Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

एशिया कप 2022 की छठी टीम बनी हांगकांग, क्वालीफायर में नहीं हारी कोई मैच

Published

on

Loading

दुबई। 27 अगस्त से यूएई में शुरू हो रहे एशिया कप 2022 की आखिरी टीम तय हो गई है। बुधवार को क्वालीफायर के आखिरी मैच में हांगकांग ने यूएई को 8 विकेट से हराकर एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर लिया।

क्वालीफायर मुकाबले में खेले गए 3 मैचों में हांगकांग एक भी मैच नहीं हारी। आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम 19.3 ओवर में केवल 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। हांगकांग ने 19 ओवर में 2 विकेट खोकर 148 रनों का लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया और 8 विकेट से मुकाबला जीतकर एशिया कप की छठी टीम बनी।

किन टीमों के बीच हुए क्वालीफायर मुकाबले

यूएई, कुवैत, सिंगापुर और हांगकांग के बीच 20 अगस्त से क्वालीफायर मुकाबले की शुरुआत हुई थी। सभी टीमों ने तीन-तीन मैच खेले। हांगकांग बिना एक भी मैच गंवाए क्वालीफाई करने में सफल रही। सिंगापुर की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई। कुवैत 3 मैचों में से 2 जीतकर दूसरे नंबर पर रही जबकि यूएई की टीम 3 में से एक मैच जीतने में कामयाब रही।

इस बार एशिया कप 6 टीमों के बीच खेला जाना है। 6 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान के अलावा हांगकांग है जबकि ग्रुप बी में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका है।

एशिया कप 2022 का फॉर्मेट

इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। सभी टीमें अपने ग्रुप में बाकी टीमों से एक-एक बार भिड़ेगी और ग्रुप की दो बेस्ट टीमें सुपर-4 के लिए क्वालीफाई करेंगी। सुपर 4 की टाप दो टीमें फाइनल में जाएगी और फिर एशिया कप 2022 को अपना चैंपियन मिल जाएगा। एशिया कप की सबसे सफल टीम इंडिया रही है जिसने 7 बार इस खिताब पर कब्जा किया है। भारत डिफेंडिंग चैंपियन भी है।

खेल-कूद

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीटा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। जिसकी उम्मीद थी ठीक वैसा ही हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टी20 मुकाबले में भी पाकिस्तान को पीट दिया और पाकिस्तान का सीरीज में सूपड़ा साफ किया। हालांकि इससे पहले जब वनडे सीरीज खेली गई थी, तब पाकिस्तान ने सीरीज पर कब्जा किया था। लेकिन टी20 इंटरनेशनल सीरीज में उसकी एक नहीं चली। तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का एक बड़ा कीर्तिमान ध्वस्त कर दिया है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार हराती चली जा रही है।

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया

तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। ये ऑस्ट्रेलिया की पाकिस्तान पर इस फॉर्मेट में लगातार सातवीं जीत है। इससे पहले कोई भी टीम पाकिस्तान को लगातार इतने मैचों में नहीं हरा पाई थी। साल 2023 से लेकर 2024 तक न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को छह लगातार मैचों में मात दी थी। जहां तक बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो उसने पाकिस्तान से साल 2019 से अब तक एक भी मैच नहीं हारा है और इस सीरीज में भी विरोधी टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है।

Continue Reading

Trending