झारखण्ड
पुराने कारोबारी हैं, शराब-बालू के धंधे में बहुत पैसा है: धीरज साहू को लेकर आया RJD का बयान
पटना। कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी के बाद देश भर में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इस मामले को लेकर भाजपा विपक्षी दल कांग्रेस पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बताया जा रहा है कि अब तक साहू के ठिकानों पर से 300 करोड़ से अधिक कैश की बरामदगी हुई है।
वहीं, कांग्रेस ने इस मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया है। अब इस मामले में लालू यादव की पार्टी राजद का भी बयान सामने आया है। राजद नेता शिवानंद तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि साहू ने कांग्रेस पार्टी के खजाने में तो पैसा नहीं रखा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट दिया और राज्यसभा में भेजा। पहले से सभी लोग जानते हैं कि वह पुराने कारोबारी हैं शराब के और शराब-बालू के कारोबार में बहुत पैसा है। ऐसे में पैसा होता है तो लोग टैक्स बचाते हैं और धीरे-धीरे पैसा जमा हो जाता है। इसलिये, यह कांग्रेस पार्टी का नहीं बल्कि धीरज साहू का पैसा है।
भाजपा सांसद ने कांग्रेस पर साधा था निशाना
गौरतलब है कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने शनिवार को झारखंड, बंगाल और ओडिशा में साहू के परिसरों पर आयकर छापे को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस देश की पूरी अर्थव्यवस्था को “खोखला” कर दिया।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से छापेमारी चल रही है, साहू कांग्रेस के ही वरिष्ठ सांसद हैं। सुबह तक 290 करोड़ रुपये नकद गिने जाने की जानकारी मिली थी। 8 लॉकर और 10 कमरे अभी खुलने बाकी हैं। कहा कि अगर यह संख्या 500 करोड़ रुपये तक जाती है, तो उन्हें आश्चर्य नहीं होगा। 500 करोड़ रुपये केवल नकद में, तो संपत्ति 1000 करोड़ रुपये की हो सकती है।
झारखण्ड
खुशखबरी, क्रिसमस से पहले मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजेगी झारखंड सरकार
रांची। झारखंड सरकार क्रिसमस के पहले मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेजेगी। राज्य सरकार इसके लिए तैयारी कर रही है।
समाज कल्याण विभाग की मानें तो 22 या 23 दिसंबर को मंईयां सम्मान योजना की बढ़ी हुई राशि महिलाओं के खाते में आएगी। सीएम हेमंत सोरेन ने इसकी अनुमति दे दी है। बता दें चुनाव से पहले हेमंत सरकार ने आखिरी कैबिनेट की बैठक में योजना की राशि को 1000 से बढ़ा कर 2500 रुपये कर दी थी और यह पहली बार होगा जब महिलाओं के खाते में 2500 रुपये आएंगे। विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब हेमंत सरकार इस पर अमल कर रही है।
झारखंड सरकार न सिर्फ पैसे देगी बल्कि उनके खाते में पैसे चले गए हैं इसकी जानकारी भी उनतक पहुंचाएगी। सरकार ने इसके लिए 1.5 करोड़ एसएसएस की खरीद एजेंसी से की है.। महिलाओं के खाते में पैसे भेजने के बाद उन्हें फोन में मैसेज कर इसकी जानकारी दी जाएगी।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम में योगदान देने वाली चार संस्थाओं पर लगाया बैन
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं
-
नेशनल2 days ago
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, सीएनजी से भरा ट्रक फटा, 20 से अधिक गाड़ियां आग की चपेट में
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली के डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, केजरीवाल ने भी जताई चिंता