Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

औरैया में तेज रफ्तार का कहर, भीषण एक्सीडेंट में तीन की मौत

Published

on

Loading

औरैया। उप्र के औरैया जनपद में तेज रफ्तार ने तीन जिंदगियां लील लीं। इटावा से कानपुर की ओर जा रही डाक पार्सल की गाड़ी में वैगनआर कार पीछे से घुस गई, जिससे कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायल हैं। जिनकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

ओडिशा में जेल वार्डर के 403 पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें आवेदन

सीएम योगी ने एटा को दी 419 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

सूचना पर पहुँची जिले की एसपी चारू निगम व DM कार में फंसे लोगों का रेस्क्यू करने में जुट गए। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसबल मौजूद है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली का है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया व मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने निर्देश दिया है कि दुर्घटना में घायल लोगों का समुचित उपचार कराया जाए। DM एवं पुलिस के उच्चाधिकारियों को शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचे के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Auraiya, accident in auraiya, auraiya news, auraiya latest news, accident news,

उत्तर प्रदेश

शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज

Published

on

Loading

गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।

शुरू में उन्‍हें करनाल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।

बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्‍पेक्‍टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्‍गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।

Continue Reading

Trending