Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

हरीश साल्वे ने किया गौतम अडानी का बचाव, हिंडनबर्ग पर भी उठाए सवाल

Published

on

Harish Salve defends Gautam Adani

Loading

नई दिल्ली। देश के मशहूर वरिष्ठ वकील, पूर्व सॉलिसिटर जनरल और पूर्व में गौतम अडानी के वकील रह चुके हरीश साल्वे ने उनका बचाव किया है। साल्वे ने कहा दुनिया में भारतीय कारोबारियों के बढ़ते वर्चस्व से कोई भी खुश नहीं है।

उन्होंने कहा एक वक्त था जब ब्रिटेन के कारोबारियों से हम देश में निवेश करने के लिए मिन्नत करते थे। अब ब्रिटिश सरकार भारतीय बिजनेसमैन की मिन्नतें कर रहे हैं। उन्होंने अडानी पर रिसर्च प्रकाशित करने वाले हिंडनबर्ग पर भी सवाल उठाए हैं।

भारत के कारोबारियों के रसूख से दुनिया को इर्ष्या

भारत के नंबर वन वकीलों में शुमार और देश के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि दुनिया में भारतीय उद्योगपतियों के बढ़ते रसूख से कोई भी खुश नहीं है। दुनिया में भारतीय कारोबारियों के बढ़ते रुतबे का एक नतीजा ये भी है। उन्होंने कहा कि गौतम अडानी के खिलाफ लगे आरोप भारत और भारतीयों पर हमला है। उन्होंने कहा अडानी की ज्यादातर संपत्तिया नियम-कानून से बंधी हुई हैं।

अडानी के बचाव में दिया ये तर्क

साल्वे ने कहा कि आपके राजस्व का अनुमान लगाया जा सकता है क्योंकि आपके टैरिफ को फिक्स करने के लिए रेग्युलेटर है। आप बेशुमार दौलत नहीं बना सकते हैं लेकिन आपके पास एक गारंटी वाली कमाई तो जरूर होगी क्योंकि कुछ इंफ्रा तो ऐसे हैं जिसपर कंपनी का एकाधिकार है।

कंपनी के कुछ निवेश भारत की मजबूत ईकाई जैसे सीमेंट क्षेत्र में है। उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप की ज्यादातर कंपनियां लिस्टेड हैं। उनका सभी रेकॉर्ड लोगों के बीच है। अब इसमें ये कहना कि आपने कुछ छिपाया है, बकवास है।

बैंकों के लोन पर भी रखी दलील

पूर्व सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि भारतीय बैंक बिना पुख्ता जांच परख के कोई कर्ज किसी कंपनी को नहीं देते हैं। साल्वे ने दावा किया कि अभी ऐसी कोई कंपनी नहीं है जिसके पास बैलेंस शीट नहीं है।

उन्होंने कहा कि अगर कोई कंपनी लिस्टेड है और दूसरे देशों में भी शाखाएं हैं, वो सब दिख रहा है। अगर लिस्टेड कंपनी में अडानी सीधे या परोक्ष तौर पर शेयर के मालिक हैं तो उसे बताने की जरूरत है। यहां ऐसा कुछ भी नहीं जो छिपा हो।

हिंडनबर्ग रिसर्च पर साल्वे का हमला

अमेरिका स्थित फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च पर भी साल्वे ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग कहता है कि वो शॉर्टिंग फर्म हैं। यही वो रास्ता है जिसके जरिए लोग पैसे बनाने का काम करते हैं। यही फर्म अडानी पर आरोप लगा रही है।

साल्वे ने ये भी कहा कि भारत में हिंडनबर्ग जैसी कंपनियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के लिए कोई नियम नहीं है। अगर अडानी अपने नुकसान के लिए हिंडनबर्ग पर केस करेंगे तो उनके पोते-पोतियों को ये केस लड़ना होगा।

Continue Reading

नेशनल

महाराष्ट्र में बोले अमित शाह- शरद पवार की चार पुश्तें भी जम्मू-कश्मीर में धारा 370 वापस नहीं ला सकती

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी, कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी गठबंधन पर जमकर हमला बोला। अमित शाह ने कहा, “मैं एमवीए वालों से पूछने आया हूं कि औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर होना चाहिए या नहीं?

अमित शाह ने आगे कहा, ”अभी-अभी जम्मू कश्मीर के असेंबली में मीटिंग हुई, नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ कांग्रेस पार्टी ने भी एक संकल्प किया कि धारा 370 वापस लाइए, कश्मीर जो है भारत का अभिन्न यंग नहीं है। मैं आज संभाजी महाराज की भूमि पर कह कर जा रहा हूं- शरद पवार साहब, चाहे आपकी चार पुश्ते भी आ जाएं, हम धारा 370 को वापस नहीं आने देंगे।”

अमित शाह यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करके कांग्रेस पार्टी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 75 साल से राम मंदिर को लटका रही थी। राहुल गांधी अयोध्या नहीं गए, उन्हें वोट बैंक से डर लगता है। हम बीजेपी वाले उस वोट बैंक से नहीं डरते हैं. हमने काशी विश्वनाथ का कॉरिडोर भी बनाया, सोमनाथ का मंदिर भी सोने का बन रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यहां पर तुष्टिकरण की राजनीति चल रही है, इसे रोकने का एकमात्र रास्ता बीजेपी की सरकार है। महायुति की सरकार है।

 

Continue Reading

Trending