बिजनेस
एचडीएफसी बैंक की पहली तिमाही के शुद्ध लाभ में 9,196 करोड़ की वृद्धि
बैंक के लिए बेहतर रही जून तिमाही, मुनाफे में उछाल और एनपीए में गिरावट
नई दिल्ली। निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक एचडीएफसी बैंक के लिए चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही बेहतर रही। बैंक का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट 19 फीसदी बढ़ गया।
एचडीएफसी बैंक ने कराधान के लिए 2,984 करोड़ रुपये प्रदान करने के बाद जून (Q1) को समाप्त पहली तिमाही में अपने स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में 19 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 9,196 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की।
शेयर बाजारों को बैंक ने आज जून 2022 तिमाही के अनऑडिटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स को दाखिल किया है। नतीजे के मुताबिक जून 2022 तिमाही में बैंक को ब्याज से नेट इनकम समेत कुल 25869।6 करोड़ रुपये का टोटल रेवेन्यू हासिल हुआ।
एचडीएफसी बैंक के स्टैंडएलोन रिजल्ट्स की खास बातें
बैंक का कोर नेट रेवेन्यू जून तिमाही में सालाना आधार पर 19।8 फीसदी बढ़कर 27181.4 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि ब्याज आय समेत अन्य आय को मिलकर कुल रेवेन्यू 25869.6 करोड़ रुपये रहा।
ब्याज से होने वाली आय में 14।5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। एडवांसेज में 22.50 फीसदी, डिपॉजिट्स में 19.2 फीसदी और टोटल बैलेंस शीट में 20.3 फीसदी की ग्रोथ के दम पर बैंक को ब्याज से जून 2022 तिमाही में 19481.4 करोड़ रुपये की नेट इनकम हुई।
बैंक ने एक साल में 725 नए ब्रांच खोले और 29038 नए कर्मियों को काम पर रखा। इनमें 36 ब्रांच जून तिमाही में खुले और 10932 कर्मियों को बैंक ने अप्रैल-जून 2022 तिमाही में काम पर रखा।
जून तिमाही में प्रोविजंस एंड कांटिजेंसीज 3187.7 करोड़ रुपये था जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 4830.8 करोड़ रुपये पर था। एसेट क्वालिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए जून 2022 तिमाही में ग्रॉस एडवांसेज का 1.28 फीसदी रहा। पिछले साल की जून 2021 तिमाही में यह आंकड़ा 1.28 फीसदी था। इस एनपीए में मौसमी कृषि क्षेत्र का एनपीए शामिल नहीं है।
कंसालिडेटेड रिजल्ट की खास बातें
बैंक की सब्सिडियरीज एचडीएफसी सिक्योरिटीज और एचडीएफसी फाइनेंशियल सर्विसेज को भी मिला दिया जाए तो बैंक का कंसालिडेटेड रेवेन्यू जून 2022 तिमाही में सालाना आधार पर 64733 करोड़ रुपये से बढ़कर 66,342 करोड़ रुपये हो गया। कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 20.9 फीसदी बढ़कर 9579 करोड़ रुपये हो गया।
नतीजे से पहले बैंक के शेयरों में उछाल: आज शनिवार एचडीएफसी बैंक के वित्तीय नतीजे आने से एक कारोबारी दिन पहले इसके शेयरों में खरीदारी का रुझान दिय़ा। इसके शेयर करीब एक फीसदी की तेजी के साथ बीएसई पर शुक्रवार को 1363.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ था। हालांकि अभी भी यह 18 अक्टूबर 2021 को 52 हफ्ते के रिकॉर्ड लेवल 1724.30 रुपये से करीब 21 फीसदी डिस्काउंट पर है।
प्रादेशिक
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
नई दिल्ली। घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 214.08 अंक फिसलकर 79,003.97 अंक पर और एनएसई निफ्टी 63.8 अंक की गिरावट के साथ 23,887.90 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। टाइटन, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयरों में तेजी आई।
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार बृहस्पतिवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.38 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,224.92 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
नेशनल2 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता