Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

उप्र: नाती की हैवानियत भरी करतूत, दादा की हत्या कर लाश के साथ ली सेल्फी

Published

on

Horrific act of grandson in hamirpur up

Loading

मुस्करा (हमीरपुर)। यूपी के हमीरपुर से नाती की हैवानियत भरी करतूत सामने आई है। शराब के नशे में धुत नाती ने किसी बात को लेकर अपने बाबा की डंडों पीट पीटकर हत्या कर दी। इसके बाद नाती अपने बाबा के शव के साथ करीब चार घंटे तक लेटा रहा और सेल्फी लेकर इंटरनेट मीडिया में फोटो को प्रचलित किया।

मोहल्ले वालों से घटना की जानकारी होने पर गांव के प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित नाती को गिरफ्तार कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हमीरपुर के थाना मुस्करा के अलरा गौरा निवासी दुर्जन अहिरवार पुत्र बित्ता ने बताया कि वह अपनी पत्नी को लेकर इलाज कराने के लिए कहीं गया था। घर में केवल उसका पुत्र रंजीत और पिता बित्ता (80) था। लौटकर जह वह घर वापस आया तो पता चला कि उसके पुत्र रंजीत जो कि शराब का आदी है, उसने वृद्ध पिता के साथ शराब के नशे में मारपीट की जिससे उनकी मौत हो गई।

वृद्ध मृतक के भतीजे महेंद्र ने बताया कि उसका रंजीत शराब पीने का आदी है। घर की वस्तुओं को बेचकर शराब पीता है। अभी कुछ दिन पहले अपनी पत्नी के साथ भी उसने मारपीट की थी। जिसके डर से पत्नी अपने बच्चों को लेकर मायके चली गई और इसके पास आने से इंकार कर रही है। इसकी शराब पीने के बाद की हरकतों से मां-बाप के साथ-साथ पूरा मोहल्ला पीड़ित हैं।

गुरूवार की दोपहर लगभग 11 बजे रंजीत ने अपने बाबा को घर के बाहर सड़क के किनारे बैठा देखा तो शराब के नशे में आकर उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी और मारपीट करने लगा। इसके बाद वृद्ध बाबा को घसीटकर घर के अंदर ले गया और दरवाजे बंद कर लिए।

काफी देर बाद जब यह बाहर नहीं निकला और कुछ शोर सुनाई नहीं दिया, तो मोहल्ले वालों ने अंदर जाकर देखा कि कमरे में वृद्ध बेड पर मृत पड़ा है। सर पर चोटों के कई निशान हैं और नाती रंजीत भी उसी के साथ शराब के नशे में लेटा है। इतना देखकर मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी।

ग्राम प्रधान बाबूराम ने तुरंत इसकी सूचना फोन द्वारा थाना मुस्करा में दी। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और अभियुक्त रंजीत को मौके से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही साथ शव को कब्जे में लेते हुए घटनास्थल की वैरीकेटिंग करा दी और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं इस मामले में एसपी डा.दीक्षा का कहना है कि आरोपित को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के अन्य विंदुओं पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

वृद्ध मृतक के भतीजे महेंद्र ने बताया कि पारिवारिक भतीजा रंजीत शराब का लती है। बताया कि जब आरोपित ने इंटरनेट मीडिया में वीडियो और फोटो प्रचलित की तो इसके बाद गांव में सभी को धीरे-धीरे खबर लग गई। आस-पड़ोस के लोग जब दरवाजा खोलकर अंदर पहुंचे तो देखा कि रंजीत अपने बाबा के शव के साथ लेटा हुआ। बताया कि वीडियो प्रचलित होने और सभी को जानकारी होने के बीच करीब चार घंटे का समय रहा। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह शव के साथ चार घंटे तक चुपचाप लेटा रहा।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

शामली मुठभेड़ में घायल हुए STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार शहीद, गुरुग्राम के मेदांता में चल रहा था इलाज

Published

on

Loading

गुरुग्राम। उत्तर प्रदेश के शामली में हुई एक मुठभेड़ के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स ने चार कुख्यात अपराधियों को ढेर कर दिया। इस अभियान में एसटीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना में मारा गया मुख्य अपराधी अरशद जिसके सिर पर 1 लाख रुपए का इनाम था। अपने तीन साथियों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुई। लेकिन एसटीएफ ने इस दौरान एक वीर अधिकारी को खो दिया।

शुरू में उन्‍हें करनाल के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में हालत खराब होने पर गुरुग्राम के मेदांता में रेफर किया गया। बीते 24 घंटे खतरे से बाहर नहीं हुए थे इंस्पेक्टर सुनील कुमार। वह वहां आईसीसीयू में भर्ती थे।

बताया जा रहा है कि एक गोली इंस्‍पेक्‍टर के लिवर को पार करके पीठ में अटक गई थी। इसे निकाला संभव नहीं था, इसलिए इसे छोड़ दिया गया।इंस्‍पेक्‍टर सुनील कुमार ठोकिया एनकाउंटर में आउट ऑफ टर्न प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल से सब इंस्पेक्टर बने थे। शामली में सोमवार देर रात कग्‍गा गैंग के चार बदमाशों के एनकाउंटर में इंस्पेक्टर सुनील कुमार भी शामिल थे। बदमाश एक कार में सवार थे। घेरे जाने पर उन्‍होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसी में सुनील कुमार घायल हुए थे। जवाबी कार्रवाई में STF ने चार बदमाशों को मार गिराया था।

Continue Reading

Trending