बिजनेस
HDFC BANK व 100एक्स. वीसी में MoU पर किए हस्ताक्षर, स्टार्ट-अप्स को मिलेगी सहायता
लखनऊ। एचडीएफसी बैंक ने आज 100एक्स.वीसी के साथ एक समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। वीसी- एक प्रमुख अग्रणी प्रारंभिक चरण वेंचर कैपिटल फर्म है जो कि स्टार्ट-अप कम्युनिटी के साथ अधिक निकटता से जुड़ने के लिए कार्यरत है।
बैंक स्टार्ट-अप्स के लिए विशेष तौर पर तैयार की गई सभी विशेषीकृत सेवाओं और सुविधाओं को प्रदान करेगा और 100. वीसी से जुड़ी सभी फर्मों के लिए बैंक की ये सेवाएं उपलब्ध होंगी। यह एडीशनल ऋण सुविधाओं का भी विस्तार करेगा और इन स्टार्ट-अप में निवेश के अवसरों का मूल्यांकन करेगा।
इस एमओयू के साथ एचडीएफसी बैंक और 100एक्स. वीसी परस्पर लाभकारी क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे। वेंचर कैपिटल फर्म अपनी सभी निवेशित कंपनियों को प्राथमिक बैंक के रूप में एचडीएफसी बैंक की सेवाएं लेने के लिए प्रेरित करेगी। इस तरह के सहयोग के माध्यम से, बैंक इनोवेशन और उद्यमिता का समर्थन करके इकोसिस्टम को बढ़ाने की उम्मीद करता है।
एचडीएफसी बैंक और 100एक्स. वीसी मास्टर क्लास जैसे स्टार्ट-अप के लिए संयुक्त कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे। इसके अतिरिक्त, बैंक निवेश और ऋण देने के लिए 100एक्स. वीसी द्वारा रैफर्ड त स्टार्ट-अप का मूल्यांकन करेगा।
एमओयू पर अभिषेक देशमुख- ब्रांच बैंकिंग हेड- महाराष्ट्र, एचडीएफसी बैंक और यग्नेश संघराजका-संस्थापक और सीएफओ, 100एक्स. वीसी द्वारा संजय मेहता- संस्थापक और भागीदार, 100एक्स. वीसी और निनाद करपे- पार्टनर, 100एकस. वीसी और अन्य वरिष्ठ बैंक अधिकारी की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।
इस अवसर पर अभिषेक देशमुख ने कहा कि “भारत दुनिया में सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में से एक है। अकेले 2022 की पहली छमाही में, 15 स्टार्ट-अप यूनिकॉर्न के रूप में उभरे हैं।
पिछले एक दशक में, हमने वेंचर कैपिटल के रूप में एक अधिक टिकाऊ (सस्टेनेबल) बिजनेस मॉडल के साथ स्टार्ट-अप इकोसिस्टम की वापसी को देखा है।
100एक्स. वीसी ने 3 साल पहले अपने लॉन्च के बाद से प्रारंभिक चरण के इकोसिस्टम में उल्लेखनीय और परिवर्तनकारी कार्य किया है और हम एचडीएफसी बैंक द्वारा पहचाने गए स्टार्ट-अप्स को उनका बिजनेस बढ़ाने संबंधित सलाह देने में अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाने का मौका प्रदान कर रहे हैं।
हमें उम्मीद है कि वे इसका अत्याधिक लाभ उठाएंगे। साथ में, हम भारतीय स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में योगदान करने के अपने उद्देश्यों को आगे बढ़ाना जारी रखने की उम्मीद करते हैं।”
एचडीएफसी बैंक के साथ इस नई सहभागिता पर प्रतिक्रिया देते हुए यग्नेश संघराजका ने कहा कि “हम बैंक की “स्मार्टअप“ पहल के अनुरूप एचडीएफसी बैंक के साथ नई सहभागिता करने को लेकर अत्याधिक उत्साहित हैं।
इस कार्यक्रम के तहत, हम संयुक्त रूप से उभरते स्टार्ट-अप आइडियाज को प्रोत्साहित करेंगे। इसके साथ ही उन्हें 100एक्स. वीसी फर्स्ट चेक सीड कैपिटल और एचडीएफसी बैंक की बैंकिंग सेवाओं और क्रेडिट तक पहुंच के साथ विकसित करेंगे।
100एक्स. वीसी और एचडीएफसी बैंक ग्रेट आइडियाज के विकास में पूरी तरह से निवेशित हैं। इस कार्यक्रम के तहत प्रदान किए गए परामर्श और संसाधन (मेंटरिंग और रिसोर्सेज) यह सुनिश्चित करेंगे कि आने वाले कल के उद्यमियों को कुछ नया करने और समृद्ध होने की स्वतंत्रता दी जाए।“
उत्तर प्रदेश
प्रयागराज पहुंचे गौतम अडानी, इस्कॉन मंदिर में की प्रार्थना, तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा
महाकुंभ नगर। देश के जाने-माने बिजनेसमैन गौतम अडाणी भी महाकुंभ में हिस्सा लेने लिए प्रयागराज पहुंच चुके हैं। वह महाकुंभ में पुण्य के भागी बनेंगे। कुछ ही देर में वह बंधवा स्थित बड़े हनुमानजी का दर्शन करेंगे।
गौतम अडानी सुबह 8 बजे अहमदबाद से चार्टर प्लेन से निकले थे और 9:45 बजे प्रयागराज पहुंच गए। वह रोड के जरिए महाकुंभ नगर के सेक्टर 18 स्थित इस्कॉन वीआईपी टेंट पहुंचे। यहां से सेक्टर 19 स्थित इस्कॉन की महाप्रसाद सेवा किचन गए और यहां इस्कॉन मंदिर में प्रार्थना करने के बाद तीर्थयात्रियों को भोजन परोसा। इसके बाद गौतम अडानी सेक्टर 3 स्थित वीआईपी घाट जाएंगे। वहां पुजारियों के साथ नाव में सवार होकर पूजा-पाठ करेंगे। यहां से लेटे हनुमान जी की के दर्शन करने जाएंगे। वह दोपहर 1.30 बजे वापस अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।
अडानी समूह की तरफ से मेला क्षेत्र में पैदल चलने में असमर्थ तीर्थ यात्रियों के लिए बैटरी चालित वाहन की सुविधा पहले से दी गई है। समूह की ओर से इस्कान द्वारा प्रतिदिन एक लाख श्रद्धालुओं को महाप्रसाद का वितरण किया जा रहा है।
-
लाइफ स्टाइल23 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
नेशनल1 day ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल24 hours ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल