बिजनेस
HDFC BANK व 100एक्स. वीसी में MoU पर किए हस्ताक्षर, स्टार्ट-अप्स को मिलेगी सहायता
लखनऊ। एचडीएफसी बैंक ने आज 100एक्स.वीसी के साथ एक समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की। वीसी- एक प्रमुख अग्रणी प्रारंभिक चरण वेंचर कैपिटल फर्म है जो कि स्टार्ट-अप कम्युनिटी के साथ अधिक निकटता से जुड़ने के लिए कार्यरत है।
बैंक स्टार्ट-अप्स के लिए विशेष तौर पर तैयार की गई सभी विशेषीकृत सेवाओं और सुविधाओं को प्रदान करेगा और 100. वीसी से जुड़ी सभी फर्मों के लिए बैंक की ये सेवाएं उपलब्ध होंगी। यह एडीशनल ऋण सुविधाओं का भी विस्तार करेगा और इन स्टार्ट-अप में निवेश के अवसरों का मूल्यांकन करेगा।
इस एमओयू के साथ एचडीएफसी बैंक और 100एक्स. वीसी परस्पर लाभकारी क्षेत्रों में मिलकर काम करेंगे। वेंचर कैपिटल फर्म अपनी सभी निवेशित कंपनियों को प्राथमिक बैंक के रूप में एचडीएफसी बैंक की सेवाएं लेने के लिए प्रेरित करेगी। इस तरह के सहयोग के माध्यम से, बैंक इनोवेशन और उद्यमिता का समर्थन करके इकोसिस्टम को बढ़ाने की उम्मीद करता है।
एचडीएफसी बैंक और 100एक्स. वीसी मास्टर क्लास जैसे स्टार्ट-अप के लिए संयुक्त कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे। इसके अतिरिक्त, बैंक निवेश और ऋण देने के लिए 100एक्स. वीसी द्वारा रैफर्ड त स्टार्ट-अप का मूल्यांकन करेगा।
एमओयू पर अभिषेक देशमुख- ब्रांच बैंकिंग हेड- महाराष्ट्र, एचडीएफसी बैंक और यग्नेश संघराजका-संस्थापक और सीएफओ, 100एक्स. वीसी द्वारा संजय मेहता- संस्थापक और भागीदार, 100एक्स. वीसी और निनाद करपे- पार्टनर, 100एकस. वीसी और अन्य वरिष्ठ बैंक अधिकारी की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।
इस अवसर पर अभिषेक देशमुख ने कहा कि “भारत दुनिया में सबसे बड़े और सबसे तेजी से बढ़ते स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में से एक है। अकेले 2022 की पहली छमाही में, 15 स्टार्ट-अप यूनिकॉर्न के रूप में उभरे हैं।
पिछले एक दशक में, हमने वेंचर कैपिटल के रूप में एक अधिक टिकाऊ (सस्टेनेबल) बिजनेस मॉडल के साथ स्टार्ट-अप इकोसिस्टम की वापसी को देखा है।
100एक्स. वीसी ने 3 साल पहले अपने लॉन्च के बाद से प्रारंभिक चरण के इकोसिस्टम में उल्लेखनीय और परिवर्तनकारी कार्य किया है और हम एचडीएफसी बैंक द्वारा पहचाने गए स्टार्ट-अप्स को उनका बिजनेस बढ़ाने संबंधित सलाह देने में अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाने का मौका प्रदान कर रहे हैं।
हमें उम्मीद है कि वे इसका अत्याधिक लाभ उठाएंगे। साथ में, हम भारतीय स्टार्ट-अप इकोसिस्टम में योगदान करने के अपने उद्देश्यों को आगे बढ़ाना जारी रखने की उम्मीद करते हैं।”
एचडीएफसी बैंक के साथ इस नई सहभागिता पर प्रतिक्रिया देते हुए यग्नेश संघराजका ने कहा कि “हम बैंक की “स्मार्टअप“ पहल के अनुरूप एचडीएफसी बैंक के साथ नई सहभागिता करने को लेकर अत्याधिक उत्साहित हैं।
इस कार्यक्रम के तहत, हम संयुक्त रूप से उभरते स्टार्ट-अप आइडियाज को प्रोत्साहित करेंगे। इसके साथ ही उन्हें 100एक्स. वीसी फर्स्ट चेक सीड कैपिटल और एचडीएफसी बैंक की बैंकिंग सेवाओं और क्रेडिट तक पहुंच के साथ विकसित करेंगे।
100एक्स. वीसी और एचडीएफसी बैंक ग्रेट आइडियाज के विकास में पूरी तरह से निवेशित हैं। इस कार्यक्रम के तहत प्रदान किए गए परामर्श और संसाधन (मेंटरिंग और रिसोर्सेज) यह सुनिश्चित करेंगे कि आने वाले कल के उद्यमियों को कुछ नया करने और समृद्ध होने की स्वतंत्रता दी जाए।“
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख