अन्य राज्य
हिप्र: प्रतिभा सिंह का बड़ा बयान, समर्थकों का सीएम बनाने को लेकर बवाल
शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए हुए चुनाव का परिणाम कांग्रेस पार्टी के पक्ष में आने के बाद अब मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। इसी बीच, कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक भी बुलाई है लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बवाल करना शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें
कौन होगा हिमाचल का CM, प्रतिभा सिंह सहित रेस में हैं ये नाम
नाइजीरिया: बंदूकधारियों ने मस्जिद में की अंधाधुंध फायरिंग, 12 नमाजियों की मौत
ओबराय सीसल होटल के बाहर, जहां सभी विधायक ठहरे हुए हैं, राज्य कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने पार्टी पर्यवेक्षक बनाए गए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की कार को घेर लिया। प्रतिभा सिंह के समर्थकों ने भूपेश बघेल की कार को घेरकर राज्य कांग्रेस प्रमुख के समर्थन में नारे लगाए और उन्हें मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग की।
बैठक में तय होंगे नाम
वहीं, प्रतिभा सिंह ने कहा कि हम बैठक में मुख्यमंत्री का नाम तय करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर कोई गुटबाजी नहीं है और सभी विधायक हमारे साथ हैं। बता दें कि विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों से मुख्यमंत्री को लेकर राय जानी जाएगी। सभी की राय जानने के बाद पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट हाई कमान को सौंपेंगे।
प्रतिभा सिंह का बड़ा बयान
हिमाचल प्रदेश चुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत के बाद अब प्रदेश में सीएम पद को लेकर राजनीति गरम है। हिमाचल में कांग्रेस ने 68 में से 40 सीटों पर जीत हासिल की है। भाजपा को 25 सीटों पर समेटने वाली कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह का सीएम पद को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश में जीत दिलाना मेरा काम था और मैंने इसे ईमानदारी से निभाया, अब यह हाईकमान का काम है कि कौन सीएम बने इसका फैसला करे। विधायक दल की बैठक से पहले प्रतिभा सिंह ने कहा कि हिमाचल में हुए चुनाव में कांग्रेस ने वीरभद्र सिंह के नाम और उनके काम पर लड़ाई लड़ी। अब उनकी उपेक्षा नहीं की जा सकती।
प्रतिभा ने कहा कि हम उनके नाम, चेहरे और काम पर जीते थे। ऐसा नहीं हो सकता कि परिवार का उपयोग किया जाए और किसी और को श्रेय दे दिया जाए। प्रतिभा सिंह ने आगे कहा कि हाईकमान ऐसा नहीं करेगा।
सोनिया गांधी द्वारा दी गई जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाई
प्रतिभा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी सोनिया गांधी ने मुझे दी थी और उन्होंने मुझसे कहा था कि वह मुझे राज्य प्रमुख के रूप में चुन रही हैं और अब मुझे सभी 68 निर्वाचन क्षेत्रों में जाना होगा और राज्य जीतना होगा। प्रतिभा ने कहा कि सोनिया गांधी द्वारा दी गई जिम्मेदारी मैंने अच्छे से पूरी की है, अब उनकी बारी है।
Pratibha Singh big statement, Pratibha Singh as HP CM, Pratibha Singh, Pratibha Singh latest news, Pratibha Singh news,
अन्य राज्य
मॉर्निंग वॉक कर घर लौट रहे व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 7 राउंड चली गोलियां
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं। शनिवार (7 दिसंबर) सुबह बदमाशों ने गोली मारकर एक व्यक्ति (सुनील जैन) की हत्या कर दी। जिस व्यक्ति की हत्या की गई है, वह बर्तन व्यापारी था।बदमाशों ने 6-7 राउंड फायर कर बर्तन व्यापारी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या किस वजह से की गई है, इसे लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि, यह साफ है कि बदमाश हत्या के इरादे से ही आए थे। उन्हें सुपारी दी गई थी या किसी विवाद के चलते हत्या की गई है। इस बारे में जानकारी नहीं मिली है।
शाहदरा के डीसीपी ने बताया कि फर्श बाजार थाना गोली चलने की घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और पाया कि सुनील जैन पुत्र सुखपाल चंद जैन कृष्णा नगर, दिल्ली उम्र 52 वर्ष गोली लगने से घायल हो गए हैं। वह यमुना स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स में सुबह की सैर के बाद अपने घर लौट रहे थे। बताया गया कि उन्हें एक मोटरसाइकिल में सवार दो लोगों ने गोली मार दी। क्राइम टीम को मौके पर बुलाया गया है। आगे की जांच जारी है।
अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर साधा निशाना
हत्या की वारदात के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना स्थल की फोटो शेयर करते हुए लिखा “अमित शाह जी ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया। दिल्ली को जंगल राज बना दिया। चारों तरफ लोग दहशत की जिंददगी जी रहे हैं। बीजेपी से अब दिल्ली की कानून व्यवस्था नहीं संभल रही। दिल्ली वालों को एकजुट होकर आवाज उठानी होगी।”
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
यह डिटॉक्स ड्रिंक्स सर्दियों में रोकेगा वजन का बढ़ना, फैट को करेगा बर्न
-
राजनीति3 days ago
विपक्षी सांसदों के साथ धक्का – मुक्की, प्रताप सारंगी के सिर में लगी चोट
-
नेशनल3 days ago
संसद में आज हुई धक्का – मुक्की की घटना पर आया, बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान
-
प्रादेशिक2 days ago
भोपाल के जंगल में लावारिस कार से मिला 10 करोड़ कैश और 42 करोड़ का सोना
-
खेल-कूद3 days ago
संन्यास लेने के बाद भारत पहुंचे रविचंद्रन अश्विन, चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस ने किया जोरदार स्वागत
-
नेशनल2 days ago
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला का निधन, गुरुग्राम मेदांता में ली अंतिम सांस
-
प्रादेशिक2 days ago
सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट दर्ज
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
अयोध्या में बोले सीएम योगी- जिस औरंगजेब ने मंदिरों को तोड़ा, उनके वंशज आज रिक्शा चला रहे हैं