजरात, हारेगा चक्रवात

अब जब कुछ ही घंटों बाद चुनौती बना बिपरजॉय चक्रवात लैंडफॉल करेगा तब एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने उम्मीद जताई है कि चक्रवात ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा।

उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार ने जिस तरह से इस तूफान से लड़ने की तैयारियां की हैं। उससे कहा जा सकता है लॉस ऑफ लाइफ काफी कम होगा। हम इसे मिनिमाइज करने की स्थिति में हैं। करवाल ने कहा कि फिशिंग बोट को एंकर किया गया है। तो वहीं बड़े जहाजों को पहले ही समुद्र के ऐसे एरिया में भेज दिया गया है जहां पर चक्रवात का प्रभाव नहीं है।

फ्लाइंग ऑब्जेक्ट का खतरा नहीं

करवाल ने कहा बिपरजॉय के आने से पहले ही राज्य सरकार ने 4000 से अधिक होर्डिंग्स हटा ली हैं। तूफान में इनके फ्लाइंग ऑब्जेक्ट बनने का खतरा होता है। अब यह स्थिति भी नहीं है। करवाल ने कहा गुजरात सरकार ने काफी अच्छे तरीके से प्रभाव में आने वाले क्षेत्रों को लोगों को हटा लिया है।

उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को पहले से चिन्हित करके सुरक्षित तरीके से अस्पातल में डिलीवरी के रखा गया है। ऐसे में हम कह सकते हैं कि बिपरजॉय से हम नुकसान को कम से कम करने की स्थिति में हैं।

1600 किमी का समुद्री किनारा

गुजरात में 1600 किलोमीटर लम्बा समुद्री किनारा होने के कारण राज्य के तटवर्ती क्षेत्रों में आने वाले चक्रवातों का ख़रता बना रहता है। समुद्र के तटवर्ती इलाकों से अभी तक राज्य सरकार सुरक्षित तरीके से 94 हजार लोगों को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया है। राज्य सरकार ने तटवर्ती क्षेत्रों में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 75 मल्टीपर्पज़ साइक्लोन शेल्टर्स (MPCS) का निर्माण किया है।

इन 75 मल्टीपर्पज़ साइक्लोन शेल्टर्स में जूनागढ़ में 25, गीर सोमनाथ में 29, पोरबंदर में 4, देवभूमि द्वारका में 4, कच्छ में 5, अमरेली में 2, जामनगर में 1, नवसारी में 1, भरूच में 5 और अहमदाबाद में 1 शेल्टर का समावेश होता है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल गांधीनगर के नियंत्रण कक्ष में मौजूद हैं और नजर रख रहे हैं।

मेगा इवैक्यूशन ड्राइव

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के निर्देश पर अभी तक कच्छ में 46,823, जूनागढ में 4864, जामनगर में 9942, पोरबंदर में 4379, देवभूमि द्वारका में 10,749, गीर सोमनाथ में 1605, मोरबी में 9243 और राजकोट में 6822 नागरिकों सहित कुल 8 ज़िलों में अब तक कुल लगभग 94,427 नागरिकों का सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरण कराया गया है। इनमें 8930 बच्चे, 4697 वृद्ध और 1131 गर्भवती महिलाएं शामिल हैं।

गुजरात

शादी के चौथे दिन ही पत्नी ने अपने पति की हत्या, जानें क्या है पूरा मामला

Published

on

Loading

गुजरात। गुजरात में एक महिला ने शादी के चौथे दिन ही पति की हत्या करा दी। महिला ने पहले पति का अपहरण कराया और फिर एसयूवी में गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को नहर में फेंक दिया। जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद के रहने वाले भाविक की शादी गांधीनगर की पायल से हुई थी। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान यह पता चला कि पायल ने अपने ममेरे भाई कल्पेश के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी, जिससे वह शादी से पहले से प्यार करती थी।

शादी के बाद चली गई थी मायके

बताया जा रहा है कि शादी के बाद पायल मायके चली गई थी। शनिवार को भाविक पायल को लेने उसके माता-पिता के घर गया था। जब वह वहां समय पर नहीं पहुंचा, तो पायल के पिता ने भाविक के पिता को फोन करके बताया कि उनका बेटा उनके घर नहीं पहुंचा है। भाविक के पिता ने उन्हें बताया कि उनका बेटा काफी पहले घर छोड़कर चला गया था। इसके बाद पायल के पिता और उनके परिवार ने उसे आसपास ढूंढना शुरू कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने दी बड़ी जानकारी

परिजनों को खोजबीन के दौरान सड़क पर पड़ा एक दोपहिया वाहन मिला, जो भाविक का था। प्रत्यक्षदर्शियों ने उन्हें बताया कि दोपहिया वाहन पर सवार व्यक्ति का तीन लोगों ने अपहरण कर लिया था, जिन्होंने पहले उसके वाहन को पीछे से अपनी एसयूवी से टक्कर मारी, जिसके कारण वह जमीन पर गिर गया और फिर उन्होंने उसका अपहरण कर लिया।

महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश

इसके बाद पायल के परिवार ने पुलिस से संपर्क किया और उन्हें घटना की जानकारी दी। पुलिस को यह सुनकर संदेह हुआ कि भाविक की शादी के चार दिन बाद ही अपहरण कर लिया गया था। उन्होंने पायल से पूछताछ की। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पायल ने कबूल किया कि उसने भाविक का अपहरण करवाकर और हत्या की साजिश रची थी।

पायल द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों का पता लगाया और उन्हें गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ की। आरोपी कल्पेश ने पुलिस को बताया कि उसने दो अन्य लोगों के साथ मिलकर भाविक का अपहरण कर लिया और उसकी एसयूवी में गला घोंटकर हत्या कर दी। उन्होंने उसके शव को पास की नर्मदा नहर में फेंक दिया।

मर्जी के बगैर परिजनों ने की थी शादी

पुलिस ने कहा कि जब भाविक पायल के माता-पिता के घर जा रहा था, तो उसने उसका सही स्थान जानने के लिए उसे फोन किया। यह जानने के बाद, उसने कल्पेश के साथ अपना स्थान साझा किया। उसने कहा कि वह कल्पेश से प्यार करती थी, लेकिन उसके माता-पिता ने उसकी शादी भाविक से करा दी। इसके बाद उसने अपने पति को खत्म करने का फैसला किया। पायल को हिरासत में ले लिया गया है जबकि तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

 

Continue Reading

Trending