Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

हरदोई: इस कुएं का पानी पीने से दूर होती है रैबीज बीमारी, हजारों ने उठाया है लाभ

Published

on

Loading

हरदोई। उप्र के हरदोई जनपद में लोगों की आस्था से जुड़े तमाम ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल मौजूद हैं, जिनका इतिहास बेहद चौकाने वाला है। उन्ही में नस्योली डांमर नाम के स्थान पर लोग दर्शन करने नहीं बल्कि एक ऐसी मर्ज का इलाज करवाने आते हैं, जिसका निदान मेडिकल साइंस के पास भी नहीं है।

कहते है कि रैबीज यानी विशेखा नाम की बीमारी कुत्ते या अन्य किसी जानवर के काटने से होती है। दावा है आश्रम में मौजूद कुएं का पानी पीने से इस बीमारी से लोगों को मुक्ति मिल जाती है। यहां मौजूद संतों ने जानकारी दी कि अब तक यहां इस बीमारी से पीड़ित हजारों लोगों का इलाज किया जा चुका है।

हरदोई जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर मौजूद नस्योली डांबर नाम के स्थान पर महुआपुर गढ़ी आश्रम है। कहा जाता है कि आज से लगभग चार सौ वर्ष पूर्व इस स्थान पर एक गुमनाम बाबा आए थे। आज भी उस बाबा का नाम कोई नहीं जानता।

कहते हैं कि उस बाबा को कुत्ते ने काट लिया था और उनको विशेखा यानी रैबीज नाम की बीमारी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने यहां एक कुएं को देख उसमें से पानी निकाला और उसे मंत्रोच्चारण कर पी लिया, जिसके बाद वह ठीक हो गए।

बीमारी ठीक होने के बाद उन्होंने यहीं अपना डेरा डाल लिया और उनके शिष्य भी यहीं रहने लगे। उस पढ़े गए मंत्र को उन्होंने अपने शिष्य को बताया और लोगों के उत्थान के लिए यहां रहकर सेवा देने की बात कही, जिसके बाद उन महात्मा ने इसी स्थान पर समाधि ले ली। आज भी उनका समाधि स्थल यहां मौजूद है और उनके आशीर्वाद से यहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

यहां जिस कुएं से पानी पिलाया जाता है, उसकी भी एक प्रक्रिया है। हफ्ते में तीन दिन शनिवार, रविवार और मंगलवार के दिन ही यहां पानी पिलाया जाता है, जिसके लिए संबंधित संत कुएं के पानी को एक हाथ के इस्तेमाल से निकलते हैं। इसके बाद मंत्र उच्चारण कर उसे मरीज को पिलाया जाता है।

अपनी बीमारी का इलाज कराने आए सरोज कुमार ने बताया कि उन्हें कुत्ते ने काट लिया था, जिसके इलाज के लिए वह महुआपुर गढ़ी आश्रम आए हैं। उन्हें पानी पीने से डर लगता था। उनके पेट में जलन की समस्या भी थी, लेकिन आश्रम के कुए का पानी पीते ही उनकी बीमारी ठीक हो गई अब वह आराम से पानी पी सकते हैं। सरोज कुमार ने कहा कि तीन दिनों में ही उनके इस मर्ज का निदान हो गया। इससे वह काफी खुश है।

यहां मौजूद दो वृद्ध संत चंद्रमादास और श्यामदास ने इस स्थल की विधिवत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यहां कुत्ते के काटने से होने वाली किसी भी प्रकार की समस्या से निजात दिलाया जा सकता है। ये सब उन महात्मा के वरदान और ईश्वर की इच्छा का ही फल है।

संतों ने बताया अब तक हजारों लोगों को इस ऐतिहासिक कुएं के पानी से ठीक किया जा चुका है। इतना ही नहीं कुछ एक डॉक्टर भी यहां कुत्ता काटे के बाद पानी पीने आ चुके हैं।

उत्तर प्रदेश

तांत्रिक की सलाह पर सनकी शख्स ने पत्नी और तीन बच्चों को मार डाला, वारदात को अंजाम देकर हुआ फरार

Published

on

Loading

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वो वहां से फरार हो गया। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है। सूचना पाकर फॉरेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉड के साथ भेलूपुर थाने की पुलिस मौके पर है।

भदैनी स्थित पॉवर हाउस के सामने की गली में राजेंद्र गुप्ता अपनी पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नवनेंद्र व सुबेंद्र के साथ रहता था। मंगलवार को पड़ोसियों ने राजेंद्र के घर का दरवाजा खुला नहीं देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और राजेंद्र के घर गई तो नीतू अपने तीनों बच्चों के साथ खून से लथपथ मृत पड़ी थी। वहीं, राजेंद्र घर से गायब था।

जानकारी के मुताबिक राजेंद्र गुप्ता को किसी ज्योतिषी ने बताया कि आपकी पत्नी आपके कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है। इसके चलते राजेंद्र दूसरी शादी के लिए भी पत्नी से आए दिन बातचीत करता था।

राजेंद्र गुप्ता की मां वारदात के समय मौके पर थीं। हालांकि वृद्ध होने के कारण चल फिर नहीं पाती हैं। राजेंद्र गुप्ता ने कई किराएदारों को अपने मकान में रखा है। किसी भी किराएदार को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि कब गोली मारी गई। फिलहाल फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है। आरोपी राजेंद्र के मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है। देर रात से अभी तक आरोपी की लोकशन का पता नहीं चल पाया है।

Continue Reading

Trending