Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

माफिया अतीक अहमद के बेटे अली को HC ने दिया झटका, सुरक्षा की मांग वाली याचिका ठुकराई

Published

on

HC gives blow to mafia Atiq Ahmed son Ali

Loading

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को इलाहाबाद हाईकोर्ट से निराशा हाथ लगी है। अली अहमद ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर याचिका दाखिल की थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट ने आशंका के आधार पर की गई सुरक्षा की मांग को लेकर अली अहमद से हलफनामा मांगा था। 13 दिसंबर को हुई सुनवाई के दौरान अली अहमद के वकील कोर्ट में मौजूद नहीं हुए, इसलिए याचिका खारिज कर दी गई। अली अहमद इस समय नैनी के सेंट्रल जेल में बंद चल रहा है।

अपनी याचिका में अली अहमद ने आशंका जताई थी कि कोर्ट पेशी के समय पर उस पर हमला किया जा सकता है। अहमद ने पेशी पर ले जाते समय यूपी पुलिस की जगह केंद्रीय सुरक्षा बलों की मांग की थी। साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेशी पर हाजिर होने की मांग की थी। सुरक्षा कारणों से जेल बदलने की इच्‍छा भी जताई गई थी। कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका को खारिज कर दिया कि काल्‍पनिक आधार पर खतरा बताकर सुरक्षा के आदेश नहीं मिल सकते। पेशी के दौरान सुरक्षा खतरे को लेकर कुछ पुख्‍ता सुबूत होने चाहिए।

लखनऊ जेल में बंद है बड़ा भाई मोहम्‍मद उमर

गौरतलब है कि अली अहमद को उमेश पाल हत्‍याकांड में आरोपी बनाया गया है। अतीक के बड़ा बेटा मोहम्‍मद उमर लखनऊ जेल में बंद है। अली अहमद पर कुछ समय पहले पूर्व विधायक आसिफ जरदारी के भाई ने रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि अली अहमद ने असाद कालिया के साथ मिलकर इमरान के जरिये 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

उत्तर प्रदेश

कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम योगी ने सभी मंत्रियों के साथ संगम में लगाई डुबकी, कई प्रोजेक्ट्स को मिली मंजूरी

Published

on

Loading

प्रयागराज। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में यूपी कैबिनेट की बैठक बुधवार को प्रयागराज के त्रिवेणी संकुल अरैल सभागार में हुई। बैतहक में यूपी से जुड़े कई अहम प्रस्तावों और योजनाओं को मंजूरी दी गई है। बैठक में यूपी सरकार के सभी 54 मंत्री मौजूद रहे। बैठक के बाद सीएम योगी के साथ सभी मंत्रियों ने संगम में स्नान किया। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित किया।

इन प्रस्तावों को दिखाई हरी झंडी

कैबिनेट बैठक में एक्सप्रेसवे, एयरोस्पेस प्रोजेक्ट समेत कई प्रस्तावों और परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा सभी 54 मंत्री शामिल हुए।

गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार किया जाएगा

सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक गंगा एक्सप्रेसवे का विस्तार किया जाएगा। इसे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा विंध्य एक्सप्रेसवे का भी ऐलान किया गया है। इसके अलावा एयरोस्पेस के कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है।

वाराणसी में भी विकास क्षेत्र बनाने की तैयारी

प्रयागराज-चित्रकूट की तरह वाराणसी में भी विकास क्षेत्र बनाने की तैयारी है। इससे पर्यटन और आर्थिक रोजगार को फायदा होगा। कैबिनेट ने प्रयागराज और वाराणसी समेत 7 जिलों को मिलाकर धार्मिक क्षेत्र के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसमें प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और भदोही जिले शामिल हैं। वाराणसी-विंध्य विकास क्षेत्र को लेकर चर्चा हुई है। प्रयागराज में यमुना नदी पर सिग्नेचर ब्रिज के समानांतर नया पुल बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है।

कैबिनेट बैठक में कई नए मेडिकलों को मंजूरी

तीन नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी दी गई है। योगी सरकार ने प्रदेश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए हाथरस, बागपत और कासगंज में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे। इन्हें कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है।

सात जिलों को मिलाकर बनेगा धार्मिक सर्किट

बैठक में प्रयागराज और वाराणसी समेत सात जिलों को मिलाकर एक धार्मिक सर्किट (Religious Circuit) बनाने की योजना को मंजूरी दी गई। इस सर्किट में चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और भदोही को शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सर्किट न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी योगदान देगा। इसके तहत प्रयागराज और विंध्याचल को काशी से जोड़ने वाले नए एक्सप्रेसवे की भी योजना है।

सीएम योगी ने कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि आज यहां कई मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रदेश के विकास से जुड़े नीतिगत फैसलों पर चर्चा हुई। 2018 में हमने नीति 2024 के लिए उत्तर प्रदेश की एयरोस्पेस और डिफेंस से जुड़ी नीति बनाई थी। इस नीति के 5 साल पूरे हो गए हैं, अब इसे नए सिरे से बनाने की व्यवस्था की गई है। यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक में संगम को कुंभ की तस्वीर के साथ इन सभी मंत्रियों को प्लेट और कलश दिया जाएगा।

 

Continue Reading

Trending